Posts

Showing posts from December, 2020

आईएएस पर सीएम का चला तबादला चाबुक, प्रदेश के 11जिलों के डीएम हटे

Image
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 11 जिलों के डीएम सहित 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। गोंडा में मार्कंडेय शाही व बलरामपुर में श्रुति को नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रुति को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। कृष्णा करुणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है। वह बलरामपुर के जिलाधिकारी थे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कंचन वर्मा शुक्रवार को सचिव पद पर पदोन्नत हो रही है। गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल को हटाकर  प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही गोंडा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्ष्कार भी हटा दिए गए हैं। उन्हें मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।   हाथरस की घटना में डीएम की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। फतेहपुर के जिला अधिकारी संजीव सिंह को हटाक...

गुस्सायी भीड़ ने पुलिस चौकी पर बोला धावा वहां खड़े वाहनों को किया आग के हवाले

Image
खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से है जहां पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने से भीड़ उग्र हो गई और पुलिस स्टेशन में जाकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने पुलिस चौकी को पूरी तरह से कब्जे में लेकर जमकर तांडव किया। उपद्रवियों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद उपद्रवियों को खदेड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर एक सड़क हादसा हो गया था। यहां पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। जिससे चालक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते ये भीड़ उग्र हो गई और इसके बाद भीड़ ने चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उनका तांडव यही खत्म नहीं हुआ उन्होंने फतेहाबाद रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। बाद में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहु...

लायन्स क्लब गोमती द्वारा गरीबों को वितरित किया गया कम्बल

Image
  जौनपुर। स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा बीते 1 सप्ताह से लगातार गरीबों और जरूरतमंद लोगों के घर पहुंच कर उनको ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण का कार्य लगातार जारी है। जो व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित हो रहे उन लोगों तक क्लब  पहुंचकर उन्हे कंबल दे रहा है। जिससे वे ठंड से अपने आपको बचा सके। इस कार्य में संस्था के सभी पदाधिकारियों सहित संस्था की महिला सदस्य भी इस कार्य में पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर ताकत के साथ लगी हुई है। संस्था द्वारा रात को घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें बुलाकर एक जगह एकत्रित कर इस तरह का राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है जो और लोगों के लिए अनुकरणीय है। इसी क्रम में आज रूहट्टा स्थित दीपक श्रीवास्तव पत्रकार के आवास पर गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों 31 लोगों को लायंस क्लब जौनपुर गोमती के अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता एवं निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव एवं निर्वतमान  मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं शशीकला श्रीवास्तव प्रिंयका श्रीवास्तव के द्वारा कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर लायन अशोक गुप्ता, अज...

महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरुरी - एसडीएम

Image
प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट एवं टूल किट्स का किया गया वितरण  जौनपुर। ठाकुरबाडी महिला विकास कल्याण समिति के प्रांगण मे अनुसूचित जाति / जनजाति सबप्लान योजना के अन्तर्गत 4 मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (मेडिकल नर्सिंग होम और ब्यूटीशियन कोर्स) का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम बदलापुर के. के. मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि मोहम्मद रजा  अपर सांख्यिकीय अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र एवं अजय कुमार कार्यक्रम संयोजक, उद्यमिता विकास संस्थान वाराणसी रहे ।  मुख्य अतिथि एसडीएम बदलापुर ने कहा कि मेडिकल नर्सिंग होम एवं ब्यूटीशियन कोर्स की आज बहुत मांग है। इससे आत्मनिर्भर बनने में/रोजगार वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। मिशन शक्ति के समय में महिलाओं की सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना काल में भी सभी मानकों को पूर्ण करते हुए प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संस्था प्रमुख डा.अंजू सिंह को धन्यवाद दिया।   अजय कुमार  ने विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया साथ ही  संस्था प्रमुख डाॅअन्जू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।...

