Posts

Showing posts from February 28, 2021

चाकू गोद कर पति ने कर दिया अपने पत्नी की हत्या, अब पहुंचा जेल जाने पूरा मामला क्या है

Image
आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई कर दी है. पुलिस के मुताबिक गायत्रीनगर निवासी मो.रफीक दर्जी है. उसकी पत्नी अफसाना (25) की एक युवक से दोस्ती थी. यह बात रफीक को पसंद नहीं थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अनबन रहती थी. आज सुबह अफसाना अपनी 5 साल की बेटी को घर में अकेले छोड़कर चली गई. कुछ देर तक नहीं लौटने पर रफीक ने पत्नी की तलाश शुरू की. काफी देर तलाश करने के बाद अफसाना शाम को प्रेमी के साथ घूमती दिखाई पड़ी. जिसको देखते ही रफीक अपना आपा खो बैठा और चाकू लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़ा. इस दौरान पत्नी ने बचने का प्रयास किया लेकिन रफीक ने उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद रफीक ने अफसाना पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए. इस दौरान अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई.  वहीं, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी रफीक को पकड़कर लिया और जमकर

साहित्यकार एकलव्य की 81वीं जयंती पर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम पुस्तक का विमोचन

Image
  जौनपुर। साहित्यकार व्यंग्यकार व्यंग तरंग  पत्रिका के संपादक कृष्णकांत एकलव्य की 81 वें जन्मदिवस पर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम नामक पुस्तक का विमोचन किया गया । जौनपुर, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन एकलव्य फाउंडेशन हाल शांति नगर रूहट्टा में संपन्न किया गया । जिसमें देश व प्रदेश से आए हुए कवियों में कृष्णकांत एकलव्य जी की 81 वें जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से श्रधांजलि अर्पित की ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक सिंह अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आरएन सिंह व विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन आदि ने संयुक्त रूप से मिलकर व्यक्ति और अभिव्यक्ति के आयाम नामक पुस्तक का विमोचन किया । कवित्री रंजना राय ने सरस्वती वंदना की इस दौरान कवियों ने उन्हें अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी एकलव्य जी द्वारा रचित कविता वाह रे विज्ञापनों की आधी, शराब के कैलेण्डरों पर महात्मा गांधी व जब मैंने सुना एक गांव बढ़कर शहर हो गया, लगा गाय का ताजा दूध जहर हो गया।  भाषा विहीन एक गूंगा राष्ट्र ? तथा हिंदी : राष्ट्र की बिंदी जैसी बहुचर्चित व कविताओं से उनके साहि

महाविद्यालय द्वारा जल संचय ही ठा.तिलकधारी सिंह के प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि - डाॅ महेन्द्र सिंह

Image
जौनपुर। ठाकुर तिलकधारी सिंह के जन्म दिवस को तिलकधारी महाविद्यालय ने संस्थापक दिवस के रूप में कालेज के बलरामपुर हाल में मनाया गया। जहां माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुवात हुई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह, जलशक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कीर्ति सिंह, पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय तथा कृपा शंकर सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार रहे एवं कार्यकम की अध्यक्षता डॉ राजेश सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने की। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा जल संचय का प्रबंधन करना ही ठाकुर तिलकधारी  सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह ने कहा कि जनपद आज उनका शुक्रगुजार है, क्योंकि आज उनके कार्य से हर कोई लाभांवित हो रहा है। पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपने आपको महाविद्यालय का छात्र होने पर गौरव बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता

संत रविदास जी समाज सुधारक के साथ महाकवि और दार्शनिक भी रहे - डा जेपी सिंह

Image
जौनपुर। संत रविदास जी की जयंती पर जिला उपाध्यक्ष बसपा  डा जे पी सिंह असि प्रोफेसर, टीडीपीजी कॉलेज द्वारा हरिपुर तथा राजेपुर एवं अन्य कई गांवों में महाकवि सद्गुरु रविदास जी की जयंती का शुभारंभ किया गया ।  जयंती समारोह में तो बतौर मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने   संत रविदास जी को समाज सुधारक, दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक ,महाकवि तथा महान उपदेशक बताया ।  उन्होंने कहा कि ऐसे महान संत का जन्म बनारस में 15 वीं शताब्दी में हुआ  जब समाज में तमाम तरह की विकृतियां व्याप्त थी। ऐसे विषम परिस्थिति में भी निडर होकर अंतरात्मा की पुकार व आत्म चिंतन के द्वारा समाज हित में उन्होंने संवेदना व मानवता का संदेश देने का प्रयास किया साथ ही व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास व जातीय भेदभाव पर अपने कविताओं, दोहों  तथा  क्षेत्रीय भाषा में मुहावरों द्वारा गहरा प्रहार किया । परिणाम स्वरूप धीरे धीरे उनकी समाज में  स्वीकार्यता बढ़ती गई और सभी वर्ग व जाति में तथा राजा महाराजाओं तक उनके संदेश को अपनाने की मनोदशा बढ़ती गयी। डॉ सिंह ने उनके द्वारा सारगर्भित कहे गए वचनों "मन चंगा तो कठौती में गंगा", "

पूर्वांचल के उत्कृष्ट प्रतिष्ठान गहना कोठी का भव्य लकी ड्रा संपन्न हुआ

Image
जौनपुर। गहना कोठी फर्म भगेलू राम राम जी सेठ के भव्य मेगा लकी ड्रा का आयोजन आज रविवार को राज महल मैरेज हाल राजा साहब हबेली में किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मारुति कार बलेनो ममता राय निवासी पंचटिया एवं द्वितीय पुरस्कार कार वैगनार योगी जी हर्दीपुर एवं तृतीय दो बाइक वासुदेव राय जलालपुर व राम स्नेही यादव सिद्धिकपुर तथा  चतुर्थ पुरस्कार स्कूटी डॉक्टर सुभाष सिंह तथा  जगत नारायण राय लालगंज को मिला। पांचवा पुरस्कार दो आईडी टीवी अनीस मिश्रा जौनपुर वह दीक्षा श्रीवास्तव खरका कॉलोनी एवं छठवां पुरस्कार में 50 लोगों को मिक्सर ग्राइन्डर एवं सातवां पुरस्कार 50 लोगों को इंडक्शन चूल्हा दिया गया।बतादे कि यह कूपन ड्रा 5000 रूपये  तक की खरीद पर एक कूपन उपलब्ध था लकी ड्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ,  विनीत सेठ  विशाल सेठ, व विपिन सेठ ने किया एवं स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, वेदांत सेठ, ने किया इस मौके पर काफी संख्या में भीड़ थी।पूरे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार अस्थाना ने किया। 

पीयू के प्रो०राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) संस्थान में मनाया गया विज्ञान दिवस

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भइया संस्थान में विज्ञान दिवस मनाया गया । अपने सम्बोधन में प्रो० देवराज सिंह ने सर चन्द्रशेखर बेंकट रमन के बारे में बताते हुए ‘रमन प्रभाव’ को समझाया एवं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात छात्रों और छात्राओं ने विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के ऊपर अपने अपने व्याख्यान दिये। सबसे पहले रुश्दा फातिमा ने ‘जीवन में  विज्ञान और तकनीक की भूमिका’’ पर अपना भाषण दिया, प्रिया यादव ने विज्ञान, तकनीकी और नवाचार पर अंग्रेजी में भाषण दिया। मनीष कुमार कुशवाहा ने विद्युत कार और ईंधन कार के बारे में बताते हुए विद्युत कार के प्रमुख फ़ायदों के बारे में बताया। अंकित मिश्रा ने “कनेक्टिंग इंडिया’ पर अपना भाषण देते हुए विज्ञान का महत्व बताया। वरुण पाण्डेय ने विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी के बारे में विज्ञान की भूमिका को भी बताया। जयप्रकाश ने रमन जी द्वारा वैज्ञानिक खोज पर परिचर्चा की। शिवम कुमार सिंह ने ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ के विभिन्न पहलुओं के बारे में

हजरत फातिमा के पद चिन्हों पर चलकर समाज की बुराइयों को करें दूर- मो.सैय्यद मोहम्मद हुसैनी

Image
जौनपुर । मरहूमा रशीदा बानों के चालिसवें पर  मुहल्ला बारादुअरिया स्तिथ इमाम बड़ा स्थित  घर मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में सोजखानी जनाब सैय्यद शबाब हैदर  और हिन्दुस्तान के मशहूर नौहां खां जनाब सैय्यद काशिफ रज़ा ज़ैदी ने किया वही पेशखानी जनाब शम्सी आजाद , जनाब वहदत  जौनपुरी ,तनवीर जौनपुरी ने अहलेबैत की शान मरसिया पेश किया। इस मौके पर मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैनी किब्ला  मुज्जफरनगर ने कहा कि हजरत फातिमा जहरा संसार में एक आदर्श पत्नी के रूप में प्रसिद्ध है। उनके पति हजरत अली ने अपना पूरा जीवन इस्लाम के प्रचार में व्यतीत किया उन्होंने कभी भी हज़रत अली से किसी भी वस्तु की फरमाइश नहीं कि वह घर के सब कार्यों को स्वयं करती थी। हज़रत फातिमा ज़हरा अपने हाथों से चक्की चलाकर जौं पीसती तथा रोटियां बनाती थी वह पूर्ण रुप से समस्त कार्यों में अपने पति का सहयोग करती थी। मोहम्मद साहब के स्वर्गवास के बाद जो भी मुसीबतें उनके पति पर पड़ी उन्होंने उन मुसीबतों में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के सहयोग में मुख्य भूमिका निभाई । फातिमा ज़हरा ने एक आदर्श माँ , आदर्श पत्नी तथा आदर्श

अंतर्विषयक शोध से मिलेंगे रोजगार के अवसर: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के अंतर्गत 28 फरवरी  को उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा एक राष्ट्रीय वेबिनार " राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत अंतर्विषयक शिक्षा एवं शोध के संकल्प" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला  एस. मौर्य ने  कहा कि अंतर्विषयक शिक्षा एवं शोध के माध्यम से नए रोजगार विकसित किये जा सकते हैं। कार्यक्रम में इंडियन यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रीतम बाबू शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सहअस्तित्व के साथ देश का विकास है। आपने व्यवसायिक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्विषयक सम्मिलन पर जोर दिया । वेबिनार के द्वितीय विशेषज्ञ प्रो. विवेक तिवारी, आई.आई.एस.सी. बंगुलुरु ने  अंतर्विषयक परंपरा का गहन विश्लेषण करते हुए मानव मस्तिष्क के अध्ययन में एम. आर. आई.  के योगदान पर चर्चा की। इसमें भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के सिद्धांतों का वर्णन किया। समन्वयक प्रोफेसर बी.बी. तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षायें अब 8 मार्च से होंगी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों रेगुलर/ बैक /स्पेशल बैक पेपर  की एक मार्च 2021 से होने वाली परीक्षा अब 8 मार्च 2021से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री वीएन सिंह ने बताया कि 8 मार्च से होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा।

काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले दलाल कथित पत्रकारों की पिटायी, एक पहुंचा जेल

Image
  दलाली करने वाले कथित पत्रकार को जब महिला ने पुलिस आफिस के पास पीटना शुरू कर दिया तो हड़कंप मच गया। जी हां घटना के बिषय में जनपद बरेली के इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी निवासी फरजाना ने बताया कि पहले पति से उसका विवाद चल रहा है। शुक्रवार को वह इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। वहां तीनों कथित पत्रकारों ने उसे रोककर समस्या पूछी और महिला से प्रार्थना पत्र ले लिया। खुद को पत्रकार बताते हुए जल्द कार्रवाई कराने की बात कही। इसके बाद आरोपितों ने उसे फोन किया और उसके घर पहुंच गए। शिकायत का झांसा देकर फरजाना के पति से पांच हजार रुपये ले लिए। महिला को जानकारी हुई तो जिस नंबर से उसके पास फोन आया था, उस पर फोन किया। उधर से रांग नंबर बताकर फोन काट दिया गया। शनिवार दोपहर महिला फिर एसएसपी कार्यालय पहुंची तो बाहर ही तीनों से सामना हो गया। महिला ने पैसे मांगे तो तीनों मुकरने लगे। इसके बाद महिला ने चप्पल निकालकर तीनों की पिटाई शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपित शंकर को हिरासत में ले लिया गया जबकि अवधेश व गुलाम मास्टर फरार हो गए। यहां बतादे कि एसएसपी कार्यालय में लाउडस्पीकर

प्रोबेशन का बाबू कर गया करोड़ों का घोटाला अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जिला प्रोबेशन कार्यालय संतकबीरनगर के किशोर न्याय बोर्ड में बतौर लिपिक तैनात गौरव कुमार सिंह को शनिवार को बस्ती कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बस्ती में तैनाती के दौरान 4.83 करोड़ की वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद उसे निलंबित किया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बस्ती कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय बस्ती में तैनाती के दौरान लिपिक गौरव कुमार सिंह के खिलाफ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने तहरीर दी थी। इसके मुताबिक कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत गौरव चार करोड़ 83 लाख 99 हजार 73 रुपये की अनियमितता व अन्य आरोपों के चलते 7 फरवरी 2020 को निलंबित कर उप निदेशक गोरखपुर मंडल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। निलंबन के बाद कार्यालय का चार्ज बिना स्थानांतरित कराए कार्यालय में रखी अलमारियों की चाबी लेकर चला गया। इससे कार्यालय का पूरा कामकाज ही बाधित हो गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रकरण से डीएम  को अवगत कराया। डीएम स्तर से त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई, जिसके सदस्यों की मौजूदगी में आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखे अभिलेखों की फर्द तैयार कराई गई थी। अ

अब पोर्टल के जरिए योगी सरकार बेरोजगारों को राजगार देने की तैयारी में है

Image
उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर योगी सरकार ने नई पहल शुरू की है जिसमें सरकार सेवायोजन पोर्टल के जरिए लाखों बेरोजगारों और श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से रोजगार देगी. इस योजना में सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों को पोर्टल पर आना होगा. वहीं अगर वह अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराती हैं तो उनका जेम पोर्टल पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी बेरोजगारों को इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा.  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए पहले से पंजीकृत बेरोजगारों से जानकारी प्राप्त की जा जाएगी कि अभी वह कौन सा काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग पारदर्शी तरीके से सबको समान रोजगार देने दिलाने की शुरूआत कर रहा है। मुख्यसचिव व औद्योगिक विकास आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी ने नई व्यवस्था को जल्द लागू कराने की कोशिश करेगा. जिन लोगों को रोजगार मिल जाता है उनकी जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी. पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसियों को ये भी जानकारी देनी होगी इस साल में कितने लोगों को रोजगार दिया. पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगो