कुलपति ने कर्मचारीयो के विनियमिती करण की मांग स्वीकार कर अनुपालन कराया
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा की मांग पर आज कुलपति प्रो राजा राम यादव ने कर्मचारियों के विनियमित करण और वेतन विसंगति के मामलों की मांग स्वीकार करते हुए कुलसचिव को इसके बाबत अग्रिम कार्यवाही का आदेश निर्गत किया है। इस सन्दर्भ में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनाथ यादव ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि कुलपति के इस निर्णय से सन् 2001 से उक्त समस्या से झेल रहे 18 तृतीय श्रेणी एवं 29 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लाभ मिला है। कुलपति के आदेश पर अमल करते हुए कुलसचिव ने नियमानुसार कार्यवाही पूरा करते हुए शासन को अवगत करा दिया है। इसे कर्मचारियों की जीत बताते हुए कहा कि कुलपति ने एक बड़ी समस्या का निस्तारण किया है। कुलपति से वार्ता के समय सै. मो. इमाम, डा प्रमोद विश्वकर्मा ,वारिन्द्र यादव, मनीष वर्मा, मोहन चन्द पाण्डेय, दूधनाथ यादव, करूणा निराला श्याम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।