Posts

Showing posts from January, 2020

कांग्रेस जनों ने गाँधी जी के के सपनों को साकार करने का लिया संकल्प

Image
जौनपुर।  कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के अध्यक्षता में कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय से गांधी तिराहे तक किर्तन करते हुए मार्च निकाला और गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और सभी कांग्रेस जनों ने नम आंखों से मौन रखकर गांधी जी के आत्मा को नमन किया। महात्मा गांधी जी के बनाये हुए मार्गों पर चलने का संकल्प भी लिया।        फैसल हसन तबरेज ने कहा कि बापू के विचारों को देश व पूरा विश्व मानता है जिसका मुख्य सिद्धांत, अहिंसा एवं विश्व की सभी वस्तुओं को शाश्वत मानना है। इस प्रकार, उन्होंने स्वाभाविक रूप से अहिंसा, शाकाहार, आत्मशुद्धि के लिए उपवास और विभिन्न पंथों को मानने वालों के बीच परस्पर सहिष्णुता को अपनाया। 1906 में टांसवाल सरकार ने दक्षिण अफीका की भारतीय जनता के पंजीकरण के लिए विशेष रूप से अपमानजनक अध्यादेश जारी किया। भारतीयों ने सितंबर 1906 में जोहेन्सबर्ग में गांधी के नेतृत्व में एक विरोध जनसभा का आयोजन किया और इस अध्यादेश के उल्लंघन तथा इसके परिणामस्वरूप दंड भुगतने की शपथ ली।             इस प्रकार सत्याग्रह का जन्म हुआ, जो वेदना पहुंचाने के बजाय उन्हें

टेक्नालाजी विकसित करके ही दूर कर सकते प्रदूषणः प्रो. देवेश सिन्हा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में इंस्पायर साइंस कैम्प के चौथे दिन गुरूवार को आर्यभट्ट सभागार में भूगर्भ विज्ञान  और रसायन विज्ञान  के बारे में विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए।   दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. देवेश सिन्हा ने कहा कि विज्ञान को समझने के लिए बेहद दृष्टिकोण की जरूरत है। प्रदूषण पर बोलते हुए कहा कि यह टेक्नालाजी के चलते हुई है इसे दूर भी हम टेक्नालाजी विकसित करके ही कर सकते हैं। उनका मानना है कि हम केवल अपने अतीत को ही देख सकते हैं। उदाहरण देते हुए बताया कि सूरज की रोशनी पृथ्वी पर आने में आठ मिनट का समय लगता है। इसका मतलब हम आठ मिनट पहले के सूरज को देख रहे है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, मानसून और महासागरीय धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मानसून लिनियर नहीं है, इसकी सटीक भविष्यवाणी नहीं हो सकती। उन्होंने प्रशांत महासागर में होने वाली दो घटनाओं एलनीनो और लानीना का संचरण समझाया कहा कि यह दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाएं है जो वैश्विक गर्मी और सर्द्री के उत्तरदायी है। धरती के तापमान के  लिए कार्बन डाई आक्साइड को कारण मानना गलत

पर्यावरण के लिए संवेदनशील होना होगा- प्रो सिंह

Image
जौनपुर। वीर बहादुरसिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में इंस्पायर साइंस कैम्प के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम सत्र में भौतिकी ,  जीव विज्ञान तथा भूगर्भ विज्ञान के बारे में विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया।   काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भूगर्भ विभाग के प्रो. बी. पी.सिंह ने विद्यार्थियों को भूगर्भ विज्ञान और उससे सम्बंधित विभिन्न जटिल प्राकृतिक घटनाओं की सरल भाषा मे समझाया। प्रतिभागियों को    ब्रम्हांड के गूढ़ रहस्यों को समझाया. कहा कि भूकंप आने के दो कारण हैं ज्वालामुखी और पृथ्वी की प्लेटों का अपघर्षण होना। उन्होंने इंडियन प्लेट का उदाहरण देते हुए हुए कहा कि यह प्लेट पांच सेंटीमीटर की दर से उत्तरीय तरफ बढ़रही है जो कि हिमालयीय क्षेत्रों में आने वाले भूकंप का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि उद्योगों से कार्बन का उत्सर्जन पर्यावरण के लिए सबसे अधिक खतरनाक है. पर्यावरण के लिए समाज के हर व्यक्ति को संवेदनशील होना होगा ।   पंजाब विश्वविद्यालय ,  चंडीगढ़ के प्रो मनमोहन सिंह ,  ने विद्यार्थियों के बीच दैनिक जीवन मेहोने वाले विभिन्न घटनाओं को प्रयोगों के माध्यम से बहुत सरल भाषा मे समझाया। प्रो