दिव्यांग जनों को 10 हजार रुपये तक के कृतिम अंग उपलब्ध होंगे

Image
जौनपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन प्रकार के अनुमन्य सहायक उपकरण (अधिकतम् अनुदान रू0 10000/-तक) उपलब्ध कराये जाते है। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0 प्र0 लखनऊ के द्वारा प्राप्त धनावंटन से जेम पोर्टल के माध्यम से उपकरण क्रय करते हुए वितरण किया जाना हैं। जिसके लिए दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरणों से आच्छादित करने के लिए चिन्हांकन हेतु जनपद में तहसीलवार/विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड-सुजानगंज में 04  जनवरी 2021, विकास खण्ड-मुंगराबादशाहपुर में 05 जनवरी 2021, विकास खण्ड-डोभी में 06 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया है कि सहायक उपकरण हेतु पात्रता से सम्बन्धित यथावश्यक अभिलेखों (जैसे - दिव्यांग प्रमाणपत्र, फोटो, आधारकार्ड आय प्रमाणपत्र, की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड में शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों क...

एक जनवरी 2021 से जीयो Jio ने अपने ग्राहकों को ये सुविधायें देने का किया ऐलान

Image
देश के बड़े नेटवर्क Reliance Jio ने नए साल में अपने कस्टमर को एक बड़ा तोहफे का ऐलान किया है। Reliance Jio यह ऐलान करते हुए कहा है कि 1 जनवरी 2021 से सभी Local voice calls फ्री होंगे। लंबे समय के बाद कपंनी ने अपने कस्टमर को राहत भरी खबर दी है। बता दें कि पिछले कुछ महीने से कपंनी ने जियो टू अदर लोकल नेटवर्क के लिए चार्ज वसूलती थी, जिसके लिए समय-समय पर कई बेस्ट ऑफर भी निकाले। जानकारी के मुताबिक, Reliance Jio ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUC) बंद किए जा रहे हैं। यानी अब रिलायंस जियो टू अदर लोकल नेटवर्क पर कॉलिंग का कोई भी चार्ज नहीं कटेगा। आपको बता दें कि सितंबर 2019 में Reliance Jio ने यह फैसला लिया था कि वह अपने कस्टमर से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के चार्ज वसूलेगी, जिसके लिए कंपनी TRAI के IUC चार्ज का हवाला भी दिया था। अब TRAI ने IUC खत्म करने का निर्णय लिया है, जिसके कंपनी ने भी Local off net calls को फ्री करने ...

कृषि कानून के खिलाफ आन्दोलन रत किसानों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां

Image
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते एक महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच राजस्थान और हरियाणा की सीमा  पर आज किसान आंदोलन हिंसक झड़प में बदल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर जिले के शाहजहांपुर में जारी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे श्रीगंगानगर से आये युवाओं ने हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जबरन सैकड़ों ट्रेक्टर और ट्रॉलियों को हरियाणा बॉर्डर में लेते गए। आंदोलन में शामिल युवाओं के हिंसक होने से हरियाणा पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए हरियाणा पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के चलते कई किसान घायल हो गए। इसके अलावा तीन दर्जन से भी ज्यादा किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, शांतिपूर्ण जारी किसान आंदोलन के दौरान आज कुछ युवाओं ने एकजुट होकर एक योजना तैयार की। इस योजना के तहत उन्होंने हरियाणा बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया और जबरन सैकड़ों ट्रेक्टर और ट्रॉलियों को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करा दिया। इसके बाद ज...

