कोटा से आने वाले छात्रों की निगरानी करने की तैयारी

 

   जौनपुर। अब जिला प्रशासन ने कोटा से आने वाले सभी छात्रों की निगरानी उनके घरों पर करने की योजना बनायी है।  इसी के तहत जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि कोटा राजस्थान से आए हुए बच्चे जो स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत घर भेज दिए गए हैं। उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के पास है जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को तत्काल उपलब्ध करा ले।  जिलाधिकारी के अनुसार  जिला विद्यालय निरीक्षक बच्चों के नोडल अधिकारी होंगे जो प्रत्येक बच्चे से प्रतिदिन दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी कर उनका हालचाल पता करे साथ ही यह भी जानकारी करेंगे कि बच्चों द्वारा क्वारेन्टाइन के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह बच्चे हर हाल में 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे । बच्चेे घर के बाहर ना निकले न ही किसी को स्पर्श, दूरी बनाकर रखेंने  की हिदायत दूरभाष पर देने का निर्देश दिया। उन्हाने कहा कि बच्चों के बारे में जानकारी अलग से दूरभाष पर उस गांव के प्रधान से भी ली जाए कि यह बच्चे क्वारेन्टाइन में रह रहे हैं या नहीं, उनसे यह भी पूछा जाए कि उन्हें खांसी,जुकाम, बुखार आदि की कोई समस्या तो नहीं है यदि है तो उसके संबंध में सूची विवरण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को उपलब्ध करा दिया जाए तथा इन बच्चों को होम फैसिलिटी में परीक्षण की कार्यवाही की जाए।
                             

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत