जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 32 आज भी 9 मरीज पाजिटिव मिले ,हर तरफ मचा हड़कंप

जौनपुर। सरकारी सूचना के मुताबिक आज फिर जनपद में 9 प्रवासी मजदूर कोरोना पाजिटिव पाया गया है। सभी लोग देश के महानगरों से वापस अपने घरों को वापस लौटने वाले है। सैम्पल जांच होकर आज आया है। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है । बतादे सरकारी विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि इसमें मुगराबादशापुर के सार्वजनिक इन्टर कालेज में क्वारंटाइन के दौरान मरने वाला मरीज प्रदीप का नाम शामिल है। इस तरह लाक डाऊन की अवधि से लेकर अब तक जौनपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या कुल 32 पहुंच गयी है। इसमें 8 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। जिले के अन्दर मुगराबादशापुर एवं सुजानगंज में दो मरीज काल कवलित हो चुके है लेकिन प्रशासन अभी एक की पुष्टि कर रहा है। सीएमओ डा रामजी पाण्डेय ने बताया है कि सभी मरीजों को तत्काल सरकारी साधन वाराणसी के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।