डॉ क्षितिज शर्मा लायन्स इन्टरनेशनल अधिवेशन में ऑरलैंडो अमेरिका रवाना*
लायन्स क्लब इन्टरनेशनल का 107वां वार्षिक अधिवेशन, ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, अमेरिका में 13 से 17 जुलाई तक आयोजित है जिसमें शामिल होने के लिए जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा रवाना हुए। रवाना होने से पहले ताड़तला स्थित उनके आवास पर लायन्स सदस्य एकत्र होकर डॉ क्षितिज शर्मा का माल्यार्पण कर बुके देकर उन्हें विदा किया और उनकी मंगलमय यात्रा हेतु शुभकामनाएँ दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन ने कहा कि डॉ क्षितिज जी के इंटरनेशनल अधिवेशन अमेरिका जाना सभी लायन्स सदस्यों के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सेवा परियोजनाओं, सामाजिक मुद्दों और संगठनात्मक लक्ष्यों पर चर्चा के अलावा सदस्यों के सर्वांगीण विकास और कार्यों की समीक्षा व आगे की रूपरेखा निर्धारित की जायेगी। जिसमे दुनिया भर के लायन्स सदस्य शामिल होगें। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जिसमें दो सौ से अधिक देशों और भौगोलिक क्षेत्रों में अड़तालिस हजार से ...