Posts

Showing posts from January 2, 2021

फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण,कानून व्यवस्था सवालों के कटघरे में

Image
जौनपुर। जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र में अपहरण की एक घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। जी हां शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के पास के निवासी पैथोलाजी संचालक के सात वर्षीय बालक का अपहरण उसके घर से थोड़ी दूर रह रहे शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए जाते समय आज शनिवार को सुबह करीब दस बजे कर लिया गया है। दोपहर बाद के लगभग तीन बजे एक मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से सात लाख रुपये की फिरौती मांगी है । अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं और बीबीगंज में पैथोलाजी का संचालन करते हैं। उनका पुत्र अभिषेक (7) इसी मार्ग पर स्थित साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र है। लाकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक समीप के यादव कालोनी में रह रहे एक शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए प्रतिदिन जाया करता है। नित्य की भांति शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अभिषेक अपने घर से शिक्षक के घर के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। इसी बीच रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी त

जौनपुर फोरम ने कीर्ति कुंज मारुति एजेंसी के मालिक नन्हे लाल वर्मा पर ढाई लाख रुपये का हर्जाना

Image
जौनपुर। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष शमशाद अहमद तथा सदस्य रफिया खातून ने जनपद के कीर्तिकुंज ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा व मारुति सर्विस स्टेशन कुत्तूपुर पर ढाई लाख रुपए हर्जाना लगाया है । साथ ही आदेश दिया कि परिवादी को एक माह के भीतर हर्जाना की राशि  अदा करे। भुगतान न करने पर निर्णय की तिथि से 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी परिवादी पाने का हकदार होगा।  अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने उपभोक्ता फोरम में मारुति सर्विस स्टेशन कुत्तूपुर तथा चहारसू चौराहा स्थित कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा के खिलाफ अधिवक्ता श्री प्रकाश सिंह व संजय श्रीवास्तव के माध्यम से परिवाद दायर किया कि वह मारुति कार इग्निस का पंजीकृत स्वामी है।12 जनवरी 2020 को विपक्षी की एजेंसी पर कार सर्विस के लिए भेजा। वाशिंग व अन्य चार्ज जोड़कर 6714 रूपये लिया गया। जीएसटी गलत ढंग से लगाया गया। परिवादी ने सर्विस के समय रिमोट की बैटरी, कंप्यूटर में लगने वाली चिप, दाहिने तरफ के चक्के के ऊपर का काला कवर मंगाने का आर्डर दिया। बराबर पूछताछ करता रहा लेकिन न त

सीएम का ऐलान इस तारीख से प्रदेश में शुरू हो जायेगा कोरोना का टीकाकरण

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐलान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खात्‍‍‍मे के लिए मकर संक्रांति से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण में सफलता मिलेगी। प्रदेश के छह जिलों में ड्राईरन शुरू हो चुका है। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राईरन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी,अपने गृह जनपद गोरखपुर में  आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बहुमंजिला चेम्बर के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि 2021 में कोरेाना-19 महामारी का खात्मा हो जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना 19 से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छिपी नहीं। बिट्रेन जिसने टीका की शुरूआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में 2021 की शुरुआत में विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन ह

पीओ डूडा ने स्वीकारा पीएम आवास योजना हो रही है दलाली, लाभार्थी किसी को पैसा न दे

Image
 जौनपुर । परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके आवास का प्रथम, द्वितीय अथवा कम्पलीट आवास का जियोटैग हो चुका है और उनके प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय किस्त के भुगतान हेतु उनका डेटा सूडा लखनऊ को भेजा जा चुका है, को जल्द ही उनके आवास का पैसा प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी में दलालों की सक्रियता केचलते आवास निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए लाभार्थियों को सचेत किया जाता है कि वे दलालों एवं बिचैलियों के बहकावें में बिल्कुल न आवें और उन्हें एक पैसा न दें, क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने जनपद के सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने निकायों में स्थानीय दलालों एवं बिचैलियों पर प्रभावी नियंत्रण रखें और पैसे के लेनदेन की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लावें और अपने अपने निकायों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा प्रधानमंत

जनपद भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने मुख्यालय सहित ब्लाक का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने न्याय सहायक, स्थानीय निकाय, बिल लिपिक, राजस्व सहायक, आयुध कार्यालय तथा भू-अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध तरीके से करें। उन्होंने कहा कि आने वाली शिकायतों में जिस अधिकारी केद्वारा फर्जी अथवा सतही स्तर की रिपोर्ट लगाई जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए। जिलाधिकारी ने आयुक्त को बताया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों में शिकायतकर्ताओं से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे द्वारा फोन पर वार्ता कर शिकायत के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की जाती है। आयुक्त ने बिल लिपिक से कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इनकम टैक्स कटौती का विवरण तैयार करें। राजस्व सहायक पटल पर आयुक्त द्वारा ऑडिट आपत्ति की जानकारी प

