Posts

Showing posts from April 29, 2020

17 की जांच रिपोर्ट आयी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है

Image
   जौनपुर। सरकारी सूचना के अनुसार आज  17 सैंपल की जांच रिपोर्ट  आई है सभी नेगेटिव है ।एक दिन पूर्व  तीन लोगों का पॉजिटिव आया था, दो करनपुर गांव बदलापुर तहसील के हैं तथा एक ओईना गांव केराकत तहसील का है।आज 49 अन्य संदिग्धों के सैंपल लिए गए तथा अब तक जनपद  जौनपुर में ऐसे  793 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमे क्रोना जैसे लक्षण थे।कल सुबह 3:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक मंडी समिति में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अन्य डॉक्टरों की टीम ने मंडी में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की लगभग 6450 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया जिसमें क्रोना जैसे कोई लक्षण हो और उसका टेंपरेचर बढ़ा हुआ हो। परसो तीन केमिस्ट की दुकानों के मालिकों के  व कर्मचारियों के तथा 15 सब्जी वालों के भी रैंडम तरीके से सैंपल लिए गए। आज मर जाऊं शेल्टर होम में मुंबई से आए हुए 38 लोगों के सैंपल भी लिए गए।आज तक 692 सैंपल के रिजल्ट आ चुके हैं।अब 101 लोगों के नमूनों की जांच हो कर के आना शेष है जिसमें आज के 49 शामिल है।  १५ अप्रैल को एक व्यक्ति शाने

ग्राम प्रधान संगठन और डीएम के बीच छिड़ी जंग पर जिले के मजदूरों सहित प्रबुद्ध जनो की है नजर

Image
        जौनपुर। कोविड 19वैश्विक महामारी के चलते देश में लाक डाऊन के चलते गरीब मजदूरो के समक्ष उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए जहां प्रदेश की सरकार मनरेगा योजना को गति देकर मजदूरों को काम देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रयास में लगी है वहीं पर जनपद जौनपुर में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी एवं प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष के बीच ग्राम प्रधानो के मामलो को लेकर तनी तना के कारण सरकार के सपनों पर पानी फेर सकता है ऐसी संभावनाएं बलवती होती जा रही है।             (इस पैड को फर्जी बताया जा रहा है) यहाँ बतादे कि वर्तमान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह  जनपद में जिलाधिकारी का  कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अब तक लाक डाऊन के दौरान भी  लगभग 8 ग्राम प्रधानो को गरीब  मजदूरों की शिकायत पर बगैर जांच कराये ही मुकदमा दर्ज कराके जेल भेज दिये है। इस मामले को लेकर  राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने जनपद में अपने साथ सभी 1749 ग्राम प्रधानो को साथ होने का दावा करते हुए एलान कर दिया कि जब तक दिनेशकुमार सिंह जनपद में जिलाधिकारी पद पर आसीन

दुर्घटना में एक परिवार के चार सहित पांच की मौत

Image
     जौनपुर। मुहावरा है कि होनी हो कर ही रहती है उसे कोई टाल नहीं सकता है, वही पर यह भी सत्य है कि हिल्ले रोजी बहाने मौत जी हां कुछ इसी तरह का मुहावरा आज बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में चरितार्थ हो गया है। जिसके चलते एक परिवार के चार लोगों को काल ने अपने ग्रास में  ले लिया है। घटना से पूरे गांव ही नहीं इलाके में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है । मिली  जानकारी के अनुसार थाना बरसठी क्षेत्र स्थित सरसरा गांव में ग्राम वासी नन्हकू सरोज के परिजन अपने पडोसी के मकान की दीवार से सटा कर अपने घर की दीवार बनाने के लिए नींव खोद रहे थे। एक दिन पहले हुई वर्षात के चलते दीवार में पानी जाने के चलते जर्जर हो गयी थी।  नींव की खुदाई के दौरान पड़ोसी की दीवार भर भरा कर गिर गयी  जिसमें नींव खोद रहे अखिलेश सरोज, उसकी बहन कपूरा सरोज, उषा देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जबकि एक मजबूर भी था उसकी मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गयी । अखिलेश को बोलेरो से  लेकर परिजन भदोही के लिये भागे तो दोनों घायल लड़कियों को लेकर परिवार का युवक लक्ष्मीशंकर मोटरसाइकिल से मियांचक उपचार के लिए जा रहा था कि रास्ते में सा

