तीन माह में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जायेगी - प्रमुख सचिव लोक निर्माण

जौनपुर । जिले की खराब एवं  गड्ढा युक्त सड़कों के संदर्भ में  मीडिया एवं  राजनैतिक दल के लोगों द्वारा  प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग  नितिन रमेश गोकर्ण  से  वार्ता करने पर  उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तीन माह के अन्दर  सभी  सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का वादा किया है ।
बतादे  आज प्रमुख सचिव लोक निर्माण को जौनपुर आने की  सूचना पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य  ने  लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर जनपद की सीमा में तहसील मड़ियाहू से लगायत जनपद भदोही तक  लगभग 25 किलोमीटर जर्जर हो चुकी सड़क जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है पर  चर्चा किया गया ।प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । साथ ही शहर की सड़कें  जैसे  शाही किला से सिपाह तक आदि तमाम सड़कों की तरफ ध्यानाकर्षण किया गया ।
इसके अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में  कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधि मंडल  प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री गोकर्ण जी से मिला और  10 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर जलालपुर से भदोही  तक गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क की  मरम्मत एवं नईगंज से  जगदीशपुर तक  एन एच 56 मार्ग धनेजा घाट पर पुल आदि को लेकर  विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । प्रमुख सचिव ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद जल्द समस्या के  निराकरण का  आश्वासन दिया । कहा बजट की व्यवस्था कराके सड़कों की दशा को  सुधारा जायेगा । सिटी स्टेशन के पास लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर बन रहे ओवर ब्रिज  को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए पी डब्लू डी विभाग के अधिकारियों को  शक्त निर्देश दिया कि  पुल का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाये । प्रमुख सचिव के साथ जिले के तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी राजस्व  आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड