भूमि पूजन के समय समाज को संदेश देने का किया काम, हर समय दुनियां के आदर्श रहे राम - पीएम मोदी

अयोध्या: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आयोजित कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। उस दिशा पर यदि समाज आगे बढ़े तो वास्तव में सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का नारा सार्थक हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के कार्यक्रम की शुरुआत ही जय सियाराम का उद्बोधन कर शांत वातावरण कायम रखने का पूरा प्रयास किया। और मंदिर निर्माण को राम के आदर्श के रूप में स्थापित करने का एक संदेश भारत देश से विश्व को देते हुए यह बताने की कोशिश की कि राम काल से आज तक राम जैसा व्यक्तित्व नहीं हुआ। और हर काल में यहां तक कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी गांधी जी ने भी राम को ही अपना आदर्श माना। आंदोलन किए राम के नाम के ही भजन गाए गए। इसलिए राम नाम ही सर्वोच्च है। ऐसी उनकी अभिलाषा परिलक्षित हो रही थी। राम मंदिर से पहले उन्होंने जिनके बिना राम का कार्य नहीं चलता था ऐसे महाबली बजरंगबली हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। राम मंदिर परिसर में पहुंचकर श्री मोदी ने साष्टांग दंडव...