Posts

Showing posts from April, 2019

सात किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगभग 7 कि.मी लम्बी मानव श्रृखला बनाकर लोगो को 12 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । लगभग 15 हजार 2 सौ 50 लागो ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रंृखला बनायी। मानव श्रृखला कुत्तुपुर तिराहे से शकरमंडी, कोतवाली चैराहा, चहारसू, शाहीपुल, ओलन्दगंज, जेसीज चैराहा, रोडवेज तिराहा, टीडी कालेज, लाइन बाजार होते हुए रेलवे क्रासिंग जगदीशपुर तक बनायी गयी । इस मानव श्रृखंला में माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 6 हजार 2 सौ पचास  छात्र-छात्रा एवं  बेसिक शिक्षा के शाहगंज, करंजाकला, सिकरारा ,मुफतीगंज, धर्मापुर, सिरकोनि व बक्शा के लगभग 3 हजार 3 सौ शिक्षक- शिक्षिकाओं, आंगनबाडी़ सहायिका लगभग 2 हजार 5 सौ, आशा लगभग 12 सौ एवं अन्य 2 हजार लोगो ने मिलकर मानव श्रृखला बनायी।       जिला निर्वाचन अधिकारी पैदल चलते हुए बीच-बीच में मानव श्रृखला का हिस्सा बनते रहे तथा लोगों से 12 मई को मतदान अवश्य करने का अपील भी की।             उन्हाने मानव श्रृखला में सहभागिता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के

आसमान से बरसती आग झुलसने को मजबूर है बच्चे प्रशासन है बेखबर

जौनपुर। इस समय जहां चिलचिलाती धूप से भीषण तपिश है, वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरा जौनपुर शहर  सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की चपेट में घिसट रहा  हैं। ऐसे में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे जाम के बीच गर्मी विकास तपिश के चलते झुलसने को मजबूर हैं हालांकि जिला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है। बता दें कि इस समय भीषण गर्मी का पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इसके बावजूद नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी सहित अन्य छोटे एवं बड़े छात्र-छात्राओं का स्कूल भी खुला है। मजबूरी में पढ़ाई के लिये अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। इस भीषण धूप में चुनाव दाद में खाज काम कर रही है। चुनाव के चलते लगने वाले जाम से बच्चों की तबियत खराब हो रही है। बता दें कि बीते सोमवार से लगातार भीषण गर्मी आग वर्षा रही है।  चुनावी माहौल में जिला मुख्यालय से सटे दो-तीन जगहों पर पार्टी के हाई प्रोफाइल नेताओं के आने से भयानक जाम लग जा रहा है । इतना ही नहीं, प्रत्याशीयो द्वारा किया जाने वाला रोड शो गंभीर समस्या बना हुआ है। इससे छोटे बच्चे जाम के बीच गर्मी से झुलस रहे है, यही नहीं अधिकांश बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, नाक से

बिषाक्त चावल खाने से आठ मजदूर हुए बीमार

जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कामगार विषाक्त चावल खाने से बीमार हो गए। डायरिया से पीड़ित आठ मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरिया में भर्ती कराया गया है।सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले जनपद पाकुर [झारखंड] निवासी आठ कामगार सुबह का बना हुआ चावल शाम को खाने के कारण डायरिया से पीड़ित हो गए। कामगार अभिजुल, इंसुल, मुबारक, इसराइल, असलम, हुसैन, अयूब, सफीदुल को उल्टी व दस्त होने पर सामुदायिक अस्पताल सतहरिया पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। उक्त लोगों ने सुबह का बना हुआ चावल शाम को खा लिया था जिसके कारण डायरिया से पीड़ित हो गए। उन्होंने कहा कि अधिक तापमान होने के कारण कुछ घंटो में ही बना हुआ भोजन विषाक्त हो जाता है। इसलिए बासी भोजन नहीं करना चाहिए।

आचार संहिता का हो रहा है उलंघन जिम्मेदार है बेखबर

जौनपुर। सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे इस चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जनपद में आदर्श आचार संहिता का उलंघन बड़े ही बारीकी के साथ किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर आयोग द्वारा जिले में तैनात पर्यवेक्षक बेखबर पड़े हुए है। खबर मिली है है कि इस खेल में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे एक कथित समाज सेवी (उद्यमी) एवं मछली शहर सु. से चुनाव लड़ रहे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने की खबर मिली है। सूत्र की मानें तो लोकसभा का चुनाव लड़ रहे दोनों उपरोक्त प्रत्याशियो द्वारा वोटरों की खरीद फरोख्त का खेल किया जा रहा है। एक खबर के मुताबिक जौनपुर संसदीय क्षेत्र चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी द्वारा बीते दिवस प्रेस वार्ता के नाम पर मीडिया के लोगों को एक एक हजार रुपए की घूस दी गई जिसका कोई लेखा जोखा आयोग के समक्ष नहीं रखा जा सका है। इसके अलावा बाटी चोखा का आयोजन करके मतदाताओं को लुभाने का काम लगभग सभी प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है। इस तरह आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है और जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नहीं

सपा ने वाराणसी में बदला टिकट अब बीएसएफ के जवान रहे तेज बहादुर यादव होंगे सपा प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण बीत जाने के बाद सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) ने वाराणसी (Varanasi) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. समाजवादी पार्टी (SP) ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदलते हुए तेजबहादुर यादव को टिकट दे दिया है. तेज बहादुर यादव (BSF कर्मी, जिसे सैनिकों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी से जुड़ा वीडियो जारी करने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था) अब शालिनी यादव के स्थान पर पार्टी उम्मीदवार होंगे, और BJP प्रत्याशी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुकाबला करेंगे. गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ (BSF) में रहते हुए खराब खाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. समाजवादी पार्टी ने हाल ही में शालिनी यादव को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था. बता दें कि शालिनी यादव (Shalini Yadav News) कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने हैं.

रूई के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का माल जल कर राख

     जौनपुर।  जंघई बाजार में एक रुई के गोदाम में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब दो लाख रुपए से अधिक का सामान जल कर राख हो गया है।        उक्त बाजार में प्रिया साड़ी सेंटर की बड़ी दुकान है। दुकान पर कपड़े के अलावा रूई का थोक कारोबार होता है। आज सुबह 9.27 बजे  अचानक रुई की गोदाम से धुआं निकलने लगा। जब तक लोग समझते गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। भयावह आग से बाज़ारवासियों में अफरा तफरी मच गई। दुकान से आग की लपटें देख लोग बाल्टी में पानी भरकर दौड़ पड़े किन्तु तेज लपटों एवं निकल रहे अंगारों के चलते कोई भी नजदीक जाने का साहस नही जुटा पा रहा था। रुई में लगी आग इस तरह से बेकाबू और धधक धधक कर जल रही थी कि उस पर बाल्टी से फेंका जा रहा पानी ज्वलनशील का काम कर रहा था। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी जंघई अविनाश कुमार को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती व्यापारी का लाखों रुपये की रुई और कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे। पीड़ित व्यापारी धर्मराज ने बताया कि दो लाख से अधिक का रूई और कपड़ा जलकर नष्ट हुआ है।

पति पत्नी के झगड़े से नाराज़ पति फांसी पर लटका

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गोनापार गांव में शुक्रवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद मारपीट कर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि गोनापार गांव निवासी 26 वर्षीय रामजीत पुत्र फुलगेन शुक्रवार की रात शराब पीकर घर आया और पत्नी सितारा देवी से कहासुनी किया फिर विवाद अनियंत्रित होने पर हाथापाई कर लिया। पिता के हस्तक्षेप के बाद वह घर से बाहर निकल गया फिर शनिवार सुबह परिवार के लोग उसका पता लगाने लगे। पता न चलने पर माँ सुदामा पुराने मड़हे में देखने गई तो पुत्र को फाँसी पर लटका देख वह वही अचेत हो गई। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुँची पुलिस ने फाँसी के फंदे से उतारकर शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी भीलमपुर पन्नेलाल यादव ने बताया की मृतक ने बाँस के सहारे फंदे से लटक कर फाँसी लगाया। उसने यह कदम किन कारणों से उठाया अभी पता नही लग सका। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

पीएम सीएम पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोप में दरोगा लाईन हाजिर

जौनपुर।  सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के सामने गुरुवार की रात राहगीरों को मारने-पीटने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले एसआइ प्रमोद यादव को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लाइन हाजिर कर दिया। दारोगा के खिलाफ आधा दर्जन लोगों ने पिटाई, वसूली व पार्टी विशेष को वोट देने की धमकी देने का लिखित आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को इस मनबढ़ दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपित एसआइ अपनी कार्यशैली को लेकर आए दिन चर्चा में रहता था। गुरुवार की रात चौकी के सामने आधा दर्जन राहगीरों समेत डीजे संचालकों को रोककर उसने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि वसूली के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी भी की। पीड़ितों ने अगले दिन सुबह शुक्रवार को थाने का घेराव करने के साथ ही क्षेत्राधिकारी को लिखित प्रार्थना-पत्र दिया था। उक्त शिकायत से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रजापति के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में एक शराब की

काला बाजारी के लिए रखा 412 बोरी चावल बरामद

जौनपुर। मड़ियाहूं में सरकारी राशन के काला बाजारी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जिसका नजारा शुक्रवार की देर रात का विकासखंड रामनगर के जौगीपुर गांव स्थित सपा नेता चन्द्रभान यादव के सूरज राइस मिल पर देखने को मिला। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के निर्देश पर तहसीलदार संजीव कुमार राय व नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने रात 11 बजे छापा मारकर कालाबाजारी के लिए रखा 412 बोरी सरकारी चावल बरामद कर लिया है।      उप जिलाधिकारी मडियाहू चंद्रशेखर को सूत्रों से मिली सूचना कि जौगीपुर स्थित सपा नेता चंद्रभान यादव की सूरज राइस मिल पर अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए सरकारी चावल रखा गया है। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार संजीव कुमार राय, नायब तहसीलदार अजय मौर्य, आपुर्ति निरीक्षक पंकज सिंह ,आपूर्ति निरीक्षक सुशील पांडे ,लेखपाल पंकज पाठक, एसआई गोपाल तिवारी के साथ शुक्रवार की रात 11 बजे छापा मारकर सरकारी चावल बरामद किया। पहले तो मौके से वहां काम कर रहे कर्मचारी और राइस मिल संचालक फरार हो गए। बाद में संचालक के पुत्र राजेश यादव ने आकर अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान 50-50 किलो की 412 बोरी

चुनाव में मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को मतदाता जागरूकता एवं मीडिया विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या  के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ  विजयेंदु   चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिया ने  चुनाव को आम आदमी का महापर्व बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है। चुनावी खबरों, प्रत्याशियों, पार्टी की गतिविधियां   एवं जनता का रुख जनमाध्यमों के द्वारा समाज को पता चल रहा है। प्रत्याशियों के चयन एवं आम जनमानस  के मत निर्धारण में भी मीडिया की महती भूमिका है। चुनाव के समय आम आदमी की आवाज और उसकी  समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर मीडिया ने  राजनीतिक पार्टियों के एजेंडे में  इन समस्याओं को शामिल कराया है।  जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने मायने क्या है यह मीडिया से ही पता चलता है।  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुधा नकारात्मक खबरों का प्रसार होता है इस लिए हमें ऐसी ख़बरों का  नीर क्षीर विवेचन करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्द

सात लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

जौनपुर। नेवढिया थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करों को बोलेरो वाहन में रखी 150 पेटी शराब के साथ पकड़ लिया। 7200 शीशी 180 मिली यह शराब बाम्बे व्हिस्की है जो अवैध है। इसकी कीमत 7 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम क्षेत्र के भाऊपुर-जमालपुर मार्ग पर थाना नेवढ़िया पर चेकिंग कर रही थी तभी उपरोक्त शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों में सर्वेश तिवारी व अनुज तिवारी निवासी परगासपुर थाना भदोही जनपद भदोही बताए गए। महिन्द्रा बोलेरो पर लदे शराब के साथ मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी वाली टीम में निरीक्षक राजीव सिंह स्वाट प्रभारी, निरीक्षक अतुल नारायण सिंह प्रभारी सर्विलांस, वंश बहादुर सिंह थानाध्यक्ष नेवढ़िया उपनिरीक्षक वरूणेन्द्र राय, संदीप सिंह, रंजन सिंह, सुहेल अहमद, सहित क्राइम ब्रांच टीम के रामकृत यादव, अमित सिंह, अमित सोनी, पवन सिंह, सुशील सिंह, तेज बहादुर सिंह, जयशील तिवारी, रिंकू सिंह आदि प्रमुख

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 400 सीटें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा को 400 सीटें मिलने का दावा किया. योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा पूरे देश में एक ही लहर है, हर जागरूक मतदाता की एक ही तमन्ना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. जब जनता इस संकल्प के साथ जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है.