Posts

Showing posts from November 1, 2021

रिस्तो को कलंकित करते हुए चाचा ने भतीजी की अस्मत को किया तार तार,मुकदमा दर्ज तलाश जारी

Image
शिवपुर थानाक्षेत्र  में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बहशी चाचा ने भतीजी को अपने वासना का शिकार बनायाा। पीड़िता नेे इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़िता व उसके चाचा एक ही घर मे अलग अलग कमरों में रहते है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता जब अपने घर के आंगन में नहाने के लिए जाती है तो आरोपित अश्लील हरकत करता है। उसकी नीयत काफी दिनों से उसके प्रति काफी बुरी रहती है। रविवार की रात पीड़िता अपने कमरे में सो रही थी कि भोर में चार बजे के करीब एकाएक चाचा संजय गौड़ ने कमरे में घुसे और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की तो पीड़िता का मुंह दबाकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर घर मे मौजूद दादी दौड़ी तो उनको को इस घिनौनी हरकत को किसी से बताने के लिये मना करते हुए उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता किसी तरह बाहर भागकर आयी तो किसी तरह से जान बच पाई। जब कालोनी के लोगो ने पीड़िता को निर्वस्त्र कपड़ो में बाहर देखा तो अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पीड़िता के साथ हुई घिनौनी हरकत की जानकारी होने पर सब लोग कहने ल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर जानें क्या है नया हमला

Image
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट कर के भाजपा पर करारा हमला बोला है अपने ट्यूट में कहा कि, उप्र के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील है कि अब से हर महीने की 3 तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। इस 3 नवंबर को सब 'किसान स्मृति दीप' जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं!

धान क्रय के लिए डीएम का शख्त निर्देश, किसान तहसील के किसी भी केंद्र पर बेंच सकता है धान

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा धान क्रय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी और निर्देशित किया कि सभी धान क्रय केंद्रों पर धान क्रय करने का कार्य शुरू कर लिया जाये। बोरा, रजिस्टर, काटे सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कर ली जाए। यदि अभी कुछ क्रय केन्द्र खुलने से बाकी हो,तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए क्रय केन्द्र खालने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान अपने तहसील के किसी भी धान क्रय केंद्र पर अपना दान बेच सकते है।   प्रत्येक केंद्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में विस्तार से केंद्रों पर धान के भंडारण क्षमता सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान क्रय कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्हाने कहा कि प्रतिदिन धान क्रय खरीद की रिर्पोट प्रस्तुत की जाये।

01 जनवरी 22 तक 18 साल की आयु पूरा करने वाले अपना पंजीयन करायें- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
  जौनपुर। निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ का आयोजन मो0 हसन इन्टर कालेज में किया गया। मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2022 को जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में हुई गलती को सही किया जायेगा और अधिक से अधिक नये मतदाता सम्मिलित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेसियों ठीक कराने के लिए महिलाओं को मतदाता बनने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस एप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा फार्म-6 वितरित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी, निबन्ध व पोस्टर

दुर्घटना के बाद अभी भी जिले में बिना लाईसेंस के चल रहा है पटाखा बनाने का धन्धा

Image
जौनपुर। जनपद के तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर स्थित मुहल्ला भंडरिया टोला के घनी बस्ती में विगत 30 अक्टूबर को पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट एवं एक किशोर की मौत के साथ छ: घायलों सहित मकान ध्वस्त होने की घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि आखिर किसके सह पर जनपद में बगैर लाईसेंस के ही पटाखा बनाने का कारोबार फल फूल रहा है। हलांकि जिम्मेदार अधिकारी इस बाबत चुप्पी भले ही साधे बैठे हुए है। लेकिन जन चर्चा है कि पटाखा बनाने का कारोबार बगैर पुलिस की सहमति से संभव नहीं है। हलांकि सुप्रिम कोर्ट ने बीते दिवस ग्रीन पटाखा बेचने की अनुमति दी तो जरूर लेकिन उसका अनुपालन इस जनपद में नहीं हो रहा है।  यहां सरकारी आंकड़े के अनुसार जनपद में 159 पटाखा बेचने के स्थाई लाईसेंस है। जिसमे मड़ियाहूं में महज 14 लाईसेंस पटाखा बेचने के लिए दिये गये है। यहां एक बात और भी स्पष्ट करना है कि पूरे जनपद में एक भी लाईसेंस पटाखा बनाने के लिए किसी को नहीं दिया गया है। हां पटाखा बेचने के लिए जरूर लाईसेंस जारी है वह भी सरकारी अभिलेख में घनी बस्तियों से दूर दिखाया गया है। जब सच कुछ और ही है।  सूत्र की माने तो जनपद मुख्

स्वरोजगार मेला विद्यार्थियों में नयी चेतना जागृत करेगा- प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
मेले से विद्यार्थियों का होगा व्यक्तित्व विकास विश्वविद्यालय परिसर में किया गया स्वरोजगार मेला हुआ आयोजित जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आज सोमवार को महिला अध्ययन केंद्र द्वारा स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया।स्वरोजगार मेले का उद्घाटन कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने किया।  विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वरोजगार मेला विद्यार्थियों में नई चेतना जागृत करेगा। इस मेले के द्वारा कई संदेश दिए गए हैं भारतीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कौशल का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जुड़े विषयों पर विश्वविद्यालय प्राथमिकता से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वरोजगार मेले में लगाए गए स्टाल में देसी गाय के गोबर से निर्मित दीप, धूपबत्ती, डिजाइनर दीये, साज सज्जा की सामग्री, मिट्टी के खिलौने, अचार पापड़ आदि सामग्रियां लोगों द्वारा खरीदी गई। विश्वविद्याल

देश कोरोना मुक्त करने के लिए आज से हर घर दस्तक अभियान,40 डीएम के साथ पीएम की बैठक

Image
भारत को कोरोना मुक्त देश बनाने के लिए और टीकाकरण अभियान की गति तेज करने के लिए केंद्र सरकार आज (1 नवंबर) से एक नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है। केंद्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर "हर घर दस्तक" अभियान की शुरू करेंगी। आइए जानते है क्या है ये "हर घर दस्तक" अभियान? कुछ दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया  ने राज्य सरकारों के साथ बैठक करने के बाद बताया था कि नवंबर से हर राज्य के जिलों में एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान 40 जिलों के गांवों में शुरू किया जाएगा।  बता दें कि इस अभियान को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 डीएम के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक झारखंड, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर समेत अन्य राज्यों के सुस्त रफ्तार वाले 40 जिलों के डीएम शामिल होंगे। क्या है "हर घर दस्तक" अभियान? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिन जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के खराब प्रदर्शन पाए जा रहे है, उन जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा

अपहरण-रेप के मामले जेल गए पूर्व विधायक को आधी रात तक नींद नहीं, सीसीटीवी से निगरानी

Image
छात्रा के अपहरण-बलात्कार के मामले में अदालत से दोषी करार दिये जा चुके  योगेंद्र सागर को अस्थाई जेल में रखा गया। वहां जेल मैनुअल के मुताबिक रात लौकी की सब्जी व चने की दाल के साथ रोटी बनाई गयी थी। अन्य बंदियों और कैदियों की तरह उनके सामने भी यही भोजन परोसा गया। यह खाना खाकर आधी रात तक योगेंद्र सागर को नींद नहीं आयी। वजह है कि अस्थाई जेल के आसपास रातभर हार्न बजाते हुये भारी वाहन गुजरते रहे और रही बची कसर तो हल्की सर्दी ने पूरी कर दी। उन्हें जेल में बिछाने व ओढ़ने के लिए दरी समेत दो कंबल दिये गये। उस पर भी मच्छरों ने अपना कहर अलग से बरपाया। कुल मिलाकर जेल में  बीती रात योगेंद्र की उम्र की सबसे खराब रातों में से एक थी। पूर्व विधायक की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं, अदालत ने दोषी करार दिया। पूर्व विधायक अस्थाई जेल में परेशान दिखे। पहले से ही वह डायबिटिक और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से घिरे हुए हैं। एलर्जिक भी हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी दवाएं नियमित रखीं। डॉक्टरों की टीम भी रविवार को अस्थाई जेल पहुंची और सभी कैदी-बंदियों की तरह उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़

कोर्ट के आदेश पर बीएसए बीईओ प्रधानाचार्य बने मुजरिम, जानें क्या है मामला

Image
दो साल पूर्व वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र के करोमा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर से लगी आग में झुलसकर रसोइया समेत दो की मौत मामले में कोर्ट के आदेश पर शनिवार रात बड़ागांव थाने में तत्कालीन बीएसए, बीईओ, प्रधानाध्यापक, पूर्व प्रधान समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया गया। रसोइया के पुत्र के आवेदन पर एसीजेएम पंचम की अदालत ने यह आदेश दिया। पीड़ित राहुल यादव के अनुसार दादी अमरावती देवी (65) विद्यालय में रसोइया थी और मां बीना सिंह (40) आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में काम करती थीं। दो साल पूर्व 16 सितंबर 2019 को घटना के दिन दादी और मां ने रसोई में गैस लीकेज की जानकारी बीएसए जय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, प्रधान दिलीप सरोज, विद्यालय की कर्मचारी बदामा देवी को दी थी। इसके बावजूद दबाव देकर खाना बनवाया गया। इस दौरान गैस सिलिंडर से आग लगी और दो बच्चों समेत दादी और मां झुलस गई थीं। उपचार के दौरान दादी और मां की मौत हो गई थी।