Posts

Showing posts from February 22, 2024

चोर एंबुलेंस के जरिए जानें कैसे चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने ऐसे खोली पोल अपराधी गये जेल

Image
प्रदेश की राजधानी में कानून और पुलिस के डर से बेख़ौफ अपराधी देर रात हूटर बजाते हुए तमंचा लेकर एंबुलेंस में घूमकर चोरी जैसी संगीन घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रास्ते में पुलिस की चेकिंग मिलने पर एक आरोपित मरीज बनकर एंबुलेंस में लेट गया था। पुलिस की माने तो आरोपित लखनऊ में दुकानों के शटर और ताले को गैस कटर से काटकर वारदात करते थे। पुलिस ने दो तमंचा, चार कारतूस, भारी मात्रा में आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक की दुकान से चोरी के सामान की बरामदगी की है।आरोपित महिगवां निवासी सुशील कुमार, आजादनगर निवासी सैफ अली, सीतापुर मोतीपुर निवासी सचिन, महमूदाबाद निवासी मनीष कुमार और मड़ियांव निवासी मो. साजिद है। एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर का बयान है कि मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र क्राइम ब्रांच टीम के साथ सीतापुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि मड़ियांव टैंपो स्टैंड के पास एक एंबुलेंस में बैठकर कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। वहां से पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर एंबुलेंस भी

पीडीए का नारा आत्मसात करते हुए 2024 में युवा समाजवादी की सरकार बनाने में लगाए पूरी ताकत- राकेश मौर्य

Image
समाजवादी विचारधारा से ओत प्रोत है अशोक 2024 के मिशन को पूरा करने में लगेगे युवा - लालबहादुर यादव जौनपुर।समाजवादी पार्टी यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के मनोनीत जिलाध्यक्ष अशोक यादव नायक के प्रथम जनपद आगमन पर अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। लखनऊ से चलकर के जनपद आए युवजन सभा के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष अशोक नायक का जनपद के बॉर्डर बदलापुर, सिंगरामऊ, धनियामऊ, नौपेड़वां, नईगंज और शहर स्थित जिला कार्यालय पर पहुंचे जहां पर स्वागत किया गया।काफिले में युवाओं का हुजूम गगन भेदी नारे लगाकर भव्य स्वागत कर रहा था। स्वागत के दौरान अपने संबोधन में अशोक  नायक ने कहा कि 60 प्रतिशत युवा इस देश के विकास के सूत्रधार है,ऐसे में युवाओं की बड़ी ज़िम्मेदारी है हमे समाजवादी विचारधारा और पार्टी की नीतियों,कार्यक्रमों और पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर देश में 2024 में समाजवादी सरकार बनाना है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष युवजन सभा अशोक यादव नायक का स्वागत करते हुए कहा की

भारतीय मूल्यों पर आधारित हो शिक्षाः ए. विनोद

Image
शिक्षा में नए विकल्प की जरूरतः डॉ. विवेकानंद उपाध्याय जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सहसंयोजक और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य ए. विनोद ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ संवाद किया। मुख्य अतिथि ए. विनोद  ने कहा  कि देश की शिक्षा व्यवस्था भारतीय मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए। कहा कि देश को बदलने के लिए समाज को बदलना होगा, इसके लिए शिक्षा व्यवस्था में भी बदलाव कर भारतीयता को लाना होगा। इसी उद्देश्य के साथ शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय विचारों को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। उनका मानना है कि जब शिक्षा जगत में भारतीयता की सोच होगी तभी देश उन्नति कर सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत विश्वगुरु तभी बनेगा जब हम मॉ, मातृभूमि, और मातृभाषा को अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान के लिए नहीं होनी चाहिए। यह तभी पूर्ण होगी जब इसमें मूल्य, कौशल और भारत की ज्ञान परंपरा का समावेश हो। इस अवसर पर

देश के सेवा का भाव जाग्रति करती है स्काउट गाइड-अनिल सिंह

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर में तीसरे दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ जिसमें सर्वप्रथम स्काउट गाइड झंडारोहण डीएलएड एचओडी आर.पी सिंह में किया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम मुख्य अतिथि राजस्थान के उद्योगपति अनिल सिंह रहे विशिष्ट अतिथि कर्नल आर.एस मोनी रहे। मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा स्काउट गाइड से हम सब देश की सेवा के साथ-साथ गरीबों की सेवा भी करने का अवसर देती है देश की बड़ी आपदाओं में स्काउट गाइड सहारा बनती है विशिष्ट अतिथि कर्नल आर.एस मोनी ने अपने संबोधन में कहा स्काउट गाइड,एनसीसी हम सब को देश की सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहने का भाव उत्पन्न करती है। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा स्काउट गाइड देश की सेवा के लिए तैयार रहती है जिससे हम सब मिलकर बड़ी आपदाओं से बचने के प्रति जागरुक करते हैं अंत में डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया  स्काउट गाइड के जनक का जन्मदिन स्काउट गाइड दिवस के रूप में मनाया गया संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान के जन्मदिन पर केक काटकर प्राचार्

समीक्षा बैठक में डीएम रविन्द्र कुमार का अधीनस्थ अधिकारियों शख्त निर्देश पात्रो को मिले सरकारी योजनाओ का लाभ

Image
जौनपुर। जिले के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में साफ-सफाई रखे, जनहितकारी योजनाओं के प्रति गम्भीरता दिखाते हुए पात्रों एवं वंचितो का चयनकर योजनाओं का लाभ दिलाये। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, सड़क निर्माण, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य विभाग जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेडिंग खराब थी उसकी समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विवेक खन्ना को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में एक्सएलपी केबल लगाने तथा जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ऐसी सभी जगहे चिन्हित करें जहॉ जर्जर पोल है और उसको बदलने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल तथा आरडीएसएस स्कीम के संदर्भ में जानकारी लिया और पोल की रंगाई कराने का निर्देश दिया। उपनिदेशक कृषि से बीज डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, नामांकि

सन्त रविदास की प्रतिमा रखने के दौरान पुलिस पर पथराव करने वालो में आठ पुरुष महिला पहुंच गए जेल

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय की पुलिस ने सन्त रविदास की प्रतिमा रखने को लेकर हुए विवाद के दौरान पुलिस एवं राजस्व टीम पर पथराव करने वाले 08 ग्रामीण जनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है। गिरफ्तार लोगो में पुरूषो के साथ महिलाएं भी शामिल है। बता दे कि बीते 21 फरवरी 24 को ग्रामीण जन रात के समय खुटहन रोड स्थित मुहल्ला सरवरपुर खेतासराय में आरजी नं0 290 के रकबा 0.016 हे0 खेल के मैदान में सुभाष राम पुत्र प्रभुराम निवासी सरवरपुर के नेतृत्व मे अनाघिकृत रूप से सन्त रविदार की प्रतिमा रख दिया गया था। इसकी सूचना पर नायब तलसीलदार शाहगंज शैलेन्द्र कुमार व हल्का लेखपाल खेतासराय अशोक कुमार यादव एवं उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह पुलिस गण के मौके पर पहुंचकर अनाधिकृत रूप से रखे सन्त रविदस की प्रतिमा हटाने को कहा गया तो इसी बात पर नाराज होकर नामजद सहित 40 - 50 लोग पुरूष व महिला द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा से लैस होकर पुलिस बल के उपर ईट पत्थर फेंकते हुए हमलावर होकर गाली गलौज देते हुए सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने लगे। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देने ल

सयुस के नवचयनित जिलाध्यक्ष का समाजवादी कुटिया परिवार ने किया स्वागत

Image
जौनपुर। समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव के नेतृव में समाजवादी युवजन सभा के नवचयनित जिलाध्यक्ष अशोक यादव के प्रथम जनपद आगमन पर जौनपुर सीमा पर स्थित सिंगरामऊ में स्वागत किया गया। इस मौके श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का बहुत धन्यवाद एवं आभार देता हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि गांव के किसान बेटे पर जो विश्वास जताया गया है, पूरी निष्ठा से उस भरोसे पर उतरने का प्रयास करूंगा। आपने इतनी बड़ी जिम्मेदारी इन मुश्किल समय में जिस भरोसे उम्मीद के साथ मेरे कंधों पर डालकर यूथ विंग की कमान सौंपी है, हम उस उम्मीद पर मजबूती के साथ पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। श्री यादव ने आगे कहा कि पार्टी के उद्देश्य, विचारधारा, विकास कार्यों को जन—जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। सर्वसमाज को साथ जोड़कर, श

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लायन्स क्लब ने लिया संकल्प बताया मतदान का महत्व

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक  मतदान के लिए, लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्थान होटल रघुवंशी में आयोजित किया गया। इस दौरान मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोगों ने संकल्प व शपथ लिया।  संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मतदाता होने पर गर्व महसूस करें और मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु तैयार रहे। आप स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा अजीत कपूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है जिससे केंद्र की सरकार का गठन होता है उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है। इसलिए मतदान का महत्व बहुत ज्यादा है। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। क्योंकि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि, वहां के मतदाता कितने जागरूक है। लोकतंत्र मे

जानिए आखिर मात्र नौ माह चलने के बाद क्यों बन्द हो गया सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान

Image
जौनपुर। कुल्हनामऊ में 12.39 करोड़ की लागत से बनाया गया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट करीब तीन साल से बंद पड़ा है। इसके संचालन की जिम्मेदारी लेने वाली फर्म एटूजेड ने बोरिया-बिस्तर समेटने के साथ 40 लाख रुपये बिजली बिल भी जमा नहीं किया। इस पर विद्युत निगम ने बिजली का कनेक्शन काट दिया। अब नगर पालिका ने एटूजेड को आरसी जारी की है। कुल्हनामऊ में सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण लिए वर्ष 2011 में बसपा के शासन में शिलान्यास किया गया था। इसके बाद वर्ष 2013 में इसका निर्माण शुरू हुआ। 12.39 करोड़ की लागत से 11 एकड़ में यह 11 साल में बनकर तैयार हुआ। इसका उद्घाटन 18 मार्च 2021 को तत्कालीन नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया था। इस प्लांट के निर्माण से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी एटूजेड को दी गई थी। संस्था ने मार्च 2021 से नवंबर 2021 तक इसका संचालन किया। इस दौरान करीब 40 लाख रुपये बिजली बिल इकट्ठा हो गया, जिसे एटूडेड ने नहीं जमा किया। फर्म ने कर्मचारियों का भुगतान न होने की बात कहते प्लांट का संचालन भी बंद कर दिया। नगर पालिका परिषद जौनपुर का दावा है कि वह अपने कर्मचारिय

आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में नकल के मुद्दे पर जांच शुरू सभी 58 जिले के नोडल अफसरो से रिपोर्ट तलब

Image
समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आंतरिक जांच समिति तेजी से आगे बढ़ रही है। आयोग ने 58 जिलों के नोडल अफसरों से परीक्षा केंद्रों को लेकर रिपोर्ट तलब की है। आयोग के सूत्रों के अनुसार अब तक जो भी साक्ष्य सामने आए हैं या अभ्यर्थियों की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं, उनके अनुसार दोनों पालियों के प्रश्नपत्रों की उत्तरकुंजी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की गई। प्रथम प्रश्नपत्र की जो उत्तरकुंजी वायरल की गई, उसमें आधे सवालों के वैकल्पिक जवाब सही और आधे गलत हैं।  वहीं, दूसरी पाली में हिंदी के प्रश्नपत्र में केवल 28 सवालों के वैकल्पिक उत्तर सही हैं और बाकी सवालों के जवाब गलत हैं। अगर प्रश्नपत्र आयोग के स्तर से या प्रिंटिंग प्रेस के स्तर से आउट होता तो एक दिन पहले ही अभ्यर्थियों तक पहुंच गया होता और सभी सवालों के जवाब भी सहीं होते। सूत्रों के अनुसार अब तक हुई जांच में सामने आए इन तथ्यों के आधार पर माना जा रहा है कि