Posts

Showing posts from July 10, 2025

डॉ क्षितिज शर्मा लायन्स इन्टरनेशनल अधिवेशन में ऑरलैंडो अमेरिका रवाना*

Image
     लायन्स क्लब इन्टरनेशनल का 107वां वार्षिक अधिवेशन, ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, अमेरिका में 13 से 17 जुलाई तक आयोजित है जिसमें शामिल होने के लिए जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा रवाना हुए।    रवाना होने से पहले ताड़तला स्थित उनके आवास पर लायन्स सदस्य एकत्र होकर डॉ क्षितिज शर्मा का माल्यार्पण कर बुके देकर उन्हें विदा किया और उनकी मंगलमय यात्रा हेतु शुभकामनाएँ दिया।   इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन ने कहा कि डॉ क्षितिज जी के इंटरनेशनल अधिवेशन अमेरिका जाना सभी लायन्स सदस्यों के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सेवा परियोजनाओं, सामाजिक मुद्दों और संगठनात्मक लक्ष्यों पर चर्चा के अलावा सदस्यों के सर्वांगीण विकास और कार्यों की समीक्षा व आगे की रूपरेखा निर्धारित की जायेगी। जिसमे दुनिया भर के लायन्स सदस्य शामिल होगें।   डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जिसमें दो सौ से अधिक देशों और भौगोलिक क्षेत्रों में अड़तालिस हजार से ...

सात माह के भीतर दूसरे भाई ने लगाई फांसी, पत्नी के मायके जाने के बाद अकेला था युवक, परिवार में फिर पसरा मातम

Image
जौनपुर।  जिले के नासही मोहल्ले में बुधवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक और हैरानी में डुबो दिया। महज सात माह के भीतर एक ही परिवार में दूसरी आत्महत्या की खबर ने लोगों को झकझोर दिया है। 32 वर्षीय दुर्गेश सोनी ने अपने मकान के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। इससे पहले उसका भाई मनोज सोनी भी पिछले साल 24 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  पत्नी के मायके जाने के बाद अकेला था युवक मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दुर्गेश सोनी, स्वर्गीय ओमप्रकाश सेठ का पुत्र था और घटना के वक्त घर में अकेला था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी करीब दस दिन पहले अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। बुधवार की शाम जब उसकी मां उषा देवी कमरे के पास पहुंचीं, तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।  कमरे में पंखे से लटका मिला शव जब किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए, दुर्गेश का शव पंखे से लटका हुआ था। घटना देख वह बदहवास हो गईं और...

*जौनपुर मे प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को चोर समझकर पकड़ा, फिर गांव में हुई शादी,*

Image
                   *पंचायत का फैसला और फिर प्रेम विवाह– एक प्रेम कहानी बनी गांव की चर्चा,* *जौनपुर:* जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात के अंधेरे में एक युवक को चुपके से एक घर में घुसते हुए पकड़ लिया गया। पहले तो लोगों ने उसे चोर समझा, लेकिन जब मामला खुला, तो यह कहानी दो दिलों की मोहब्बत और सामाजिक स्वीकृति में बदली।                     जानकारी के अनुसार, करीमपुर खुर्द की रहने वाली युवती शिवांगी उर्फ रूबी और खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। सोमवार की रात विकास, अपनी प्रेमिका शिवांगी से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन बाहर सो रहे युवती के माता-पिता को कुछ हलचल की आहट मिली। उन्होंने शोर मचाया, तो युवक भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।                     गांव वालों ने पहले युवक से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार कि...