निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा 27 अक्टूबर को,निरीक्षण कर सकेगा जन सामान्य- डीएम जौनपुर
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जाएगा समस्त मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जन सामान्य के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में छूटे हुए समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु निर्धारित फार्म-6 पर दावा तथा मतदाता सूची में प्रविष्टि मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने हेतु निर्धारित फार्म 7 पर आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेगें। उक्त के अतिरिक्त किसी भी मतदाताओं के निवास स्थानान्तरण या मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन या बिना सुधार के पहचान पत्र के प्रतिस्थापन और दिव्यांग व्यक्तियो के रूप में चिन्हांकित करने हेतु निर्धारित फार्म-8 पर दावा / आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ अपने मतदान स्थलों