परिषदीय विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा का हो रहा विकास - बीएसए

Image
जौनपुर । परिषदीय विद्यालयों में नवाचारों के द्वारा आधुनिक व तकनीकी शिक्षा का विकास हो रहा है।उक्त बातें खेतासराय में  निष्ठा प्रशिक्षण उद्घाटन समारोह के अवसर पर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह ने आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय में बतौर मुख्य अतिथि  कहा है ।  उन्होंने बताया कि जनपद जौनपुर के शिक्षकों के अंदर असीम ऊर्जा व प्रतिभायें विद्यमान हैं, जिसका उदाहरण है प्रदेश के 100 उत्कृष्ट विद्यालयों में 18 विद्यालय जनपद जौनपुर के हैं।कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शाहगंज विकास खण्ड के शिक्षकों के द्वारा अभिनव प्रयोग करते हुए जनपद में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया गया है।उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हमें तन मन धन तथा पूरी उर्जा व निष्ठा के साथ विद्यालय में समर्पित होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में सतीश पाठक, संजय सिंह, जयप्रकाश नारायण, संतोष कुमार, और सुशील कुमार ने प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर अशोक कुमार मौर्या, डॉ0 सभाजीत यादव, विनय कुमार सिंह प्राचार्य, सुनीत

सीएए के विरोध में खेतासराय में रही बन्दी

Image
 जौनपुर । सीएए के खिलाफ देश में चल रहे आन्दोलन के तहत आन्दोलन कारियों के आह्वान पर जनपद मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर स्थित खेतासराय बाजार में व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बन्द कराके अपना विरोध दर्ज कराया है । आन्दोलन कारियों के आह्वान पर आज सुबह स्थानीय व्यापार मंडल के लोग सड़क पर आ गये और बाजार में  व्यापारियों से अपील किया कि वे दुकानों को बन्द कराके सीएए का विरोध करते हुए संविधान की सुरक्षा के लिए सरकार को संदेश दे । व्यापारी भी अपनी-अपनी दुकानों को बन्द कर दिया ।

कानून हाथ में लेने वालों से शक्ति से निपटेगी पुलिस - एडीजी परिक्षेत्र वाराणसी

Image
     जौनपुर । अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र वाराणसी  बृजभूषण ने बताया कि  कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से पुलिस शक्ति के साथ निपटेगी । जौनपुर में भ्रमण पर आने के पश्चात पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया से मुखातिब हुए । उन्होंने कहा कि 31जनवरी तक  सभी पेन्डिग विवेचनाओ को  प्रत्येक दशा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है । गैंग द्वारा की गयी अपराधिक घटनाओं में वान्छित सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाये । महिलाओं से जुड़े मामलों में मुकदमा जरूर लिखा जाए ।  एडीजी ने दावा किया है कि पूरे जोन में एक टीम भावना के साथ काम करते हुए पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण पाने में सफल रही है । भदोही में सीएए के मुद्दे पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनएसए के तहत कार्यवाही की है । पुलिस में करेप्सन रोकने के लिए पूरे जोन में जिला वार एक वाटसप नंबर जारी किया गया है जो पुलिस अधीक्षक के पास होगा  इस नंबर पर कॉल नहीं किया जा सकता है । वाटसप पर करेप्सन की सूचना देने पर पुलिस जनो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । जौनपुर का वाटसप नंबर 9580193384

सीएए के मुद्दे पर विपक्ष देश में भ्रम फैला कर जनता को गुमराह कर रहा है - विद्या सागर सोनकर

Image
जौनपुर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं एम एल सी विद्या सागर सोनकर ने कहा कि कि  एन आर सी और सीएए को लेकर  विपक्षी पार्टीयो के नेताओं द्वारा देश की जनता में  भ्रम फैला कर गुमराह किया जा रहा है । जबकि सच यह है कि इससे देश के किसी भी जाति धर्म के लोगों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है । श्री सोनकर ने दावा किया कि सीएए देश के हित में लाया गया कानून है और गत  10 जनवरी 20 से  पूरे देश में प्रभावी हो गया है । हलांकि श्री सोनकर ने क्लाज वार इसके बिषय में जानकारी नहीं दे सके है । यहाँ जनपद में आने पर एक होटल में मीडिया से रूबरू होने के पश्चात इस बिषय पर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखा । श्री सोनकर ने यह भी कहा कि एन आर सी  महात्मा गाँधी की सोच को साकार करने के लिए देश की लोकप्रिय केन्द्र सरकार ने लाया और कानून बना दिया है । श्री सोनकर ने कहा कि 2014 में जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है और 2019 में  दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद  सरकार ने एक साल के अन्दर कश्मीर के धारा 370 से लेकर अयोध्या में  राम मंदिर और अब सीएए लाकर यह साबित

जनहित में जिला प्रशासन की पहल को लग रहा है पलीता

Image
आज भी जिले में बिक रहा है दोहरा, गुटका एवं चाइनीज मंझा        जौनपुर । जिलाधिकारी के जनहित की पहल को जनपद के व्यापारी से लगायत उपभोक्ता तक पलीता लगा रहे है तभी तो  जिलाधिकारी की जनहित की किसी भी पहल को अब तक पूर्ण रूप से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है । हां अधीनस्थ अधिकारी कागजी  बाजीगरी का  खेल करके जिलाधिकारी को खुश करते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे है । जी हां हम सबसे पहले स्लो प्वाइजन  दोहरा की बात करते है । जिलाधिकारी जौनपुर ने दिनेश कुमार सिंह ने जनपद में दोहरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया कि दोहरा खाते हुए पकड़े जाने पर खाने वाले को 300 रुपए  का  जुर्माना वसूला जाएगा । इस मीठे जहर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है कि इस अधिकारी के नेतृत्व में छापामारी करके दोहरा बनाने वालो पर कार्यवाही की जाएगी । सीआरओ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी करके दोहरा पकड़ा गया  जुर्माना वसूला गया । दोहरे के  व्यवसायी भी  तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए शहर छोड़ कर गांव की राह पकड़ लिए और दोहरे

न्याय पालिका सहित उच्चाधिकारियों का आदेश रद्दी की टोकरी में, जबरिया कब्जा करा दिया पुलिस ने

Image
जौनपुर । जनपद मुख्यालय से 50 किमी दूर स्थित थाना   मुंगराबादशाहपुर की पुलिस ने  एक जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर  क्षेत्र के गांव गोविंददास पुर में  तथाकथित दबंगों को  न्यायालय के स्थगन आदेश सहित अपने उच्चाधिकारियों के आदेश को कूड़ेदान की टोकरी में डालते हुए विवादित जमीन पर जबरिया कब्जा करा दिया है । दबंग कब्जा कर रहे थे और  मुंगराबादशाहपुर पुलिस कार्यवाही करने के  बजाय धृतराष्ट्र की भूमिका अदा करती रही ।  मिली जानकारी के अनुसार  मुंगराबादशाहपुर पुलिस अपने ही उच्च अधिकारियों उप जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश तक को रद्दी की टोकरी में डालते हुए  विवादित आराजी पर अवैध निर्माण कार्य पूरा करा दिया  जब की फरियादी न्यायालय के स्थगन आदेश एवं  उच्च अधिकारियों के आदेश को लेकर न्याय पाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। पुलिस ने पीड़ित की आवाज सुनना नहीं चाहा था । बतादे  थाना क्षेत्र के बेलवार मार्ग पर स्थित गोविंदासपुर गांव में जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय की भूमिधरी खाते की आराजी संख्या 23 क/0.105 है । जिसे लेकर दीवानी न्यायालय में एक वाद लंबित है । और 

