जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जौनपुर में अपना दल और भाजपा के बीच दरार, भाजपा पर जानें क्या है आरोप

 




जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अपना दल ने नेताओ द्वारा भाजपा को कटघरे खड़ा किया जाने लगा है राजनैतिक समीक्षक इसका प्रभाव 2022 के विधानसभा चुनाव में भयानक दिखने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने अपना दल गठबंधन पार्टी भाजपा पर खुला आरोप लगा दिया है कि जिला पंचायत के इस चुनाव में भाजपा गठबन्धन धर्म नहीं निभा रही है। 

पप्पू माली के अनुसार भाजपा और अपना दल के राष्ट्रीय नेतृत्व की आपसी सहमति पर जौनपुर  और सोनभद्र की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल एस के खाते में दे दिया गया ।जौनपुर में नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भाजपा के तमाम नेता यहां तक कि खुद जिलाध्यक्ष अपना दल से दूरी बनाते हुए जौनपुर में निर्दल चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को समर्थन देते नजर आये है। पप्पू माली ने कहा है कि इसकी पूरी रिपोर्ट अपना दल के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है 


पप्पू माली का आरोप है कि भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कई सदस्य निर्दल प्रत्याशी के खेमें मे देखे जा रहे है। उन्होंने कहा है कि भाजपा 2022 के चुनाव में अपना दल से बड़ी अपेक्षायें रख रही है लेकिन जब एक जिला पंचायत के चुनाव में अपना दल के साथ रहने की बात आयी तो भाजपाई दूरी बना लिए है और निर्दल के साथ नजर आ रहे है। इन्होंने जौनपुर के सवाल को लेकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को कटघरे में खड़ा कर दिया है। श्री माली ने तो यहां तक कहा कि भाजपा नेताओ के इशारे पर सरकारी मशीनरी खास कर पुलिस के द्वारा निर्दल प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का खेल किया जा रहा है। झ

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया