Posts

सपा नेता एवं राज्य सभा सदस्य आजम खां की हालत गंभीर, लगातार है आक्सीजन की सपोर्ट पर

Image
समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य मो. आजम खां की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मेदांता अस्पताल का कहना है कि उन्हें तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री मो. आजम खां पिछले एक महीने से बीमार हैं और गत 9 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हे मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते गुर्दा में तकलीफ बढी हुई है। आईसीयू में भर्ती आजम खां को क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलाजी टीम की निगरानी में रखा गया है।  मेदांता के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि आजम खां की तबीयत गंभीर है पर नियन्त्रण में है। उनकी ऑक्सीजन में कमी को देखते हुए उनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढाकर पांच लीटर कर दिया गया है। जेल में अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ ही उनकी तबीयत खराब हुई। उनकी जांच की गयी, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद इलाज के लिए उन्हे मेदांता में एडमिट कराना पडा। लेकिन फेफड़े में उनका इंफेक्शन अब तक कम नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण ...

नाबालिग बच्चियों को भगाने वाला मौलवी बिहार से गिरफ्तार अब पहुंच गया जेल

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव के गायब दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी के घर पूर्णिया बिहार से तीसरे दिन देर रात बरामद कर उनको भगाने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में जेल रवाना कर दिया है। लड़कियों की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।  थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित मौलवी मो हाफिज जमशेद ग्राम हतवाभूना थाना रौटा जनपद पूर्णिया, बिहार का निवासी था।  क्षेत्र के वसीरपुर गांव के मदरसा वसीरपुर में बच्चियों को पढ़ाता रहा है । मौलवी ने पढ़ने आयी दो नाबालिग सगी बहनों रेशमा एवं नगमा को बहला-फुसलाकर अपने गांव पूर्णियां बिहार भगा ले गया था। दूसरे दिन परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। पुलिस तुरंत मुअसं 166/21 धारा 363,366 भादवि के तहत पंजीकृत करके हरकत में आई और मौलवी का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसका लोकेशन पूर्णिया बिहार मिला और सीओ सदर एवं एसएचओ ने एक पुलिस टीम गठित कर परिजनों के साथ बिहार के लिए रवाना कर दिया। देर रात पुलिस ने मौलवी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। ज...

मुख्यमंत्री ने इन प्राइवेट अस्पतालों को ब्लैक लिस्टेड घोषित करने का दिया आदेश

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी अस्पताल मरीजों से उपचार का निर्धारित शुल्क ही लें। मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए तथा रिकवरी की कार्यवाही भी की जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम 9 की बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवा की जरूरत होने पर उपलब्धता सुनिश्चित रहनी चाहिए। इस संबंध में कोई शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए तथा समय पर निर्णय लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए त्वरित निर्णय लेकर कार्यवाही की जाए।  बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि सांसद व विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लिए जाने का अनुरोध किया गया है। इसी तरह नगरीय निकायों के महापौर तथा चेयरमैन से भी शहरी क्षेत्रों के निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिए जाने का अनु...

कोरोना काल में जौनपुर निवासी आक्सीजन टैंकर चालक दिनेश से प्रधानमंत्री ने बात कर दी बधाई

Image
जौनपुर। पीएम के मन की बात कार्यक्रम में आज जनपद जौनपुर में चर्चा मे आ गया है ।क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जनपद जौनपुर के ऑक्सीजन टैंकर चालक दिनेश उपाध्याय (बाबुलनाथ) से न सिर्फ बात की अपितु अपने कार्य को ईमानदारी, सत्य निष्ठा, और तन्मयता से करने के लिए प्रशंसा भी की है।  प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर में जब देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही थी ऐसे विपरीत समय में भारतवर्ष के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किसी पुण्यकर्म  से कम नहीं है। ऐसे लोग जो इस पुण्य कार्य में लगे हुए हैं ईश्वर के भेजे गए दूत हैं।  आज जनपद जौनपुर को दिनेश उपाध्याय पर गर्व है। दिनेश उपाध्याय द्वारा प्रधानमंत्री को मन की बात में संवाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर चलाने वाले जौनपुर निवासी दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय से प्रेरणादायी संवाद करने पर हृदय से आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि लाखों लोगों का जीवन बचाने वाले दिनेश ...

ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गवांने वाले मृतक शिक्षको के आत्मा की आवाज़ सुने सरकार - अरविन्द शुक्ल

Image
जौनपुर। कोरोना संकटकाल में जान की परवाह किये बिना पंचायत चुनाव में जबरन धकेले गए शिक्षकों की मौत का हिसाब सरकार को देना ही होगा। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकती। यह कहना है प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल का।"  उन्होंने वर्चुअल बैठक करते हुए शिक्षकों को बताया की प्रदेश सरकार संवेदना के साथ शिक्षकों के हितो को ध्यान में रखते हुए मृतक शक्षक साथियो के परिजनों को तत्काल प्रभाव से राहत पहुचाये। कोरोना संकट के समय जब मानवीय संवेदनाओ के पारम्परिक जीवन मूल्य दम तोड़ रहे थे, और कोरोना के कारण सनातनी मानवीय संबंधो की हत्या हो रही थी, तब शिक्षक अपनी जान हथेली पर लेकर अपने घर परिवार को ईश्वर के भरोसे छोड़कर अपना फर्ज निभा रहा था। ऐसे में सरकार का दायित्व है की इन कोरोना फाइटर्स के पीड़ित परिवारों के आंसूओ का हिसाब दे। वर्चुअल बैठक के माध्यम से श्री अरविन्द शुक्ल ने अपनी निम्न मांगो को दोहराया  1- माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पंचायत चुनाव में संक्रमित होकर मरने वाले शिक्षको को मुआवजा और पाल्यों को नौकरी देने की घोषणा हुई । 2- जिसके क्रम में मुख्य सचिव...

जौनपुर सहित प्रदेश के 20 जिलों में जारी रहेगा आंशिक कर्फ्यू,शासन की गाइड लाइन जारी

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकार ने उत्तर प्रदेश में जौनपुर सहित 20 जिलों में आंशिक कर्फ्यू जारी रखते हुए 55 जिलो को कोरोना कर्फ्यू से राहत दिया है। प्रदेश शासन ने पांच से छह सौ कोविड केश वाले जिलो में अभी पाबंदियां लागू रखने का एलान किया है।  सरकार का मनना है कि अभी आंशिक कर्फ्यू जारी रखने से 15 दिन में कोरोना का संक्रमण का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा। उसके बाद ही जनता को राहत मिलेगी। सरकार ने जिन जनपदों में आंशिक कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है वे जनपद  ये है। इसमें   लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर कुल 20 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी। इन जिलों में पहले की तरह सख्ती रहेगी। स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे। कोराना के मामले कम होने पर इन जिलों में छूट देने पर विचार किया जाएगा।

विश्वविद्यालय में मनाई गई वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि

Image
कुलपति समेत अधिकारियों शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवकों से उनका खास लगाव रहा। वह चाहते थे कि प्रदेश के युवकों को यहीं ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराये जा सके। इसी क्रम में उन्‍होंने रामगढ़ ताल परियोजना, बौद्ध परिपथ, सर्किट हाउस, सड़कों का चौड़ीकरण, विकास नगर, राप्तीनगर में आवासीय भवनों का निर्माण, पर्यटन विकास केंद्र की स्थापना, तारामंडल का निर्माण और विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण कराने का काम किया। वह उत्‍तर प्रदेश को पर्यटन स्थल के साथ देश का औद्योगिक केंद्र भी बनाने की ख्‍वाहिश रखते थे, इसीलिए उन्हें प्रदेश का विकास पुरुष कहा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वी.एन.सिंह, प्रो देवराज, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, अजित प्रताप सिंह, ब...