अब जौनपुर में सड़क पर कूड़ा फेकने वालों से प्रशासन वसूलेगा जुर्माना

Image
जौनपुर ।  जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त एसडीएम तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर एक आवश्यक  बैठक की गई।                बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर तथा घरों के बाहर कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शहर की दीवारों पर विज्ञापन लिखवा रखे हैं वे 26 जनवरी तक स्वयं से अपने विज्ञापनों को हटवा दें अन्यथा उनसे भी जुर्माना वसूल कर नगर पालिका के द्वारा विज्ञापनों को चूने से पुतवाया जाएगा । शहर की कोई भी दीवार, सड़क तथा नाली गंदी नहीं होनी चाहिए, कहीं भी कूड़ा फैला नहीं होना चाहिए। समस्त व्यापारी तथा जनपद वासी अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही रखें। नगर पालिका के द्वारा उस कूड़े को उठाया जायेगा । समस्त एसडीएम अपनी-अपनी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्वच्छता के लिए इंचार्ज होंगे वह प्रतिदिन स्वच्छता की मॉनिटरिंग करेंगे। सीआरओ डा. सुनील वर्मा इसके नोडल अधिकारी होंगे ।                जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी

पुलिस का दावा, साढ़े आठ लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद , एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
जौनपुर । थाना लाईन बाजार की पुलिस ने मुहल्ला उमरपुर में छापामारी करके  8.50 लाख रुपये कीमत के 64.50 किग्रा गांजा  बरामद करते हुए गांजा विक्रेता अभियुक्त पिन्टू सिंह पुत्र विजय सिंह  निवासी भंवर,थाना वगेनगोला  वक्सर  बिहार  को गिरफ्तार करते हुए  उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 11/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट  के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है । इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी में  थाना के  प्रभारी एसओ रामजी सैनी सहित स्वाट टीम ने छापामारी किया था ऐसा पुलिस अधिकारी का कथन है ।

डा.अंजना शर्मा किया शिशु पालन केन्द्र का शुभारंभ

Image
जौनपुर के पुलिस लाइन में बने शिशु पालना गृह का शुभारंभ आज डॉ अंजना शर्मा (बाल मनोवैज्ञानिक) धर्मपत्नी श्री अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी तारावती यादव, प्रतिसार निरीक्षक  श्री रजत पाल राव मौजूद रहे। डॉ अंजना शर्मा व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा शिशुपालना गृह  का निरीक्षण कर सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा महिला थाना प्रभारी द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट व टॉफिया बांटी गई। शिशु पालना गृह में चारों तरफ कैमरे लगाए गए है जिस भी महिला पुलिसकर्मी के बच्चे यहां पर खेलेंगे सभी के मोबाइल को कैमरे से कनेक्ट किया गया है कहीं भी ड्यूटी पर तैनात रहने पर अपने बच्चों को देख सकती हैं।

अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलते नीली वर्दी में दिखेगी जौनपुर की दो बेटियां

      जौनपुर । जनपद की दो बेटियों ने  भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपने परिवार ही नहीं पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है । फरवरी माह  2020 मे शुरू हो रहे  आईसीसी महिला टी 20 विश्वकप के लिए घोषित भारतीय टीम जौनपुर जनपद की दोनों बेटियां चयनित हुईं है । दोनों का नाम  शिखा पाण्डेय चन्दवक मचहटी  तो दूसरी राधा यादव मड़ियाहू के अजोसी गांव की मूल निवासी है । दोनों बेटियां  31जनवरी  से आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली  त्रिकोणीय सीरीज में भी  अपना जलवा बिखेरते हुए जौहर दिखायेगी । इनके चयन की सूचना पर दोनों के गांव में जश्न का माहौल हो गया था तो जनपद वासी भी गौरव महसूस करते नजर आ रहे है । इनके शुभचिंतकों द्वारा दोनों के परिवारों को बधाईयाँ ज्ञापित की जा रही है । यहाँ बतादे कि जिले की सरजमीं का पूर्वी क्षेत्र डोभी अब तक क्रान्तिकारीयो और  विद्वानों के लिए अपनी पहचान रखता रहा है लेकिन  मचहटी गांव के सुबाष पाण्डेय की होनहार पुत्री ने  क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख कर क्षेत्र का नाम खेल में भी स्थापित कर दिया है । मिली खबर के अनुसार कैम्पस सलेक्सन के बाद श

