Posts

Showing posts from May 14, 2021

कोरोना के तीसरी लहर में बच्चों के लिये जतायी जा रही है बड़े खतरे की सम्भावना

Image
जौनपुर।भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है साथ ही इस लहर में बच्चों की जान को अधिक खतरा होने की बातया जा रहा है, लेकिन ये महज एक अटकल है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना की अगली लहर का स्वभाव और मारक क्षमता के बारे में मौजूदा अनुमान और डर अधकचरी जानकारियों का नतीजा हैं। इन बातों में कोई ठोस तथ्य या आधार नहीं है।दरअसल, भारत में कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों में काफी संक्रमण फैला है। ए आंकड़े के मुताबिक इस साल 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच करीब 80 हजार बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया। चूंकि टेस्टिंग कम है तो माना जा रहा है कि बच्चों में कोरोना का असली ग्राफ कहीं अधिक खतरनाक हो सकता है ।  जहां तक तीसरी लहर में बच्चों पर आफत की आशंका जताई जा रही है, उस बारे में जानकार  कहते हैं कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यह हो सकता है टीकाकरण की वजह से अगली लहर में बड़ी आयुवर्ग के लोग अधिक सुरक्षित रहें और वायरस का संक्रमण कम आयुवर्ग में दिखे। फिर भी वायरस म्यूटेट होकर कैसा रूप दिखायेगा, किस पर पड़ेगा, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। एक्सप

प्रशासन के प्रयास से जनपद में कोरोना की बढ़ती गति हुईं धीमी,आज 155 पाजिटिव मिले

Image
जौनपुर। जनपद में आज कोरोना संक्रमण के मरीजों की स्थिति के बाबत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 6989 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें 6834 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि 155 लोग पाजिटिव पाये गये है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमण से मात्र 206 लोगों की मौत हुई है आज केवल 02 मरीजों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार इस समय जनपद में 17687 कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है जिनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग एवं आशा और आंगन वाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा किया जा रहा है।  इस तरह स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति अब धीमी हो गयी है इसे रोकने में प्रशासन का प्रयास सफल रहा है। 

प्रदेश में ब्लैक फंगस का प्रवेश, जाने किस जिले में कितने मरीज मिले

Image
कोरोना संकट के बीच म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस ने चिंता और बढ़ा दी है। प्रदेश में 73 मरीज सामने आए हैं। इनमें कानपुर में दो मरीजों की मौत हो चुकी है। मथुरा में दो और लखनऊ में एक मरीज की आंखों की रोशनी जा चुकी है। सर्वाधिक मरीज 20 मरीज वाराणसी में सामने आए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार नमी के जरिए ब्लैक फंगस ज्यादा पनपता है। हैवी स्टेरॉयड लेने वाले कोरोना मरीज हाई रिस्क पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अलर्ट करते हुए विशेषज्ञों से रिपोर्ट मांगी है।  हालांकि अभी इसके इलाज के लिए कोई गाइडलाइन नहीं बनी है। मरीजों को दिए जाने वाला एम्फोटिसिटीन बी इंजेक्शन भी कई जिलों में नहीं है। सीरम इंस्टीट्यूट ने दवा कारोबारियों से सोमवार तक यूपी में इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।  स्टेरॉयड की हैवी डोज खतरनाक कोरोना मरीजों में म्यूकोर माइकोसिस के बढ़ते खतरे के बीच डॉक्टरों का कहना है कि हैवी डोज स्टेरॉयड लेने वालों या वह मरीज जो हफ्तेभर आईसीयू में इलाज करा घर लौटे हैं उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इन मरीजों की नाक में दिक्कत और सांस फूलने की शिकायत पर ईए

बच्चो के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड की जिलाधिकारी ने जाने कैसे शुरू की तैयारी

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिले के बालचिकित्सको के साथ जनसुनवाई कक्ष में  बैठक की गयी। बैठक में  प्राइवेट अस्पतालों के पास उपलब्ध मशीनों और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्णय लिया गया कि प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन कन्संट्रेटर, हाई फ्लो नोजेल कैनेडुला के साथ कुछ आई.सी.यू बेड बच्चों के लिए तैयार किया जाए। जिला अस्पताल में बच्चों के भर्ती होने दशा में आवश्यकता पड़ने पर जिले के बच्चों के प्राइवेट डाक्टर को ऑन काल बुलाये जाने पर  चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार , सीएमएस द्वय ,  डॉ तेज, डॉ अरविंद सिंह,  डॉ क्षितिज शर्मा, डॉ मनोज यादव, डॉ मुकेश शुक्ला, डॉ राजेश कुमार मौजूद रहे।

पंचायतों को अनुदान की पहली किस्त जारी जाने किसे कितने रूपये मिलेगा

Image
प्रदेश की पंचायतीराज संस्थानों को चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए संस्तुत बुनियादी अनुदान की पहली किस्त के रूप में 1441.60 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने यह धनराशि उपलब्ध कराई है।  अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने यह धनराशि निदेशक पंचायती राज को ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों में तय फार्मूले के अनुसार वितरित करने के लिए उपलब्ध करा दी है। आवंटन का 15-15 प्रतिशत जिला व क्षेत्र पंचायतों को जबकि 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को दिया गया है। इस तरह जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों को 216.24-216.24 करोड़ रुपये जबकि ग्राम पंचायतों को 1009.12 करोड़ रुपये मिले हैं। इस धनराशि का उपयोग ग्रामीण पंचायतों द्वारा अन्य चीजों के अतिरिक्त कोरोना महामारी से लड़ने के लिए संसाधनों को बढ़ाने के काम में आएगा। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार मुक्त अनुदान की पहली किस्त राज्यों को जून 2021 में जारी की जानी थी। पर, कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों और पंचायती राज्य मंत्रालय की अनुशंसाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने सामान

निरीक्षण के समय मेडिकल स्टोर मालिकों को जिलाधिकारी का जाने क्या है शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ़्यू का सख्ती से अनुपालन हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मछलीशहर पड़ाव स्थित दवा के दुकानदारो को निर्देशित किया कि अपने दुकान पर कोरोना किट तैयार कर रखे। यदि कोई लक्षण वाला व्यक्ति आता है तो उन्हें किट देते हुए उचित सलाह भी दे। सभी दुकानदारो को अपनी दुकान में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर अवश्य रखें। इस दौरान शहर में किये जा रहे साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कार्य का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम के तेवर कड़े ,जाने क्या आदेश दिया ईओ को

Image
जौनपुर ।कोरोना संक्रमण के दौरान साफ सफाई का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत खेतासराय के  बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नालियों में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्ति करते हुए अधिशासी अधिकारी खेतासराय को 02 दिन के भीतर साफ-सफाई करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई, कूड़ा उठान एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार को निर्देश दिया कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए।

असलहे की नोक पर दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर एक लाख रुपये की लूट,पुलिस जांच में जुटी

Image
  जौनपुर।  जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित प्रयागराज शाहगंज मार्ग पर स्थित ग्राम लमहन के धनदेई पेट्रोल पंप पर असलहा धारी बदमाशो ने धावा बोल कर असलहे की नोक पर सेल्समैन से एक लाख रुपये की लूट फरार होने में सफल रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही हैं।  मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में लगभग 12 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश पेट्रोल भराने के लिए पंप पर पहुंचे पेट्रोल भराने के बाद असलहा निकाल कर फायर करते हुए सेल्समैन की बैग छीन कर भाग निकले भागते समय भी हवा में फायर झोंके ताकि कोई पीछा न करे।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छान बीन शुरू कर दिया है। पंप मालिक अतुल्य कुमार तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ बदलापुर ने पेट्रोल पंप पर लगें सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकला और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दिया है। घटना स्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने करते हुए बताया है दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। दिन दहाड़े हुईं इस लूट क

प्रदेश के जेलों में कोरोना का कहर विभिन्न जिलों में 11 विचाराधीन बन्दियो की संक्रमण से हुई मौत

Image
  बढ़ते कोरोना का असर हाल के दिनों प्रदेश की जेलों में भी देखने को मिल रहा है। अलग अलग जेलों में कई बंदियों को कोरोना होने के बाद जेल प्रशासन लगातार उनकी देखभाल कर रहा है। बावजूद इसके अब तक प्रदेश की विभिन्न जेलों में 4 कर्मियों एवं 7 कैदियों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि जेल प्रशासन कोरोना का संक्रमण और न बढे इसके लिए कैदियों को काढ़ा आदि देने का काम कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, विभिन्न जिलों में कहीं 90 दिनों की तो कहीं 60 दिनों की पैरोल पर कैदियों छोड़ा गया हैं। जेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में 4,802 विचारधीन कैदी रिहा चुके हैं।  इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव अध्यक्षता में यूपी में एक हाई पावर कमिटी बनाई गई है जो 60 दिन के अंदर किसी बीमारी से ग्रस्त बंदियों को रिहा करने काम करेगी। इन कैदियों में 65 साल से ऊपर के भी विचार किया जाएगा। यह कमिटी सुप्रीम कोर्ट पर कोरोना निगरानी के लिए बनी है। जेल सूत्रों ने बताया कि कमेटी की अगली बैठक 22 मई को होगी। वहीं दूसरी तरफ 30 मई तक न्यायालय म

जेल में तड़तड़ाई गोलियां, तीन बदमाश कैदियों की मौत,अन्दर जबर्दस्त तनाव,जाने क्या है कारण

Image
प्रदेश के चित्रकूट जिले की जेल से बड़ी खबर आयी है। यहां जेल में कैदियों के बीच आपस में भिड़ंत की खबर हैं। बताया गया   है कि इस दौरान जबरदस्त गोलाबारी भी हुई है। जिसमें दर्जनों राउंड गोलियां चली है। इसमें दोनों तरफ के कैदियों की मौत भी हुई है। मिली जानकारी में चित्रकूट जेल गोलीकांड में अंशु दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला है। मुकीम काला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश बताया जा रहा है। वहीं अंशुल दीक्षित भी पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में मारा गया है।  चित्रकूट जेल से प्राप्त खबर के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित ने मुकीम काला तथा मेराज अली को असलहे से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी को मार देने की धमकी देने लगा। उसके पास असलहा होने के कारण जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचना दी। चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने और समझाने का प्रयास किया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा। उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए

शाही ईदगाह में कोविड-19 के कारण नहीं हुई नमाज,फिर भी जाने क्यों था सरकारी पहरा

Image
जौनपुर। इस्लाम में 30 रोजों को गुजारने के बाद ईद का बहुत ही महत्व है,चंद्र दर्शन के बाद आज पूरे मुल्क में ईद मनाई जा रही  है, लेकिन ईद की नमाज ना होने की वजह से ईद की रौनक फीकी पड़ गई है। इस्लाम में ईद की नमाज को सामूहिक रूप में खुले मैदान में पढ़ने का हुक्म है, लेकिन  कोविड-19 की वजह से यह संभव नहीं हो सका। शाही ईदगाह कमेटी ने पहले ही ऐलान करवा दिया था कि ईदगाह में नमाज नहीं होगी जिसका आवाम ने पालन भी किया और लोगों ने ईद के बदले अपने घरों पर ही नफिल नमाज पढ़कर शुकराना अदा किया,हालांकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाही ईदगाह में साफ-सफाई व रंग रोगन का काम पूरा कराया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन के उच्च अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे और ईद गाह के पास भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।इस मौके पर कमेटी के लोगों ने पहुंचकर आवाम का शुकराना अदा किया कि उन्होने शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन किया इसमें मुख्य रूप से सेक्रेटरी मो शोएब अच्छू,नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, हाजी इमरान ,अजीम जौनपुरी, आदि लोग मौजूद रहे।

गंगा नदी की रेती पर दफन शव जाने कैसे खोल रहे हैं सरकारी व्यवस्था की पोल

Image
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभारवाले जिले रायबरेली के गेगासों गंगाघाट से विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। कोरोना महामारी के दौरान सैकड़ों मृतकों के शव गंगा नदी के रेत के ऊपर ही दफन कर दिये गए भारी संख्या में गंगानदी के रेत में दफन किए जा रहे। शवों को लेकर अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में कुत्ते शवों को खाते भी है साथ ही शवों की दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है। अब आप खुद ही देखें इन तस्वीरों को रायबरेली जिले के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेगासों गंगा घाट की है। रेत के ऊपर दफन किए जा रहे इन शवों को प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। गंगा घाट के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रतिदिन दर्जनों शव गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं और लोग गंगा रेत में ही शवों को दफन कर रहे हैं। तस्वीरें देखकर आप की भी रूह कांप जाएगी। यह देखिए आप खुद ही देखिए किस तरह से लाल पीले और सफेद कपड़ो से ढके रेत के ढेर के नीचे शवों को दफन कर दिया जाता है और रात के अंधेरे में कुत्ते अपना निवाला बनाते हैं। अब तो हालात यह हो गए हैं कि गांव के लोग और गंगा तट