Posts

Showing posts from May 16, 2020

जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 32 आज भी 9 मरीज पाजिटिव मिले ,हर तरफ मचा हड़कंप

Image
   जौनपुर। सरकारी सूचना के मुताबिक आज फिर  जनपद में 9 प्रवासी मजदूर कोरोना पाजिटिव पाया गया है। सभी लोग देश के महानगरों से वापस अपने घरों को वापस लौटने वाले है। सैम्पल जांच होकर आज आया है। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है ।  बतादे सरकारी विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि इसमें मुगराबादशापुर के सार्वजनिक इन्टर कालेज में क्वारंटाइन के दौरान मरने वाला मरीज प्रदीप का नाम शामिल है।  इस तरह लाक डाऊन की अवधि से लेकर अब तक जौनपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या कुल 32 पहुंच गयी है।  इसमें  8 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। जिले के अन्दर मुगराबादशापुर एवं सुजानगंज में दो मरीज काल कवलित हो चुके है लेकिन प्रशासन अभी एक की पुष्टि कर रहा है।  सीएमओ डा  रामजी पाण्डेय ने बताया है कि सभी मरीजों को तत्काल सरकारी साधन वाराणसी के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। 

तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या एवं हो रही मौतों से जौनपुर रेड जोन की ओर अग्रसर

Image
        जौनपुर । देश के महानगरों से ट्रेन, ट्रक, निजी साधन एवं पद यात्रा कर गांवों में जा रहे प्रवासी मजदूरों ने जनपद जौनपुर को अब अरेंज जोन से रेड जोन में पहुंचाने की पूरी संभावना बना दी है। तीन दिन में जनपद के अन्दर कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या में जबरदस्त बृद्धि हुई है । अब तो कोरोना संक्रमितो की मौतें भी होने लगी है। जिसके कारण अब इस बात की संभावना व्यक्त की जाने लगी है कि जौनपुर रेड जोन घोषित हो सकता है। हलांकि प्रशासन के अधिकारी भी इस आशंका से भयभीत नजर आ रहे है । यहाँ बतादे कि कि वर्तमान समय में जनपद के अन्दर कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 24 पहुंच गयी है। जिसमें जिसमें 8 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके है। वहीं जिले में दो करोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है जिससे पूरा जनपद दहशत के साये में आ गया है । मरने वाले मरीज भी ग्रामीण क्षेत्रों से रहने वाले हैं और मुम्बई से आये थे।  लाक डाऊन शुरू होने के साथ जिले में एक मरीज  असहद 23 मार्च  को मिला था इसके बाद जमातियो ने जिले में मरीजों की संख्या पांच तक  पहुंचा दिया था। इसके बाद 28 अप्रैल को तीन मरीज कोरोना पा

महान भौतिक विज्ञानी पदम भूषण प्रो एस के जोशी के निधन पर विश्वविद्यालय में शोक

Image
जौनपुर। जाने-माने भौतिक वैज्ञानिक पद्मभूषण के निधन पर विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि  औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक तथा राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला, नई दिल्ली के निदेशक रहे.  डॉ जोशी ने कई वैज्ञानिक व तकनीकी संस्थानों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  प्रो जोशी का पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से गहरा सम्बंध रहा है। प्रो जोशी 2018 के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय आये थे तथा अपने सम्बोधन से सबका मन मोह लिया था। नवम्बर 2019 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के  मुख्य अतिथि थे तथा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित आर्यभट्ट सभागार का उदघाटन भी किया था । रज्जू भइया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय कुलपति व शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव  ने प्रो एस के जोशी के साथ के अपने संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि प्रोफ़ेसर जोशी बहुत सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जाना विज्ञान जगत और विशेषकर भौतिक विज्ञान

हत्यारों की गिरफ्तारी के एवं हत्या का मुकदमा लिखने के बाद हुआ मृतक का दाह-संस्कार

Image
जौनपुर।  ज़िले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहाँगीरपट्टी गांव में विगत पांच दिन पहले बच्चों के बीच में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान घायल किशोर की  मौत हो गयी इस मामले को लेकर  पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ़्तारी व आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने लाश का दाह संस्कार करने से मना कर देने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए पूरी रात करीब 12 घंटे के मान मनौवल के पश्चात शव का दाह संस्कार करने के लिए परिजन हुए राजी।        गांव निवासी शिव कुमार शुक्ला के 15 वर्षीय पुत्र दुर्गेश शुक्ला को गत सोमवार को गांव के ही जितेंद्र सिंह के बच्चों से आपसी कहासुनी को लेकर उलाहना देने गये दुर्गेश शुक्ला के परिजनों के बीच मारपीट के दौरान आरोपियों द्धारा लाठी-डंडों से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिए थे जिसमें दुर्गेश का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जहां शुक्रवार को पांचवे दिन उसकी मौत हो गई। परिजन देर रात शव लेकर घर पहुंचे। और तब तक अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी और आरोपियों के उपर हत

जौनपुर में लगातार मिल रहे है मरीज, जिला रेड जोन में जा सकता है अब संख्या पहुंची 24

Image
जौनपुर । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। आज शनिवार को मुम्बई से आये और 6 लोगो में कोरोना संक्रमण से पाजिटिव पाये जाने पर जनपद में खलबली मचा दी है । एक साथ आधा दर्जन मरीज होने की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है । जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हो गई है जिसमे 8 मरीज ठीक हो चुके है । हां जनपद के सरायख्वाजा क्षेत्र केे निवासी एक मरीज का  सैम्पल हरियाणा में लिया गया था जिसे प्रशासन ने हरियाणा  भेज दिया है।  यहाँ बतादे कि जनपद जौनपुर अब तक ऑरेंज जोन में था लेकिन मरीजो की संख्या में लगातार हो रही बृद्धि  के चलते जिला जल्द ही रेड जोन घोषित हो सकता है । कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में ।रामपुर ब्लाक के हथेरा निवासी कुलदीप सिंह और पृथ्वीपुर निवासी सोनू सिंह ,  सिरकोनी ब्लाक के विशुनपुर निवासी  श्रवण कुमार चौबे और लोहरातला निवासी रामनरेश , मछलीशहर ब्लाक के जहंसापुर  निवासी सरोजा पटेल और रामनगर ब्लाक के बशापुर निवासी सम्पत सभी मुम्बई से आये है । जांचोपरान्त सभी लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। सीएमओ डा राम जी पाण्ड

आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से लगेंगी जिला अस्पताल में पहली वेंटिलेटर मशीन

Image
     जौनपुर । जौनपुर शहर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से जिला अस्पताल में पहली एवं आधुनिक वेंटिलेटर मशीन लगने जा रही है। जिसकी कीमत  12 लाख रुपये बतायी गयी है।  मुख्य चिकित्साधिकारी  डा राम जी पाण्डेय पत्र संख्या  वि नि यो / कोविड-19 से जारी पत्र के जरिए बताया गया है कि  शहर विधायक द्वारा दी गयी धनराशि से एक वेंटिलेटर मशीन एवं  पीटी किट 600, एन 95 मास्क 700, सर्जिकल गल्बस  2500, सर्जिकल मास्क थ्री प्लाई 2500 एवं कैप 5000 की  व्यवस्था की  जा रही है। इससे अब कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों का उपचार यहाँ जिला अस्पताल में संभव हो सकेगा।   जिला चिकित्साधिकारी  ने यह भी बताया इसके साथ ही ट्रामा सेंटर में रखे हुए चार वेंटिलेटर मशीनों को जल्द चालू कराने का काम चल रहा है। इस तरह जिले में कुल पांच वेंटिलेटर मशीन कोरोना मरीजों के उपचार में सहायक होने जा रही है ।