जिला जेल बना भ्रष्टाचार का अड्डा, पैसा फेको सब कुछ मिलेगा

आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे हैं जेल के अधिकारी         जौनपुर । जिला कारागार में कारागार के नियमों को स्थापित करने के लिए जनपद के  जिला स्तरीय  अधिकारियों चाहे न्याय पालिका हो अथवा कार्य पालिका  या फिर पुलिस के शीर्ष अधिकारी द्वारा प्रति माह जेल का निरीक्षण कर  सब कुछ आल इज वेल  कहा जाता है लेकिन सच इसके ठीक विपरीत है । जिला कारागार के अधिकारी से लगायत बन्दी रक्षक आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे है जिसे खत्म करना  हाथी को पैजामा पहनाने के बराबर कहा जाए तो अतिश्योक्ति  नहीं होगा । अभी चन्द दिवस पहले  पुलिस विभाग के फर्जी कार्य प्रणाली के  चलते  जेल यात्रा कर बाहर निकले  एक पत्रकार नरेन्द्र गिरी ने  जेल के भ्रष्टाचार का जो  खुलासा किया वह  अत्यंत ही चौकाने वाला रहा है । पूरा जेल महकमा आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा है । इस जेल यात्री के अनुसार जौनपुर जेल में  बन्दी रक्षकों द्वारा  प्रति दिन  बिचाराधीन बन्दीयो से  मिलने आने वाले से 30 रूपये प्रति हेड की वसूली की जा रही है । बन्दीयो  को जेल में सुविधा देने के नाम पर 4 से 5 हजार रुपये की वसूली किया जाता है । सजाआफ्ता कैदी इसके श

एक रात में दो हत्याओं से पुलिस की कार्य शैली पर बड़ा सवाल

जौनपुर । जनपद के केराकत सर्किल में बीती रात्रि को दो थाना क्षेत्र में घटित हत्या की घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर एक बार पुनः सवाल खड़ा कर दिया है । हलांकि पुलिस ने दोनों घटनाओं में  अपराध करने वालों में  एक एक अपराधियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन हत्या की घटनाओं ने पुलिस विभाग को सवालों के कटघरे में खडा कर दिया है । घटना के इस क्रम में  थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित छोटकी कोइलारी गांव के निवासी  30 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह  की गला काट कर हत्या कर दिया गया है । पुलिस के अनुसार इस घटना में  कोइलारी गांव के रबी सिंह  एवं अमरहा गांव के सोनम राजभर, तथा  संदीप राजभर ने  3 लाख रुपए के  लेन देन को लेकर इस हत्या की घटना  को अंजाम दिया है । अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अनिल पाण्डेय ने  अपने बयान में कहा है कि  सुरेन्द्र सिंह के पिता अजय सिंह ने पहले गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था  पुलिस उसी आधार पर छान बीन कर रही थी तो  सुरेन्द्र सिंह की लाश बरामद हुई है । दूसरी घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी के बम्बावन गांव के बगेरवा पुरवा की है  यहाँ पर  भाजपा कार्यकर्ता के

सीएए के सच की जानकारी क्या भाजपा नेताओं को है ?

    जौनपुर । सीएए के बिषय में सच क्या है  सायद किसी को पता नहीं है । इसीलिए तो भाजपा के  नेता गण ये जनता में  स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं कि  सीएए क्या है । हां एक बात भाजपा नेतृत्व ने सभी को रटा दिया है कि सीएए से  किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है ।बस यही बात सभा से लेकर शोसल मीडिया पर  भाजपा जनो द्वारा बतायी जा रही है । अभी एक दो दिन पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं गोरखपुर से वर्तमान में सांसद रवि किशन  जो  2014 के पहले भाजपा को पानी पी पी कर गलियाते रहे और कांग्रेस के तारीफ में  कसीदे पढ़ते रहे  आज  कांग्रेस को  गलियाने में जुटे हुए हैं । अपने पिता की मृत्यु के उपरांत उनका क्रियाकर्म करने अपने गांव आने पर मीडिया से रूबरू हुए तो  बस इतना बताया कि सीएए से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है ।क्यों नहीं है यह नहीं बता सके  और बात पलट दिया तथा जेएनयू की घटना पर पहुंच गये और कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ दिया कि कांग्रेस पागल हो गईल बा अपने गुन्डन से फोड़वावत बा  छात्रन क कपार । कहने का मतलब है कि रवि किशन सीएए क्यों भारतीयों के लिए नुकसान देय नहीं है यह स्पष्ट नहीं कर सके  क्योंक