आधी रात को सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से 25 लाख से अधिक की सम्पत्तियां जल कर हुई राख
जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित नगर के जंघई रोड पर बालाजी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय में सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लगभग 25 लाख रुपए के सामान आदि जल कर राख हो गए। दुकान के उपर रह रहे परिवार के लोग छत से कूद कर अपनी जान बचाए। मिली खबर के अनुसार नगर के जंघई रोड निवासी दिव्यांशु सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी अपने रिहायशी माकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार में मां गीता सोनी भाई विभांशु सोनी पत्नी शिवानी सोनी एवं डेढ़ साल की पुत्री गौरी के साथ रहते हैं तथा ग्राउंड फ्लोर पर बालाजी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय संचालित करते हैं। सोमवार की रात वह देर शाम अपनी दुकान बंद कर ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ खाना खा कर सो गए। आधी रात धुंआ उठता देख उनके होश उड़ गए। उठ कर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में रखे कीमती कपड़े आदि धूं धूं कर जल रहे थे। वह जोर जोर से चिल्लाने लगे आस पास के लोगों को फोन पर भी जानकारी दी लोग बाहर निकले तो घर में लगी आग की लपटे देख कर सहम गये । परिवार के लोग आग से अपने आपको को घिरा देखकर पड़ोसी की छतों पर कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी लोगों...