जनपद स्तरीय विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा संपन्न
थरवई / विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा जनपद प्रयागराज के गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज में संपन्न हुई। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 3 से 10 तक के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पंजीकृत परीक्षार्थियों में से लगभग 18 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में नवीन दृष्टिकोण, गहन समझ एवं चिंतनशीलता के साथ सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना था। ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ उनकी विश्लेषण क्षमता, समस्या समाधान कौशल एवं रचनात्मकता को विकसित करना ट्रस्ट का लक्ष्य है। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )