नकली पेन्ट बनाने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे
जौनपुर। जनपद की थाना लाइन बाजार की पुलिस ने आपरेशन पाताल के तहत आज थाना क्षेत्र स्थित मीयांपुर में दबिश देकर बख्तियार पुत्र मोहम्मद आलम को नकली एशियन पेन्ट बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से एशियन पेन्ट का नकली स्टीकर, बाल्टी ढक्कन आदि बरामद करते हुए उसके विरुद्ध मुअसं 184/22 से धारा 420, 467, 468, 469, आई पी सी एवं 63/63 कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है। पुलिस की माने तो यह अभियुक्त लम्बे समय से नकली एशियन पेन्ट बना कर लोंगो को ठगने का काम कर रहा था। खबर यह भी है कि पुलिस इसके ठगी के कारोबार पर नजर न रखे इसलिए यह खुद को पत्रकार बताते हुए अपना भौकाल बनाये हुए था। इसके साथ मुख्यालय के कुछ तथाकथित पत्रकार भी लगे हुए थे। पत्रकारिता की आड़ में अपराधिक कार्य करने वाला ठग तो सलाखों के पीछे पहुंच गया। क्या पुलिस बख्तियार के और भी कथित पत्रकारो की भी छानबीन करायेगी। यह एक बड़ा सवाल है।