लायन्स क्लब के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 'बी द चेन्ज' का नारा


जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर गोमती का 32वां अधिष्ठापन समारोह विष्णु मोटल में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर अधिष्ठान समारोह  के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लायन चैतन्य पांड्या रहे जिन्होंने 'बी द चेन्ज' का नारा दिया। उक्त अवसर पे उप मण्डलाध्यक्ष प्रथम लायन सौरभ कांत  ने सत्र 2021-22 के नवनिर्वाचित टीम अध्यक्ष ला धीरज गुप्ता,  सचिव गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहनी, क्लब की  प्रथम महिला  खुशबू गुप्ता ,सचिव सुनीता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष चेतना साहनी, उपाध्यक्ष पे क्रमशः देवेश गुप्ता,धनन्जय पाठक व धर्मेन्द्र गुप्ता, सह सचिव पे डा• राजेश मौर्या, सहकोषाध्यक्ष मो• तौफीक पी आर ओ के लिए सुधीर साहू व संजय साहू  को शपथ दिलाया गया। क्लब संचालन हेतु डायरेक्ट के लिए संजीव गुप्ता,जागेश्वर केसरवानी, अरविंद बैंकर, डा• सुलोचना सिंह,  वीरेन्द्र सिंह, सुधाकर मौर्य, गणेश गुप्ता, संतोष साहू, ॠषि देव व अनिल अग्रहरि एवं विभिन्न कमेटी सदस्यो डा• जी सी सिंह, मनीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, सुधा मौर्या, प्रियंका गुप्ता,  रश्मि मौर्या, विभा श्रीवास्तव व प्रतिमा साहू एवं संदीप जायसवाल व सुनील जायसवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम पे नये सदस्यो अनिल पाण्डेय ,अरुणा पाण्डेय,मंगला साहू, संगीता साहू ,सुनील कश्यप व अर्चना गौड को शपथ दिला कर उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय ला• पी के सिंह जी दीक्षा दे कर लायन सदस्य बनाया। मुख्य वक्ता डॉ क्षितिज शर्मा ने ला• संजीव गुप्ता को एमजेएफ मेंबर बनाया। सचिव गौरव श्रीवास्तव ने सदन के सामने अध्यक्ष ला प्रतिमा गुप्ता जी के नेतृत्व में  2020 -21में किए गए कार्यों को डिस्टल माध्यम से लोगों को समक्ष रखा और रामघाट प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने तमाम गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु को सम्मानित भी किया। अध्यक्ष 2020 -21 प्रतिमा गुप्ता ने आए हुए मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल 321 के गवर्नर और अतिथियों का स्वागत किया और अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग देने वाले PST और सभी मेम्बर्स का जिन्होंने करोना महामारी के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सबने भरपूर साथ दिया जिसके लिए लोगों का अभिवादन किया।आए हुए अतिथियों और क्लब मेम्बरों ने लायंस क्लब गोमती के सक्रिय सदस्य स्वर्गीय अजय गुप्ता जी ,कंचन भाभी की के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।इस अवसर क्लब के सदस्य  फाउंडर मेंबर डा जीसी सिंह , अजय श्रीवास्तव, दीपक चिटकारिया, मिथिलेश मिश्रा, सरला गुप्ता, त्रिलोक मौर्य, चन्दन साहू, अरूण गुप्ता, रीता केसरवानी, श्वेता जायसवाल, शशिलता, निधि गुप्ता, शकुन्तला बैंकर, अमृता जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। उक्त अवसर  गीतांजलि अध्यक्ष बम्हेश शुक्ला ,भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव , मुस्तफा जी,अनिल साहू ,शशांक सिंह रानू ,राधे रमण जयसवाल, अतुल जयसवाल भारत विकास परिषद, डॉ गणतंत्र श्रीवास्तव ,राजेश किशोर ,लायन्स जौनपुर ,सूरज,पवन, शाहगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज व वाराणसी के आदि क्लबों के मेंबर उपस्थित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक लायंस ऋषि देव व बबिता साहू ने व्यक्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया