वसीम रिजवी का इस्लाम कुरान और मुसलमान से कोई वास्ता नहीं : आरिफ़ हबीब
जिसका यकीन अल्लाह उनके रसूल और कुरान पर ना हो ऐसा व्यक्ति मुसलमान हो ही नहीं सकता। जौनपुर। वसीम रिजवी इस्लाम विरोधी ताकतों का मोहरा है, शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उसने तमाम भ्रष्टाचार किया है जिसकी सीबीआई जांच चल रही है अपने को जेल जाने से बचाने के लिए और तमाम आरोपों से बरी होने के लिए वह इस्लाम व मुस्लिम विरोधी चरमपंथी संगठनों की भाषा बोल रहा है जिसका उसे वरदहस्त प्राप्त है ऐसे लोगों का इस्लाम से कुरान से कोई वास्ता नहीं है जिसका कुरान पर विश्वास ना हो वह मुसलमान और इस्लाम से खुद-ब-खुद खारिज हो चुका है। उक्त बातें मुस्लिम यूथ आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सद्भावना मंच के अध्यक्ष सपा एवं व्यापारी नेता आरिफ हबीब ने कही है। श्री हबीब ने कहा कि कुरान की 26 आयतों को कुरान से निकालने के लिए जनहित याचिका जारी करना वसीम रिजवी के मानसिक दिवालियापन का सुबूत है। मैं आग्रह करूंगा सम्मानित न्यायालय से कि ऐसी किसी भी जनहित याचिका को स्वीकार न किया जाए जिससे एक धर्म और संप्रदाय की भावना आहत होती हो यह हमारे ईमान से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए उस पर मुकदमा कायम किया ज