कांग्रेसियो ने पेट्रो मुल्य बृद्धि के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन



जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनपद में कांग्रेस जनों ने पेट्रो पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जौनपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाअध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की अगुवाई में डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मीडिया से संवाद के क्रम में फैसल हसन ने कहा कि  पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि का सीधा असर किसान, गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ रहा है।भाजपा सरकार ने बीते छह वर्षों में डीजल के उत्पाद शुक्ल में 820 प्रतिशत व पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे आम जनमानस परेशान है।जिले में अपराध का बोलबाला हैं आए दिन जघन्य हत्यायें हो रही है जनपद के लोग का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है प्रदेश सरकार कानून का राज कायम कर पाने में विफल साबित हो रही हैं।

उसी क्रम में शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है,इस सरकार में संविधान पर लगातार हमले किए जा रहे है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम चन्द्र मिश्रा,राकेश मिश्रा,मंगला गुरू,विशाल हुकुम ,इन्द्र मणि दुबे,सत्यवीर सिंह,आरिफ खान, लाल प्रताप सिंह, तालुकदार दुबे, आनन्द सेठ, नन्द लाल गौतम, राज कुमार निषाद,आज़म ज़ैदी,शशांक राय,अजय सोनकर, राकेश सिंह डब्बू,अनील सोनकर, नरेन्द्र पटेल,सन्दीप सोनकर, शाकिर रज़ा,अशोक साहू,अरविन्द यादव,देवेन्द्र मिश्रा बब्लू, देवेन्द्र मौर्य, योगेन्द्र सिंह मन्टू, प्रवीण सिंह पिन्टू,गुलाब सिंह, तौकीर खान दिल्लू, बबलू गुप्ता,मोती लाल मौर्य, महेन्द्र बेनवंशी,शाहनवाज़ खान, राज कुमार गुप्ता, अतीक अहमद,शैलेन्द्र गौतम, मो0 ताहिर, डॉ सुरेश सोनकर,मो 0अनवर, अबुजर, विजय यादव,मनोज तिवारी,मोती लाल मौर्य,पुष्पेन्द्र निषाद आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम