श्री कृष्ण जन्म के समय चन्द पैसे के लिए पुलिस जन आपस में किये सर फुटौव्वल,जानें क्या है पूरा मामला


अब चंद पैसों के लिए पुलिस के सिपाही आपस में एक दूसरे का खून बहा रही है तो अपराध और अपराधियों पर कैसे नियंत्रण पा सकेगी यह एक अहम सवाल है। जी हां जन्माष्टमी के पर्व पर जनपद रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाने में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। यहां एक सिपाही ने महज दो सौ  रूपये के लिए हेड कॉन्स्टेबल पर हमला बोलते हुए उसे जख्मी कर डाला। बड़ा सवाल ये है़ कि कानून के रखवाले ही जब कानून हाथ में ले रहे हैं, तो जनता तो फिर जनता है़। फिलहाल, जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। कार्यक्रम में अचानक दोनों आपस में भिड़े जानकारी के अनुसार, घटना रायबरेलिन के गुरबक्शगंज थाना परिसर से जुड़ा है़। सोमवार रात यहां बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था। उसी समय अचानक देखते देखते कॉन्स्टेबल विभोर विक्रम सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दीवान पंकज तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पंकज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। Also Read - निजी सचिव के ऑफिस से पुलिस को सुसाइड नोट और रिकॉर्डिंग मिला, बहन की ससुराल से थे तनावग्रस्त जन्माष्टमी का कार्यक्रम मामले की जांच कर रही है पुलिस आनन-फानन में साथी सिपाहियों ने बुरी तरह लहूलुहान पंकज तिवारी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। उनके सिर में दो चोटे आई हैं। थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि समझा-बुझाकर दोनो सिपाहियों को अलग करके घायल सिपाही का इलाज कराया जा रहा है़। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इस पहलू पर जांच किया जा रहा है़। खबर है कि पुलिस के अधिकारी इस मामले को दबाने में जुटे है लेकिन इस घटना ने पुलिस विभाग को खासा शर्मशार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक के परिवार जनों पर फिर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

भाजपा के प्रत्यशियो की दसवीं सूची जारी, मछलीशहर से भी प्रत्याशी घोषित देखे सूची