कम्युनी किचन से कच्चा खाना दिया जा रहा है गरीबों को,क्या यही है गरीब सेवा

Image
म       जौनपुर। जनपद में जिला प्रशासन खाद्यान एवं लंच पैकेट को वितरित करने का चाहे जितने दावे करे लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।  कोविड 19वैश्विक महामारी के चलते लाक डाऊन अवधि में सरकारी स्तर पर कम्युनी किचन से गरीबों को दिये जा रहे भोजन लंच पैकेट पर सवाल उठने लगे है । इसको लेकर वायरल एक वीडियो में गरीब परिवारों के लोग बता रहे है कि सरकारी कम्युनी किचन से जो खाना मिल रहा है वह कच्चा रहता है।  उसे खाने से बच्चे अथवा खाने वाला हर एक व्यक्ति बीमार हो जा रहा है । गरीब बता रहे है कि उनके पास न तो राशन कार्ड है  न ही सरकारी स्तर से कोई आनाज अथवा खाद्यान आदि ही मिल रहा है। गरीब अपनी भुखमरी का रोना रोने को मजबूर हो गया है।  जिला प्रशासन के लोगों का दावा है कि कम्युनी किचन निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारी लगातार करते है वहां पर पौष्टिक एवं शुद्ध पका हुआ भोजन गरीबों को दिया जा रहा है। लेकिन सच इसके ठीक विपरीत है। उदाहरण के लिए जैसे हांडी का एक चावल  पूरी हांड़ी के चावल की जानकारी हो जाती है उसी तरह इस व्यवस्था में एक जगह की स्थिति देखकर पूरी व्यवस्था का आकलन सहज ही लगाया जा

ओईना गांव हाटस्पाट्स घोषित कर इलाके को किया गया सील

Image
    जौनपुर। केराकत तहसील में  स्थित जलालपुर क्षेत्र के  ओईना गाँव में मंगलवार को एक कोरोना पास्टिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । मिली जानकारी के अनुसार यह आदमी वाराणसी के चेतगंज में टेलरिंग का काम करता था । लाकडाउन होने के बाद किसी तरह से यह आदमी 18 अप्रैल को वाराणसी से अपने घर ओईना आ गया  और आने के बाद चार दिनों में गेहूँ की कटाई , मड़ाई किया  और बाजार तथा दुकानों पर आना जाना रहा,  दोस्तों के साथ घुमना आदि इनकी दिनचर्या रही । 22अप्रैल को ग्राम प्रधान तथा आशा कार्यकर्ती की सूचना पर इसे जबरदस्ती उठाकर शेल्टर होम   नेहरू नगर में  कोरोन्टाइन के लिए भेजा गया  और 23 अप्रैल को सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा गया । मंगलवार 28 अप्रैल को रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र ही नहीं जिले में हड़कंप मच गया । सबके दिल में डर समाया हुआ है । पाजिटिव  रिपोर्ट आते ही एडीएम राम प्रकाश  , एसडीएम केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक , क्षेत्राधिकारी केराकत अजय श्रीवास्तव के अलावा चौकीइंचार्ज युगलकिशोर राय के साथ जलालपुर थाने की पुलिस फोर्स , सिनेटाईजर की टीम तथा फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद

खुश खबरी: हाई स्कूल, इन्टर के छात्रों की पढ़ाई अब होगी दूरदर्शन पर

Image
     जौनपुर। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एक दो दिन से ही दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने   बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा। एक पहले प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकोंकी पीसी में शासन ने इस निर्णय के आशय की जानकारी दी है लेकिन अभी यह नहीं तय हो सका है कि प्रसारण कब से होगा शासन से आदेश मिलने के पश्चात तैयारी की जयेगी। इसका प्रसारण  सुबह साम 30-30 मिनट की दो क्लास हाईस्कूल और 30-30 मिनट की दो क्लास इंटर की चलेंगी। शाम को यही क्लास रिपीट होंगी। डीआईओएस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शासन के निर्देशों पर यह पहल की गई है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के स्टूडियो में इनकी रिकॉर्डिंग की जा रही है। 10वीं-12वीं में गिनती के छात्र पढ़ रहे कम्प्यूटर हाईस्कूल और इंटर में गिनती के छात्र कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहे हैं। कम्प्यूटर शिक्षा की स्थिति का अंदाजा इसी से

समाज सेवा दिल से करें दबाव से नहीं - हरिशंकर

Image
     जौनपुर। आज जहाँ पूरा देश ही नही अपितु  समूचा  विश्व कोविड 19 वैश्विक महामारी के अति संकठ दौर से गुजर रहा है,इस स्तिथि -परिस्थित में यदि कोई अपनी जान को दांव पर लगा कर सेवा भाव दे रहा है, तो वो है-चिकित्सा विभाग,जिला प्रशासन, पुलिस विभाग,डाक विभाग, स्वच्छता विभाग है। इन विभाग के लोग जानते हैं कि  कोरोना बाहर है, यह जानते हुये भी इस विषमपरिस्थित में सबका  सहायक एवं रक्षक बन कर ढाल की तरह भूख-प्यास को त्याग कर इस रोग रूपी जंग से लड़ रहे है। देश के ऐसे जाँबाज सिपाहियों के लिये डाक विभाग के यूनियन नेता  सचिव हरि शंकर यादव ने तय किया है कि संगठन मंत्री दिनेश द्विवेदी, कन्हैया गुप्ता, राजेश तिवारी,विक्रांत सिंह,बृजेश मिश्रा, श्रवण मिश्रा, अजय ,आबूशाद आदि अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर रोड पर कार्यरत  पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों के लिये गत 28 अप्रैल से अनवरत  लॉग डाऊन की अवधि तक  बिस्कुट,पानी,चाय,एवं कुछ खाद्य सामग्री को पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। ऐसा सेवा भाव का संकल्प ले लिये हैं। हरिशंकर यादव  तो जब से लॉक डाऊन से शुरू हुआ है,तभी से डाक विभाग के कर्मचरियों के लिये अपने