अपने पराये का मोह त्याग जिताऊ को टिकट, दावेदारों को टिकट दिलाने के आश्वासन से करें परहेज - प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
टिकट वितरण की जिम्मेदारी इन्हे दी गई। यूपी में नगर निकाय के चुनाव में महापौर, अध्यक्ष की सीटों और वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूरे दिन बैठकों का दौर चलता है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल और सह प्रभारी सत्यकुमार की मौजूदगी हुई बैठक में बूथ प्रबंधन, प्रत्याशी चयन से लेकर उसे जीताने तक की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारी अपने-पराये का मोह छोड़कर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करें। उन्होंने कहा हम भी किसी को टिकट देने का वादा नही कर रहे हैं तो पदाधिकारी किसी भी दावेदार को टिकट दिलाने का आश्वासन न दें। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में क्षेत्र, मंडल और जिला प्रभारियों व पदाधिकारियों के साथ हुई अलग-अलग बैठकों में सहयोगी दलों से समन्वय बनाकर निकाय चुनाव की तैयारियां करने पर जोर देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए बूथ समिति, मंडल समिति और सेक्टर कमिट...