सपाइयों ने स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद



जौनपुर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत सपा नेताओं ने उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया और उनके दिखाये, राह पर चल कर समाज सेवा का व्रत लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीब कमजोर पिछड़ो की लडाई करते बीता था। वे देश के पहले अतिपिछड़े समाज से मुख्यमंत्री हुए और मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कमजोरो के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया आज जो पिछड़ो को आरक्षण मिला है सबसे पहले वे बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद आरक्षण लागू किया था। वे देश को आजाद कराने में कई बार जेल भी गये समाजवाद के कायम करने के लिए सभी यातनाएं झेले लेकिन कभी भी पिछे नहीं हटे।  आज भाजपा सरकार में जो हालत इस देश में है कहीं न कहीं स्व ठाकुर की आत्मा दुःखी होगी आज जरूरत है उनकी सोच को हमलोग मिलकर आगे बढाने का काम करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंता यादव, राजन यादव,राहुल त्रिपाठी,राजदेव यादव, अनवारुल हक, बाबा यादव, गामा सोनकर, अमजद आदि उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित किये। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे कहां से लड़ा रही है पार्टी, देखे सूची