17 की जांच रिपोर्ट आयी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है
जौनपुर। सरकारी सूचना के अनुसार आज 17 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है सभी नेगेटिव है ।एक दिन पूर्व तीन लोगों का पॉजिटिव आया था, दो करनपुर गांव बदलापुर तहसील के हैं तथा एक ओईना गांव केराकत तहसील का है।आज 49 अन्य संदिग्धों के सैंपल लिए गए तथा अब तक जनपद जौनपुर में ऐसे 793 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमे क्रोना जैसे लक्षण थे।कल सुबह 3:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक मंडी समिति में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अन्य डॉक्टरों की टीम ने मंडी में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की लगभग 6450 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया जिसमें क्रोना जैसे कोई लक्षण हो और उसका टेंपरेचर बढ़ा हुआ हो। परसो तीन केमिस्ट की दुकानों के मालिकों के व कर्मचारियों के तथा 15 सब्जी वालों के भी रैंडम तरीके से सैंपल लिए गए। आज मर जाऊं शेल्टर होम में मुंबई से आए हुए 38 लोगों के सैंपल भी लिए गए।आज तक 692 सैंपल के रिजल्ट आ चुके हैं।अब 101 लोगों के नमूनों की जांच हो कर के आना शेष है जिसमें आज के 49 शामिल है। १५ अप्रैल को एक व्यक्ति शाने