कर्फ़्यू के दौरान घरों तक खाद्यान पहुचाने की पहल प्रशासन ने शुरू किया

जौनपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में  लाॅकडाउन के दौरान जनपद जौनपुर में जिला प्रशासन ने आवाम को घर पर खाद्यान पहुचाने की पहल शुरू कर दिया है। डीएम की अपील है कि  जनता घर पर ही रहे खाने पीने के समानो के लिए भी बाहर निकलने की भी जरूरत नही अब जिला प्रशासन,राशन,सब्जी फल की आपूर्ति सभी के घर करवाने की शुरूआत कर दिया है। इसके बाद दवाओ की सप्लाई आपके द्वार पहुंचाने प्रबंध करने रहा है। 

लाॅकडाउन के बावजूद भी लोग राशन,पानी, दूध फल और सब्जी खरीदने के बहाने बाहर निकल रहे हैै। जिसके कारण मार्केट में भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गल्ला व्यापारी और फल सब्जी विक्रेताओ बुलाकर डोर टू डोर समानों की आपूर्ति करने का निर्देश दिया। साथ सभी सप्लाई वाहनों पर रेट लिस्ट में चस्पा कर दिया गया है। डीएम ने ग्राहको से अनुरोध किया कि वे अपने घर में रहे समानों की आपूर्ति उनके घर ही हो जायेगी। डीएम ने मौके का फायदा उठाकर समानों को अधिक दाम पर बेचने वाले दुकानदारों को आगाह किया कि यदि अधिक पैसा वसूला तो जेल जाना पड़ेगा। 

Comments

  1. Very nice movement. But something do also for SHAHGANJ

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची