कोरोना के तीसरी लहर में बच्चों के लिये जतायी जा रही है बड़े खतरे की सम्भावना
जौनपुर।भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है साथ ही इस लहर में बच्चों की जान को अधिक खतरा होने की बातया जा रहा है, लेकिन ये महज एक अटकल है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना की अगली लहर का स्वभाव और मारक क्षमता के बारे में मौजूदा अनुमान और डर अधकचरी जानकारियों का नतीजा हैं। इन बातों में कोई ठोस तथ्य या आधार नहीं है।दरअसल, भारत में कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों में काफी संक्रमण फैला है। ए आंकड़े के मुताबिक इस साल 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच करीब 80 हजार बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया। चूंकि टेस्टिंग कम है तो माना जा रहा है कि बच्चों में कोरोना का असली ग्राफ कहीं अधिक खतरनाक हो सकता है । जहां तक तीसरी लहर में बच्चों पर आफत की आशंका जताई जा रही है, उस बारे में जानकार कहते हैं कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यह हो सकता है टीकाकरण की वजह से अगली लहर में बड़ी आयुवर्ग के लोग अधिक सुरक्षित रहें और वायरस का संक्रमण कम आयुवर्ग में दिखे। फिर भी वायरस म्यूटेट होकर कैसा रूप दिखायेगा, किस पर पड़ेगा, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सक...