तीन शस्त्र धारक अपना एक शस्त्र जल्द ज़मा करें अन्यथा होगी कार्यवाही- डीएम जौनपुर




जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में जनपद के समस्त तीन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारको को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी एक शस्त्र को तत्काल आपने-अपने नजदीकी थाना अथवा आम्र्स डीलर के यहां जमा कराकर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को उसके निरस्तीकरण हेतु अबिलम्ब अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में उनके व उनके शस्त्रों के विरुद्ध किसी भी अग्रेतर एकपक्षीय विधिक कार्यवाही के लिए वे स्वयं व सीधे उत्तरदायी होंगे। उक्त के सम्बन्ध में यह भी स्पष्ट करना है कि प्रश्नगत गजट अधिसूचना में ही निर्गत भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के अनुपालन में ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों के लिए तीसरे शस्त्र को अपने पारिवारिक सदस्य अथवा किसी अन्य को स्थानान्तरण के आधार पर दिये जाने का कोई प्राविधान नही है और न ही ऐसे कोई आदेश/निर्देश भारत सरकार व उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये है।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम