Posts

Showing posts from October 19, 2023

निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा 27 अक्टूबर को,निरीक्षण कर सकेगा जन सामान्य- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी बैठक संपन्न हुई।  जिसमें निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जाएगा समस्त मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जन सामान्य के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में छूटे हुए समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु निर्धारित फार्म-6 पर दावा तथा मतदाता सूची में प्रविष्टि मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने हेतु निर्धारित फार्म 7 पर आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेगें। उक्त के अतिरिक्त किसी भी मतदाताओं के निवास स्थानान्तरण या मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन या बिना सुधार के पहचान पत्र के प्रतिस्थापन और दिव्यांग व्यक्तियो के रूप में चिन्हांकित करने हेतु निर्धारित फार्म-8 पर दावा / आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ अपने मतदान स्थलों

तेज रफ्तार ने जौनपुर के इस युवक सहित तीन पहुंचाया काल के गाल में एक लड़ रहा है मौत से जंग, परिवार में कोहराम

Image
जनपद आजमगढ़ में तेज रफ्तार के कहर ने तीन युवकों की जान ले ली। जबकि एक युवक अस्पताल में जीवन मौत के बीच जंग लड़ रहा हैं। हादसा गुरुवार की सुबह फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। बुधवार को अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव निवासी मो. उमर (18) और अयन (20) एक ही बाइक से कबड्डी प्रतियोगिता देखने गए थे। दोनों गुरुवार अलसुबह बाइक से घर लौट रहे थे। फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में मो. उमर और अयन के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार मो. ताहा (19) निवासी रानीपुर थाना खेतासराय जिला जौनपुर व उमेर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल भिजवाया। जहां उमर, अयन व मो. ताहा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं उमर को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मन से पढ़े,सपने होंगे साकार प्रेरणा कोचिंग के ग्रामीण बच्चों से मिली कुलपति

Image
प्रेरणा कोचिंग से 1700 से अधिक बच्चे हुए लाभान्वित जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने  गुरुवार को प्रेरणा निशुल्क कोचिंग देवकली में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात की, सवालों को पूछा और ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया भी.  कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणा निशुल्क कोचिंग में अपना योगदान देना बहुत ही नेक काम है. उनकी लगन और मेहनत का असर है कि  गांव के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान है. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा मन लगाकर पढ़े यही पढ़ाई आपके सपने को साकार करेगी. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय से सटे देवकली गांव में वर्ष २०१४  से ग्रामीण बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित की जाती है.  इसमें विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बच्चे अपनी सेवा देते हैं और ग्रामीण बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं.  वर्तमान वर्ष में इस नि:शुल्क कोचिंग से 151 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. प्रेरणा कोचिंग में  एलकेजी से 12 वीं तक में पढ़ने  वाले बच्चे आते है। शुरुआत में कोचिंग पढ़ाने वाले श

प्राथमिक विद्यालयो के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवापार विकासखंड सिरकोनी, प्राथमिक विद्यालय इस्मैला, कंपोजिट विद्यालय कुद्दुपुर, प्राथमिक विद्यालय कुदुपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय कुड़वा परियावा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।             निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर, शौचालयों की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, मिड डे मील आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस  दौरान जिलाधिकारी शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे और बच्चो ने जवाब भी दिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय इस्मैला, सिरकोनी के निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन के छात्र तेजस्वी से हिंदी के कठिन शब्द लिखवाए और शिक्षा मित्र रंजना सिंह को निर्देशित किया कि बच्चों को अधिक से अधिक अभ्यास कराया जाए। कक्षा 05 के छात्रों से इंग्लिश के शब्द जैसे ब्यूटीफुल, क्विक, कंप्यूटर आदि की वर्ड मीनिंग लिखवाई और सहायक अध्यापिका नीलम यादव को निर्देशित किया कि बच्चों को अधिक से अधिक अभ्यास कराया जाए। कंपोजिट विद्यालय कुदुपुर के निर

छात्राओं की उड़ान को पंख लगा रहा अंबर फाउंडेशन-मनोकामना राय

Image
हर वर्ष सैकड़ों छात्राओं को IAS/PCS फ्री कोचिंग कराना  लक्ष्य - वफा अब्बास जौनपुर-अंबर फाउंडेशन व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रेरित "कलेक्टर बिटिया"  का कार्यक्रम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में गुरुवार को संपन्न हुआ ।मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने कहा कि हर मां-बाप का यह सपना होता है उनके बच्चे आईएएस,आईपीएस, पीसीएस बनकर ना सिर्फ देश की सेवा करें बल्कि समाज में उनका व उनके परिवार वालों का नाम रौशन हो, उनके सपनों को पूरा करने के लिए अंबर फाउंडेशन ने (ध्येय IAS) कोचिंग सेन्टर के साथ मिलकर उन बच्चों को अपने सपने पूरा करने में सहयोग देगा जो गरीबी  बेबसी के चलते अपनी पढ़ाई को आगे नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि यदि इन लड़कियों में हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे लोग सामने आते हैं तो उनके सपने जरूर पूरे होंगे छात्रों को उन्होंने अपनी इस सफर अपनी सफलता का राज बताते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा हुसैन साहब ने कहा कि हम लोग ध्येय आईएएस कोचिंग के साथ मिलकर प्रत्येक वर्ष 300 छात्राओं को आईएएस आईपीएस का पीसीएस बनने के