Posts

Showing posts from October 8, 2023

इंडिया कार्पेट एक्सपोर्ट का हुआ आगाज, 09 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

Image
यूपी के भदोही जिले में बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपोर्ट का आगाज रविवार को हो गया। भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने अनौपचारिक रूप से कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। कालीन मेले में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर रविवार को कालीन मेले में दिनभर प्रशासनिक भागदौड़ बनी रही। जिलाधिकारी गौरांग राठी और  पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते रहे। इधर, कार्पेट एक्सपो में पहले ही दिन बायरों में खासा उत्साह देखा गया। सीईपीसी के मुताबिक बायरों ने जमकर ऑर्डर दिए।  कार्पेट एक्सपो  में 272 निर्यातकों ने स्टॉल लगाया है। लगभग 65 देशों के कुल 500 से अधिक कालीन खरीदार अथवा उनके प्रतिनिधि पंजीकरण करा चुके हैं। इन आयातकों में से कुछ चुने हुए खरीदारों को सीईपीसी अपनी ओर से होटल में रहने की व्यवस्था दे रही हैं। सभी के लिए वाराणसी के तीन होटलों में कमरे बुक किए गए हैं। मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी मेला स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। सीईपीसी के मुताबिक मेले में कुल 272 स्टॉल लगाए गए हैं। कालीन नि

पिकअप चालक ने सरे बाजार भीड़ भाड़ के बीच बच्चे को कुचल कर उतारा मौत के घाट चार गम्भीर रूप से घायल

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके में सब्जी मंडी चौराहे के पास रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप बैक करते समय चालक ने एक बच्चे को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया  तो बच्चे के नाना सहित कई लोगो को गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पिकेट पर तैनात पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतु और घायलो को उपचार के लिए भेजवाया और विधिक कार्यवाई की है। पिकअप ने बच्चे सहित चार लोगों को रौंदा है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हादसे से अफरातफरी मच गई थी। चालक वाहन छोड़क फरार हो गया।  मिली खबर के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट निवासी एकलाख अहमद (65) अपने नाती तामीन(11) के साथ रविवार सुबह साढ़े 11 बजे  सब्जी खरीदने मंडी गए थे। सब्जी मंडी के चौराहे पर एक पिकअप वाहन बैक करते समय तामीन समेत कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। तामीन की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं  नाना एकलाख, पाव रोटी की दुकान लगाने वाले मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी नसीम उर्फ टीपू(30),  ख्वाजगी टोला मोहल्ला निवासी पंडित राजमणि शर्मा (68 ) और ठेले पर

अखिलेश यादव ने जातीय जन गणना को लेकर कही यह बड़ी बात, लोकसभा चुनाव में जानें क्या होगा मुद्दा

Image
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगला चुनाव जातीय जनगणना के मुद्दे पर होगा। जातीय जनगणना की हमारी लड़ाई बहुत पुरानी है। नेताजी मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना की मांग की थी। उस समय की सरकार ने गिनती की लेकिन आंकड़े कभी बाहर नहीं आने दिए। आज बिहार में जो सर्वे किया गया है, उससे एक नई उम्मीद जगी है। अब चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं की जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी। जातीय जनगणना से कम से कम ये पता लगेगा कि हमारी आबादी का स्वरूप क्या है और हम कैसे उन गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं। जातीय जनगणना के तहत अगर नीतियां बनेंगी तो सामाजिक न्याय की बाबा साहब की कल्पना पूरी होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में कांग्रेस भी अब जातीय जनगणना के पक्ष में है जो एक चमत्कार है। उन्होंने कहा, पार्टी के लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को लेकर निकलेंगे। घर-घर जाकर बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने संविधान के सामने संकट पैदा कर दिया है। नई लोकसभा के साथ-साथ भारतीय जनता पा

नशा मुक्ति हेतु निकाली जागरूकता रैली, नशे के बताये जानें क्या है दुष्परिणाम

Image
जौनपुर।लायन्स क्लब संगठन जौनपुर द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली रीजन चेयरमैन संतोष साहू, जोन चेयरमैन विष्णु सहाय व आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाली गई। रैली को दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद व मनीष गुप्ता कैबिनेट सचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लायन्स सदस्य नशा मुक्ति जागरूकता के स्लोगन, नारे लिखि तख्तियां, बैनर लिए व नशा मुक्ति जागरूकता नारे "अब तो है बस एक ही सपना, नशा मुक्त हो भारत अपना।"  "नशे से बनानी दूरी है,क्योंकि परिवार जरूरी है।"गुटका, पान, तम्बाकू इनसे है नुकसान, मुंह का कैंसर होता है और जा सकती है जान।" लगाते चल रहे थे। जिसके माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक कर रहे थे l तथा आगे आगे माइक पर प्रेरणा दाई गीत गाते चल रहे थे।  रैली नगर पालिका परिसर से शुरू होकर कोतवाली चौराहा, चहारसू, शाही पुल ओलंदगंज, लायन्स तिराहा, सदभावना पुल, होते हुए किला रोड तक गई। रैली में लायन्स मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन, लायन्स क्षितिज, लायन्स रायल क्लब के सदस्य चल रहे थे। 

मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम - गिरीश चन्द यादव

Image
इस कलश से मां भारती के लिए शहीद के नाम से दिल्ली में बनेगा विशाल स्थल - विद्यासागर सोनकर  जौनपुर नगर पालिका परिषद द्वारा 07 अक्टूबर को देर शाम नगर पालिका परिषद प्रांगण मे आयोजित मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में नगर के विभिन्न वार्डों से अध्यक्ष एवं सभी सभासद गढ़ ने मेरी माटी मेरा देश कलश को नगर पालिका टाउन हॉल का मैदान प्रांगण में एकत्र किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न वार्डों से आए कलश में मेरी माटी अक्षत चावल एकत्र कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा की प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री जी के देख-रेख में पूरा देश मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा को भव्य रूप से चला रहा है। जनपद जौनपुर में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोग बड़े उत्साह के साथ अमृत कलश यात्रा को नगर के हर क्षेत्र से इकट्ठा करके इस कलश को आज  रवाना करेंगे जहां पूरे देश का कलश इकट्ठा होकर एक बड़ा संदेश स्वच्छता के प्रति देश के विकास के प्रति देश को उजागर करने के लिए करेगा उन वीर शहीदों को नमन जिन्होंने अपने प्राण की आहुति देश के लिए दी है कार्यक

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल और हुआ गिरफ्तार, उपचार जारी

Image
जौनपुर।  थाना मछलीशहर के कौरहां गांव में  शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया विधिक कार्यवाई के साथ उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस मुठभेड़ में बदमाश द्वारा चलाई गली थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगना बताया जा रहा है। मिली खबर के अनुसार लूट के मामले में आरोपी दो बदमाशों से शनिवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहा के पास जांच कर रही थी। इसी बीच दो बदमाश बाइक से बरईपार की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। भागते समय बदमाशों ने फायरिग भी की। एक गोली मछलीशहर थानाध्यक्ष के बुलेट प्रुफ जैकेट से लगी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिग की। मुठभेड़ हुई और बदमाश अजय निषाद उर्फ जस्टिस (34) निवासी जोगियापुर कोतवाली जौनपुर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। ऐसे में उसे गिफ्तार कर लिया गया। वहीं मौके