नये साल से जाने किस मोबाइल फोन पर वाटसप हो सकता है बन्द

Image
नये साल यानि 1 जनवरी को आपका व्हाट्सऐप काम करना बंद कर सकता है। जानकारी के मुताबिक ioS 9 और Android 4.0. 3 operating systemsसे नीचे स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आपके पास इस वर्जन का स्मार्टफोन है तो आपको अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की जरूरत है। आपको बता दें कि अपग्रेड करने के बाद ही व्हाट्सऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऐपल के आईफोन 4, आईफोन 4 s, आईफोन 5, आईफोन 5 s, आईफोन 6,आईफोन 6 s को ऑपरेटिंग सिस्टम ioS 9 अपडेट करना होगा। आईफोन 6 s, 6 प्लस और आईफोन SE पहली जनरेशन के आईफोन हैं। जिन्हें ios 14 से अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस लिस्ट में एंड्रॉइड 4.0. 3 वाले फोन भी शामिल है। एंड्रॉइड के 4.0. 3 स्मार्टफोन में एचटीसी डिजायर, सैमसंग गैलेक्सी s 2 जैसे कई स्मार्टफोन में आप व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे। अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स है तो आपको सेटिंग पर जाना होगा। यहां about फोन में जाकर यूजर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकेंगे। अगर आपके पास फोन को अपडेट करने ऑप्शन है तुरंत कर लें। अगर किसी यूजर्स के पास फोन अपडेट करने का ऑप्शन नहीं है तो ...

जाने पौष मास में पूजा अर्चना से क्या क्या आयेगी आपके जीवन में खुशियाँ

Image
हिंदू मास व पंचांग के अनुसार पौष का महीना दसवां मास होता है। ये मास आज से शुरू हो रहा है। पौष मास की पूर्णिमा को चन्द्रमा पुष्य नक्षत्र में रहता है और इसी कारण इस महीने को पौष का मास कहते हैं। इस महीने में भगवान सूर्यनारायण की विशेष पूजा अर्चना से उत्तम स्वास्थ्य और मान सम्मान की प्राप्ति होती है। दरअसल जिस महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है उस महीने का नाम उसी नक्षत्र के आधार पर रखा जाता है। पौष मास की पूर्णिमा को चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में रहता है इसलिए इस मास को पौष का मास कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथों की मान्यता अनुसार पौष मास में सूर्य देव की उपासना उनके भग नाम से करनी चाहिये। पौष मास के भग नाम सूर्य को ईश्वर का ही स्वरूप माना गया है। पौष मास में सूर्य को अर्ध्य देने व इनका उपवास रखने का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि इस मास प्रत्येक रविवार व्रत व उपवास रखने और तिल चावल की खिचड़ी का भोग लगाने से मनुष्य तेजस्वी बनता है। इस साल पौष मास शुक्रवार,31 दिसंबर 2020 से शुरू हो रहा है। इस महीने में भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देने और उपवास रखने का वि...

लव जिहाद: रिटायर्ड ब्यूरोक्रेसी ने योगी सरकार पर खड़ा किया जाने क्या सवाल

Image
देश के 104 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ लाये गये अध्यादेश से खासे खफा हैं। इन रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दावा किया है कि धर्मांतरण विरोधी कानून के कारण उत्तर प्रदेश नफरत की राजनीति का केंद्र बन गया है। इन लोगों ने इस अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है। ये पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब प्रदेश में कथित ‘लव जिहाद’ पर बने अध्यादेश को लागू हुए एक महीना पूरा हो गया है। पत्र में रिटायर्ड नौकरशाहों ने लिखा है कि धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश ने राज्य को ‘घृणा, विभाजन और कट्टरता की राजनीति का केंद्र बना दिया है।’ उन्होंने इस अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है। वैसे ये रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स पहले भी अलग अलग मसलों पर सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके हैं। इस खुले पत्र पर 104 से अधिक रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, आईएफइस के हस्ताक्षर हैं, जिनमें पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार टीकेए नायर, रिटायर्ड आईपीएस जेएफ़ रिबेरो, प्...

यूपी सरकार के जरिये प्रदेश में अनुसूचित जाति को पटाने की कवायत शुरू

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से संतृप्त करने की व्यवस्था की जाए तथा अनुसूचित जनजाति समाज पर केन्द्रित एक महोत्सव भी आयोजित किया जाए। योगी ने कहा कि कौशल विकास के कार्यक्रमों से भी इन्हें जोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें लोन मेलों के माध्यम से बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां जनजाति विकास विभाग द्वारा जनजाति समग्र विकास के सम्बन्ध पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि अनुसूचित जनजाति समुदाय को शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। अनुसूचित जनजाति समुदाय को सरकारी नौकरियों में अभियान चलाकर इनके पर्याप्त प्रतिनिधित्व की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए कोचिंग आदि की व्यवस्था भी की जाए।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनजातियों की संस्कृति को समृद्ध करने के लिए आवश्यक है कि समाज में सभी वर्गाें का प्रतिनिध...

ईंट भट्ठा मालिकों से रायल्टी जमा करने के लिए विधिक कार्यवाही शुरू

Image
जौनपुर। जनपद में ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा रायल्टी जमा न करने पर अब प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी करने का मन बना लिया है। साथ ही सम्बंधित पटल के बाबू को आदेश दिया गया है कि अगर ईंट भट्ठा संचालक रायल्टी जमा करने में हीला हवाली करते हैं तो विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये।    इस क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे हैं ईट भट्ठों की जानकारी प्राप्त की। पटल सहायक ने बताया कि जनपद में 615 भट्टे चल रहे हैं जिसमें अभी सभी की रॉयल्टी नहीं जमा हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो ईंट भट्टे वाले रॉयल्टी नहीं जमा कर रहे हैं उनको आरसी भेजें तथा आरसी भेजने के बाद भी अगर रॉयल्टी नहीं जमा करते हैं तो उनकी कुर्की करें। 

पुलिस उत्पीड़न से परेशान महिला ने न्याय के लिए एसपी से लगाई गुहार

Image
न्याय न मिलने पर पूरे परिवार सहित आत्महत्या की दी धमकी  जौनपुर।  खेतासराय थानाक्षेत्र की मानिकला गांव की रहने वाली अजीजुन निशा पत्नी फारुख ने एसपी राजकरन नैय्यर से मुलाकात कर अपने पुत्र अफसर सहित परिजनों की सलामती एवं न्याय के लिए गुहार लगाया है। एसपी को दिये गये शिकायत पत्र में आजीजुन निशा ने स्थानीय थाने की पुलिस सहित पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बरदह, कप्तानगंज, गम्भीरपुर, देवगांव, अहिरौला थाने की पुलिस पर भी प्रताड़ित करने और झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है।  आजीजुन निशा ने बताया कि सन 2019 में पुलिस द्वारा उसके बेटे अफसर को घर से ले जाकर फर्जी मुकदमें में  गम्भीर धाराओं में फंसाकर जेल भेज दिया गया।   जनवरी 2020 में आजमगढ़ की बरदह  थाने की पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर दिया। जबकि मेरा बेटा निर्दोष है।  हमलोगों ने किसी तरह जमीन गिरवी रखकर जमानत कराया और रोजी रोटी के लिए बेटे को परदेश भेज दिया, जब जब तारीख पड़ती है वह हाजिर हो जाता है । इसके बावजूद खेतासराय थाने की पुलिस और आजमगढ़ की कप्तानगंज, बरदह,  अहिरौल...

स्थापना दिवस कार्यक्रम में समाचार पत्रों की समस्या एवं पत्रकारिता की गुणवत्ता पर चर्चा

Image
जौनपुर। जनपद की सरजमीं से प्रकाशित तीन समाचार पत्रों के एक साथ स्थापना दिवस समारोह में आज वक्ताओं ने पत्रकारिता पर आसन्न संकटों एवं पत्रकारिता की गुणवत्ता पर चर्चा किया। लगभग सभी वक्ताओं ने वर्तमान की पत्रकारिता को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। साथ ही समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कि और कहा कि कोरोना आम जन मानस के साथ ही समाचार पत्रों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है।  इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन डा. मनोज मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर शोसल मीडिया हाबी हो गया है। लेकिन विश्वसनीयता के सवाल पर आज भी प्रिन्ट मीडिया सर्वाधिक विश्वसनीय है। कोरोना काल में तमाम बड़े बड़े अखबारो की संख्या कम हो गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज खबरों की गुणवत्ता भी कमजोर हो गयी है।   पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ला विभाग के डीन रहे   डा पीसी विश्वकर्मा ने पत्रकारिता में कानूनी अड़चनो की चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारित...

यूपी में स्ट्रेन का पहला केस मिलते स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, निर्देश विदेश से आने वाले सूचना दे

Image
जौनपुर।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने आम जनमानस को अवगत कराया  है कि कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन यूरोप एंव अन्य देशों में पाया जा रहा है जिसको सज्ञान में लेते हुए सरकार के आदेशानुसार 08 दिसम्बर से आये हुए सभी विदेशी यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी आने की सम्पूर्ण जानकारी इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर जो कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर के प्रथम तल पर स्थिति है के दूरभाष न0-05452260666, 05452260501 एंव कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के करोना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर - 9569434388 पर देने का कष्ट करें।  यूनाईटेड किगंडम की यात्रा कर आये हुये भारतीय एंव विदेशी यात्री के माध्यम से भारत में कोरोना वायरस दूसरे स्ट्रेन फैलने की सम्भावना है। इसलिए उपरोक्त देशों के भ्रमण या प्रवास के उपरान्त भारत में आने वाले सभी यात्रियों की सैम्पलिंग एंव 28 दिन तक निगरानी की जा रही है । ऐसे यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन चिकित्सकीय लक्षण एंव स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली जाती है । किसी भी ऐसे व्यक्ति जिन्हे बुखार, खाॅसी एंव साॅस सम्बन्धित कोई भी तकलीफ ...

स्ट्रेन पहुंचा यूपी, दो साल की बच्ची मिली संक्रमित, मच गया हड़कंप

Image
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना के नए स्‍ट्रेन का पहला केस मिला है। यहां दो साल की बच्‍ची में नए वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। यह परिवार 15 दिसम्‍बर को ब्रिटेन से मेरठ आया था। चार दिन पहले तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। नए स्‍ट्रेन की जांच के लिए इनके सैंपल दिल्‍ली भेजे गए थे। बच्‍ची के सैंपल में संक्रमण मिलने के बाद लैब से सीधे शासन को रिपोर्ट भेजकर जानकारी दी गई। बच्‍ची में नए स्‍ट्रेन की पुष्टि स्थानीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने की है। बच्‍ची में संक्रमण मिलने के बाद उसके घर के आसपास के इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। बच्‍ची के माता पिता भी कोरोना की चपेट में हैं। हालांकि वे कोरोना के नए स्‍ट्रेन से संक्रमित नहीं हैं। बच्‍ची या इस परिवार के सम्‍पर्क में आए या फिर आसपास रहने वाले लोगों की लगातार जांच कराई जा रही है। गौरतलब है कि यूके से लौटे छह लोगों में नए स्‍ट्रेन के लक्षण मिले हैं। इनमें से तीन की जांच बेंगलुरु, दो की हैदराबाद और एक की पुणे की लैब में हुई। इनके सैंपल में कोरोना का नया स्‍ट्रेन पाया गया। नए स्‍ट्रेन को लेकर सरकार ने सतर...

कोरोना मरीजों में अब एक नया संक्रमण मिलने से चिकित्सक भी हैरान

Image
डा वी के सिंह कोरोना वायरस के नए लक्षणों ने एक बार फिर से दुनिया को हिला कर रख दिया है। आए दिन कोरोना मरीजों में कई नए-नए लक्षणों को लेकर दुनिया भर से ख़बरें सामने आ रही हैं। दुनिया भर से अलग- अलग एक्सपर्ट बीमारी के बाद पैदा हो रहे लक्षणों के बारे में बताते रहे हैं। खबरों की माने तो एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद कुछ महीनों में गंभीर मानसिक रोग के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में… इस रिपोर्ट में अमेरिका की 42 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि एक मरीज़ में गंभीर मानसिक बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगे। इस महिला ने डॉक्टर को बताया कि उसे अपने बच्चों को मारने के ख्याल आने लगे थे। इस महिला ने आगे बताया कि वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं। उन्हें यह बात बिलकुल समझ नहीं आ रही थी कि उनके मन में ऐसे ख्याल क्यों आ रहे हैं। जबकि इस महिला को कभी कोई मानसिक समस्या नहीं आई। अमेरिका मनोवैज्ञानिक का कहना है कि ऐसे केस एक के बाद एक देखने को मिले। कोरोना संक्रमण के बाद लोगों में मानसिक बिमारियों के लक्षण सामने आने ...

पुलिस अधीक्षक की चली ट्रान्सफर रेल कई थानेदार इधर से उधर

Image
  जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बीती रात को जनपद जौनपुर  जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु 04 निरीक्षक व 02 उ0नि0 के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन  1. निरीक्षक श्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक चन्दवक से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा।  2. निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक खुटहन से प्रभारी निरीक्षक रामपुर। 3. निरीक्षक श्री वशिष्ठ यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक खुटहन। 4. निरीक्षक श्री सुधीर कुमार आर्या, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा से क्राइम ब्रान्च। 5. उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार दूबे, थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा। 6.उ0नि0 श्री अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय व0उ0नि0 थाना सिकरारा से थानाध्यक्ष चन्दवक ।

अब गंगा घाट पर हेलीकाप्टर उतारने की तैयारी में है सरकार

Image
  धर्म नगरी काशी को गलियों और घाटों का शहर कहा जाता है. गंगा किनारे बने घाटों की खूबसूरती देखने के लिए ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. अब ये खूबसूरती और बढ़ने वाली है. गंगा में अगर क्रूज चल रहे हैं तो यहाँ के घाटों पर हेलीकाप्टर लैंड कराने की तैयारी है. दशशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट के बाद अब खिड़किया घाट पर्यटन और आध्यात्म का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है.दरअसल, यहां 35.83 करोड़ की लागत से 11.5 एकड़ में नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किया जा रहा है. खिड़किया घाट पर आध्यात्म और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा.11.एकड़ जमीन में से 1.6 एकड़ में एक बहुउद्देशीय प्लेटफॉर्म बन रहा है, जिसपर दो हेलिकाप्टर उतर सकते हैं. ये नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन जल, थल और नभ तीनों से जुड़ा होगा. कहा जा रहा है कि जुलाई 2021 तक बनकर ये तैयार हो जाएगा, कमिशनर के मुताबिक दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के गंगा घाट पर आने के लिए काफी सहूलियतें होंगी. इस प्रोजेक्ट की डिजाइन, इंजीनियरिंग और डीपीआर बनाने वाली कंपनी प्लानर इंडिया ने बताया कि गाबियन और रेटेशन वाल से घाट तैयार किया जा रह...

पैसे के बंटवारे को लेकर बदमाश ने अपने साथी को गोली मार कर उतारा मौत के घाट

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम द्रोणीपुर निवासी करन गौतम 21साल की गोली मार हत्या कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना का अनावरण करते हुए हत्या कान्ड में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।  इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने अपने बयान में बताया कि मृतक करन गौतम अपराधी था उसके उपर थाना मछली शहर में दो और थाना सिकरारा में एक अपराधिक मुकदमा दर्ज है। इसके साथी गुलशन गौतम और दीपक गौतम है चोरी की मोटरसाइकिल के पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ तो उसके साथी गुलशन ने उसे गोली मार कर हत्या कर दिया और लाश सई नदी के किनारे फेंक कर फरार हो गये थे।  ग्रामीण जनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद छान बीन किया तो हत्या का खुलासा हो गया और तत्काल गुलशन गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो पकड़े गये गुलशन गौतम ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस गुलशन गौतम को जेल भेज रही है। दूसरे बदमाश दीपक क...

नौकरी के लिए सुनहरा मौका, भरे फार्म और पायें सरकारी नौकरी

Image
सरकारी नौकरी पाना कई लोगों का सपना होता है। लोग इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी कड़ी मेहनत को करते हैं। इस नौकरी के लिए जितना महत्वपूर्ण है मेहनत करना उतना ही जरूरी है इस नौकरी के निकले आवेदन को सही समय पर भरना। अगर आवेदन को सही समय पर नहीं भरा गया तो इस नौकरी के लिए मेहनत करने का कोई फायदा नहीं होगा। आज आप इस खबर के माध्यम से जाने की कौन कौन से आवेदन निकले हैं। राज्य के इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के रिक्त पदों के आवेदन 22 दिसंबर 2020 से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस आवेदन को 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार 22 जनवरी 2021 तक भर सकते हैं। इन पदों को पाने के लिए सिर्फ मुख्य परीक्षा मेरिट के आधार पर ही चयन होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के पद पर कई भर्तियां होने जा रही है। आपको बता दें कि यह भर्तियां हरियाणा के कई पदों पर भरी जा रही है। जिसके लिए यह आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। इस आवेदन को भरने के लिए 18 वर्ष से लेकर या इससे ऊपर वाले युवा आवेदन करने के लिए योग्य रहेंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 क...

तम्बाकू का सेवन करने वालों पर कोटपा के तहत होगी सजा, जेल भी संभव है- सत्येन्द्र कुमार सिंह सचिव

Image
जौनपुर । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थ प्रोफेशनल अर्गनाइजेशन का प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी एवं जनपद के नोडल अधिकारी  सत्येन्द्र कुमार सिंह सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी । उक्त कार्यशाला में जनपद के समस्त विभाग के विभागाध्यक्षेा द्वारा प्रतिभाग किया गया । नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 राजीव यादव द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक स्थानो पर तम्बाकू का सेवन करने वालो को कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना अथवा जेल हो सकती है। उ0प्र0 सरकार द्वारा समस्त सरकारी प्रतिष्ठानो पर धूम्रपान सेवन पर रोक लगायी गयी है। श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा समस्त विभागाध्यक्षो का अपने-अपने कार्यालयो को तम्बाकू फ्री करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मीडिया के माध्यम से समस्त दोहरा व्यवसायियों को चेतावनी देते हुये दोहरे क...

कांग्रेस जनों की आलोचना करने वाली मीडिया को केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार पर नजर क्यों नहीं - धर्मेन्द्र निषाद

Image
  जौनपुर। देश में मोदी मीडिया के द्वारा राहुल गांधी को विदेश जाने के मुद्दे को लेकर लगातार सुर्खियां बनाये जाने की आलोचना करते हुए  किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि श्री गांधी अपने कुछ जरूरी कार्यो से विदेश चले गये तो मोदी मीडिया किसानों का मुद्दा लेकर शोर मचा रहे हैं। लेकिन जो सत्ता में है और जिसकी सर्वाधिक जिम्मेदारी किसानों से बात कर आन्दोलन खत्म कराने की बनती है वह तो भारत में मौजूद रह कर भी किसानों के पास उनसे बात करने नहीं जा रहें है यह मीडिया को नजर क्यों नहीं आ रहा है।  श्री निषाद ने कहा कि श्री गांधी जी इस समय कांग्रेस के किसी पद पर नहीं है लेकर जो पद पर आसीन हैं वह भारत में रह कर कांग्रेस के 136वें  स्थापना दिवस का हिस्सा बने हुए हैं यह मोदी मीडिया को नजर क्यों नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया सत्ता की गुलाम हो चुकी है। लगातार गांधी परिवार और खास कर श्री राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। लेकिन जनता की समस्याओं, बढ़ती मंहगाई, आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे सरकार के लोगों पर मीडिय...

जिला राष्ट्रीय युवा संसद 2020 में जौनपुर की अदिति अव्वल और शरियत दूसरे स्थान पर

Image
पीयू की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने दोनों विजेता बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान  जौनपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दो बेटियों ने बाजी मारी है। यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र देवरिया द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में पांच जनपदों से 50 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।  प्रतियोगी जिलों में गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर, महाराजगंज व जौनपुर के युवा मौजूद रहे।जनपद जौनपुर से नेहरू युवा केंद्र की अदिति बरनवाल को प्रथम व राष्ट्रीय सेवा योजना की शरियत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सफल स्वयंसेविकाअदिति बरनवाल एवं शरियत फात्मा को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने बताया कि शरियत फात्मा ने स्टेट यूथ पार्लियामेंट 2019 में भी पूरे प्रदेश ...

पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का किया खुलासा पकड़े गये लोग पहुंच गये जेल

Image
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पॉश इलाके में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पॉश इलाके में खुलेआम चल रहे सेक्स रैक्ट का खुलासा पुलिस ने सोमवार देर रात को किया। शहर के लालपुर पांडेयपुर थाना इलाके के नई बस्ती क्षेत्र में घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस रेड के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर 2 युवतियां और 2 युवक छत से कूदकर भागने में सफल रहे हैं। ऐसे में पुलिस का कहना है कि वाराणसी की मनकला देवी और राधे पटेल के साथ चंदौली जिले के बृजेश मौर्य के साथ मिलकर  अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बुलाकर सेक्स के इस काला कारोबार को चलाया जा रहा  था। साथ ही सामने आई जानकारी के अनुसार, अलग-अलग राज्यों के छोटे शहरों से इन लड़कियों को अच्छे नौकरी के नाम पर वाराणसी  लाया जाता था। उसके बाद उन्हें देह व्यापार के दलदल में झोंक दिया जाता था। वाराणसी में सेक्स के इस पूरे काले कारोबार की डीलिंग फोन पर होती थी। इन ग्राहकों को फोन पर लड़कियों की फोटो भेज उन्हें पसंद कराया जाता था। लेकिन शहर...

चिकित्सको द्वारा अस्पष्ट दवा लिखना दवा व्यवसाय को एकाधिकार की ओर ले जाना है

Image
जौनपुर। जनपद का अग्रणी दवा व्यवसायी  संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन चिकित्सकों द्वारा दवा और चिकित्सकीय सलाह के लिए लिखे गए अपठनीय और  अस्पष्ट पर्चो के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है। यह निर्णय सोमवार को संगठन की एक बैठक में लिया गया। बैठक नगर  के एक होटल के सभागार में संपन्न हुई। संपन्न बैठक में इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई ।चर्चा के दौरान यह बातें उभर कर सामने आई कि  चिकित्सकों द्वारा नुस्खे में अस्पष्ट और अपठनीय लिखावट मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस बात का खतरा हमेशा बना रहता है कि कहीं दवाएं मरीज तक गलत न पहुंच जाएं।  साथ ही साथ निजी चिकित्सकों द्वारा इस प्रकार की लिखावट व्यवसाय एकाधिकार स्थापित करने के लिए की जाती है जो सरकार के आदेश के खिलाफ है।अस्पष्ट लिखावट के कारण मरीज दवाएं चिकित्सक के मनचाहे दवाखाने से लेने के लिए बाध्य होता है। यह हालत तब है जबकि चिकित्सकों की नियमावली के साथ-साथ देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर स्पष्ट आदेश जारी कर रखें हैं। जिनके तहत चिकित्सकों को नुस्खा लिखते समय स्पष्ट लिखावट के साथ-सा...

कांग्रेस की संदेश पद यात्रा को पुलिस ने बल पूर्वक रोका

Image
जौनपुर। पुलिस छावनी के रूप में तब्दील विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर के दीयावां ग्राम सभा में कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन की बैठक के बाद न्याय पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया गया तथा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  ध्वज का आरोहण किया गया। तत्पश्चात अपने सम्बोधन में फैसल हसन तबरेज ने कहा की इस पर प्रत्येक सदस्य को गर्व होना चाहिए कि कांग्रेस संगठन भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राजनीतिक संगठन है। कहा, उन्हें गर्व है कि वे इतनी पुरानी पार्टी के सदस्य हैं।कांग्रेस के कुशल नेतृत्व से देश को आजादी मिली। कांग्रेस ने आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।आज चुनौती भरे माहौल में कांग्रेस कार्यकर्ता देश की युवा पीढ़ी को विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन के यशस्वी इतिहास, विचारधारा व समृद्ध सिद्धांतों से अवगत कराने के लिए पदयात्रा कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश पर राज करने वाली सत्ता जनहित से सरोकार नहीं रखती, इसलिए विपक्ष के रूप में हमारी जिम्मेदारी जनता के प्रति ज्यादा है।  उसी क्रम में दलित नेत...