निर्धारित समय पर पुल न चालू होने पर डीएम हुए नाराज लगाई फटकार,दिन रात काम करके दस दिन मे चालू करे पुल


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित  समय मे कार्य पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड जौनपुर जयप्रकाश गुप्ता को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। यहां बता दे कि जून माह के पहले जिलाधिकारी ने इस पुल का निरीक्षण करने के पश्चात 30 जून तक पुल चालू करने का समय दिया था। लेकिन कारदायी संस्था ने काम पूरा नहीं कर सकी है। इस जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई है। 
उन्होंने मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त की और  रात में भी मजदूर लगा कर कार्य कराये जाने के लिए उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में हल्के वाहनों के लिए 10 दिन के भीतर पुल चालू कर दिया जाए। सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाने के लिए अधि. अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। इस अवसर पर ऐई ए.के सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम