अबूझ हालत में होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या

रोते परिजन जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर थाना लाईन बाजार क्षेत्र के रोडवेज तिराहा स्थित होटल अतिथि में आज सोमवार को दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर छान बीन शुरू कर दिया तो प्रारंभिक छानबीन के आधार पर पुलिस आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद मान रही है। बतादे कि राजस्थान प्रान्त के सीकर जिले का मूल निवासी अमरदीप शर्मा (36) पुत्र शिव शंकर शर्मा रोजी-रोटी के सिलसिले में एबी उपाध्याय कम्बाइंड श्रीकृष्ण नगर कालोनी कल्याण ईस्ट (महाराष्ट्र) में रहता था। उसकी शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बशीरपुर निवासी प्रमोद मिश्र की पुत्री के साथ हुई थी। पिछले सप्ताह ससुराल आया अमरदीप शर्मा गत छह अप्रैल से रोडवेज तिराहा स्थित होटल अतिथि के कमरा नंबर-15 में ठहरा था। आज सुबह निकलने के बाद दोपहर कमरे में वापस लौटा। शाम को होटल कर्मी साफ-सफाई करने के लिए कमरे में गया तो कमरा बंद मिला। आवाज लगाने पर भीतर से क...