डाॅ गुड़केश यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में बने प्रोफेसर, प्रबुद्ध जनो ने दी बधाई



जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड बक्शा स्थित ग्राम सरायलोको निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयनाथ यादव के पुत्र डा गुड़केश यादव का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ में हुआ है इनके चयन से परिवार सहित शुभ चिन्तको खासा हर्ष है। 
डा गुड़केश यादव जौनपुर स्थित टीडी कालेज से इन्टर तक की पढ़ाई करने के बाद बीएचयू से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण किया इसके बाद पीएचडी की उपाधि मुम्बई के अन्तरराष्ट्रीय जन संख्या विज्ञान संस्थान से पापुलेशन साइंस में किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में अपनी सेवा देते हुए अपने पेपर मलेशिया, साउथ कोरिया, इन्डोनेशिया केनिया युगांडा मे प्रस्तुत किया है 
इनके चयन पर संसद श्याम सिंह यादव सहित सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, एम एल सी विद्या सागर सोनकर, डा पीसी विश्वकर्मा, राजमणी मिश्रा,कपिलदेव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, सहित तमाम प्रबुद्ध जनो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Comments

  1. अच्छी उपलब्धि है। तथागत
    भगवान बुद्ध की अनुकुम्पा करुणा व दया
    आप तथा परिजनों पर सदैव
    बनी रहे। एस डी मौर्य

    ReplyDelete
  2. ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई प्रिय भाई गुडाकेश यादव की उपलब्धि से पूरा परिवार व सगे संबंधियों का समूह अत्यंत प्रसन्न है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया