मतगणना को लेकर कोरोना टेस्ट के आदेश में परिवर्तन, गणना स्थल पर होगी जांच- एडीएम



जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया है कि गत 27 अप्रैल 2021 को मीडिया के माध्यम से मतगणना हेतु विभिन्न पदों के लिए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता को अपना कोविड-19 टेस्ट करने हेतु निर्देशित किया गया था। 
उन्होंने बताया है कि जनपद में कोविड-19 की स्थिति की नियंत्रित करने के दृष्टिगत सीएचसी/पीएचसी पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सभी प्रत्याशी उनके निर्वाचन एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता का मतगणना स्थल पर ही थर्मल स्कैनिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर से जांच कराई जाएगी।
उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन एवं मतगणना विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि सीएचसी/पीएचसी पर टेस्ट करवाने हेतु अनावश्यक भीड़ न लगाएं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम