सरकार कर रही है अनलाक पर विचार,जाने कब से हटेगा आंशिक कर्फ्यू



एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर 31 मई ( सोमवार) को खत्म हो रही है। इसके बाद राज्य सरकार एक बार और अवधि बढ़ाने की जगह अनलॉक से प्रदेश की जनता को रियायत दे सकती है। इस पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में कहा जा रहा है कि पहले की अपेक्षा कोराना संक्रमण पर नियन्त्रण हुआ है। इसलिए रात के कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लाकडाउन से छूट देकर अनलाक की प्रक्रिया शुरू करने से कोई परेशानी नहीं है। यहां यह बताना जरूरी है कि प्रदेश में जब कोरोना अपने चरम पर था उस समय अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी आंशिक कर्फ्यू (लॉकडाउन) की अवधि को लगातार बढ़ाया जाता रहा। जिसका प्रदेश को लाभ मिला और कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गयी। 
अब देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना का असर कम होता दिख रहा है, जिसके कारण कई राज्य पाबंदियां हटाए जाने पर विचार कर रहे हैं। खबर है कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्य अनलॉक की प्रक्रिया अपनाने पर विचार कर रहे हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम