बिषाक्त चावल खाने से आठ मजदूर हुए बीमार


जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कामगार विषाक्त चावल खाने से बीमार हो गए। डायरिया से पीड़ित आठ मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरिया में भर्ती कराया गया है।सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले जनपद पाकुर [झारखंड] निवासी आठ कामगार सुबह का बना हुआ चावल शाम को खाने के कारण डायरिया से पीड़ित हो गए।

कामगार अभिजुल, इंसुल, मुबारक, इसराइल, असलम, हुसैन, अयूब, सफीदुल को उल्टी व दस्त होने पर सामुदायिक अस्पताल सतहरिया पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। उक्त लोगों ने सुबह का बना हुआ चावल शाम को खा लिया था जिसके कारण डायरिया से पीड़ित हो गए। उन्होंने कहा कि अधिक तापमान होने के कारण कुछ घंटो में ही बना हुआ भोजन विषाक्त हो जाता है। इसलिए बासी भोजन नहीं करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम