कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी का किया घेराव
सरकारी अस्पतालें महज शो पीस बन कर रह गयी है- डा. प्रमोद कुमार सिंह जौनपुर । जिले की सभी सरकारी अस्पताल लूटपाट और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है, गरीबो को समुचित इलाज मिलना मुश्किल हो गया है, सरकार जानबूझकर निजी अस्पतालों को बढ़ावा दे रही है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सोमवार को सीएमओ आफिस के घेराव के दौरान कही। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएमओ आफिस भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है,टीबी हास्पीटल के उच्चीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,जौनपुर के सिरकोनी में मनमोहन सिंह जी की सरकार में स्थापित ट्रामा सेंटर महज शो पीस बन कर रह गया है यहां तैनात चिकित्सक हमेशा गायब रहते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक और सामुदायिक अस्पतालों में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। डा. प्रमोद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों के डाक्टर निजी अस्पताल चला रहे हैं, मरीजो...