दिखा रफ्तार का कहर, एक परिवार के चार सदस्यों की मौत

Image
 उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया  गया। जहां से पुलिस ने पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया  है। सुबह नेशनल हाईवे पर औरैया के चिरहुली ओवर ब्रिज पर रफ्तार का कहर दिखा। जिसमें एक स्कूटी सवार अपनी बहन कमलेशी पत्नी गौतम निवासी दरबाशपुर अटसु कोतवाली अजीतमल क्षेत्र से स्कूटी पर सवार होकर राज गौतम पुत्र तार बाबू 23 वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू 20 वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत 10 वर्षीय एवं पुत्री रंजीता 12 वर्ष के साथ औरैया अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था। जैसे ही यह लोग चिरहुली ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे कि तभी गलत दिशा से आ रहे एक डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दि

पहले जबरिया पिलायी शराब फिर किये गैंगरेप, अब है सलाखों के पीछे

Image
प्रदेश की सरकार महिला अपराध रोकने के लिए चाहे जितने इन्तजाम करने का दावा कर ले लेकिन महिला एवं बेटियों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है अपराध करनेवाले बहसी दरिन्दों में किसी भी कानून का कोई भय नहीं है। प्रदेश के जनपद फीरोजाबाद में जब लोग नये साल के जश्न में डूबे थे तो बहसी दरिन्दों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर उसकी अस्मिता को तार तार कर दिया। घटना जनपद फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र की है। एक महिला जलेसर से आगरा जा रही थी। तभी उसकी तीन युवक से मुलाकात हो गयी । जिन्होंने इस महिला को पकड़ कर जबरदस्ती शराब पिलाई और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ मुंह काला करते हुए उसका वीडियो भी बनाया है। यूपी के जलेसर से आगरा जा रही इस महिला को तीन युवक ने शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म म भी किया। उसके बाद इस महिला को बेहोशी की हालत में तीनों युवक रास्ते में छोड़ गए। पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि यह तीनों युवक का नाम गौरव, यामीन और सलमान था जो इस महिला के साथ जबरदस्ती गैंगरेप किये है। पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षे

आन्दोलन के दौरान आज फिर एक किसान की मौत,गुस्से में किसान नेता

Image
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर 1 महीने से भी ज्यादा दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीत शनिवार को किसान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि लंबे समय से कृषि कानून को लेकर लड़ाई लड़ रहे एक किसान ने पास के शौचालय में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की सुसाइड की खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का हिस्सा रहे एक अधेड़ ने शनिवार को धरना स्थल के पास बने शौचालय में जाकर फांसी लगा ली। अधेड़ किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से ना सिर्फ आंदोलन कर रहे किसानों को बड़ा झटका लगा है, बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अधेड़ किसान के आत्महत्या पर शोक जताया है। राकेश टिकैत ने शोक जताते हुए कहा, “किसान इस आंदोलन से भावनात्मक रूप से जुड़ चुका है। सरकार सुन नहीं रही है। यही कारण है कि इस त्तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। यही स्थिति रही तो इस सरकार को किसान धरती में मिला देगा।“ जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले अधेड़ किसान की जेब से एक सुसाइड नोट भ

पत्रकार की अन्तेष्ठि पर जब बेटी ने दिया मुखाग्नि, कराह उठे लोग

Image
वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मोहन मिश्र का गुरुवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। श्री मिश्र ने अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ा है। अपरान्ह दो बजे भैंसाकुंड स्थित श्मसान घाट पर उनकी अन्त्येष्टि हुई। श्री मिश्र को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। अन्त्येष्टि के दौरान उनके परिजन, पत्रकार, साहित्यकार मौजूद थे। पत्रकार कृष्ण मोहन मिश्र का जन्म वाराणसी में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा वाराणसी में ही हुई। उन्होंने मिर्जापुर के पालिटेक्निक से शिक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद लखनऊ के बांस मंडी स्थित आईटीआई में प्रशिक्षक रहे। यहीं से करीब दस वर्ष पूर्व वे सेवानिवृत्त हुए। श्री मिश्र सांस्कृतिक पत्रकार भी थे। सेवा में रहते हुए उन्होंने सांस्कृतिक पत्रकारिता की। वे दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान में सांस्कृतिक संवाददाता भी रहे। इसके साथ ही वे संस्कृति और संगीत पर लगातार लेखन करते थे। सोशल मीडिया में वे लगातार संगीत और गायन की विभिन्न विधाओं पर लेखन कर रहे थे। वे उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन की पत्रिका उपजा न्यूज और संस्कार भारती की पत्रिका कला कुंज भारती के भी संपादक रहे।