Posts

Showing posts from March 25, 2021

पंचायत चुनावः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद होगी तिथि घोषित,चुनाव बाद परीक्षा संभव

Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच मंथन तो किया गया। लेकिन  विभाग और आयोग की निगाहें इस मामले में 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिक गई है। वहां से निर्णय आने के बाद ही आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा।  आयोग पंचायत चुनाव के लिए अब तक तीन कार्यक्रम बनाकर पंचायतीराज विभाग को दे चुका है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने पहले 22 अप्रैल तक चुनाव संपन्न कराने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन सहमति नहीं बनी। इसके बाद 28 अप्रैल तक चुनाव कराने का कार्यक्रम तैयार किया गया। इस पर भी सहमति नहीं बनने पर आयोग ने 6 मई तक चुनाव संपन्न कराने का कार्यक्रम दिया। लेकिन सरकार में उच्च स्तर पर इस कार्यक्रम को भी मंजूरी नहीं मिली। सूत्रों का कहना है कि गत दिवस बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया।  उधर, सुप्रीम कोर्ट में इस चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इस पर 26 मार्च को याचिका पर सुनवाई होगी। वहां मजबूत पक्ष रखने के लिए पंचायतीराज विभाग और विधि विभाग के अधिकारी बुधवार को तैयारियों में जुटे रहे। सुप्रीम क

भाजपा सरकार में महिला नौजवान सभी का हो रहा उत्पीड़न- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी नगर इकाई की प्रथम मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष  लाल बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं नौजवानों का उत्पीड़न कर रही है अब जनता समाजवादी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रही है इसलिए नगर कमेटी हर बूथ पर 20 यूथ को मजबूत करने के लिए कहा जब हमारा बूथ मजबूत हो जाएगा आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगीबनेगी ।  वही अनवारुल हक़ गुड्डू ने कहा हर बूथों पर नगर कमेटी जा जा कर मज़बूत करे नगर कमेटी को बधाई भी दी । वक्ताओं में श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, लाल मोहम्मद राईनी, राहुल त्रिपाठी, गजराज यादव, रियाज आलम, मोहम्मद अजमत अली, मनीष अस्थाना आदि ने सम्बोधित किया  अध्क्षता कर रहे नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने बैठक में आऐ हुऐ सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये बूथ चलो अभियान का आहवाहन किया मुख्य रूप से उपस्थित फिरोज़ अहमद पप्पू, शाहनवाज़ खान शेखू, मोहम्मद तौफीक, नजमुस्सहर,ताज मोहम्मद ,वसीम अख्तर ,अभिषेक मौर्य,  दानिश इकबाल, मोनू सोनक

कमेटी का निर्णयःअब इंगलिश क्लब की बुकिंग होगी मंहगी, नान मेम्बर का प्रवेश भी वर्जित

Image
   जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में क्लब घर( इंग्लिश) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।   बैठक में क्लब घर के केयरटेकर और लिपिक के वर्ष 2017,18 ,19 एवं 2020 के बकाया वेतन भुगतान तथा  लिपिक के वेतन रु.1000 प्रति माह व केयरटेकर के वेतन रु. 2000 प्रति माह से बढ़ाए जाने, क्लब कैंपस के विद्युत बिल बकाया के भुगतान, क्लब परिसर के सुंदरीकरण, शौचालय के निर्माण, ऑडिटोरियम के निर्माण  सिंचाई विभाग के भंडारण ग्रह का क्लब की भूमि से खाली कराए जाने, नॉन मेंबर के प्रवेश निषिद्ध का प्रस्ताव अध्यक्ष/ जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका अध्यक्ष एवं सदस्यों अनुमोदन दिया गया। इस दौरान खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों , क्लब परिसर की वैवाहिक आयोजनों की बुकिंग राशि बढ़ाए जाने पर विचार विमर्श, सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सदस्यता बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

इन चार बैंको का जल्द होने जा रहा है प्राईवेटाईजेसन, जाने उपभोक्ताओं पर क्या होगा असर

Image
सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर बैंककर्मी लगातार विरोध जता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का प्राइवेटाइजेशन होने जा रहा है. 1 फरवरी को पेश हुए बजट में बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया गया था. फिलहाल वित्त वर्ष 2021-22 में दो सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का प्लान है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्राइवेटाइजेशन की लिस्ट में इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक के नाम की चर्चा है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं हुआ है. 4 बैंकों में से 2 का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में होना है. बैंकिंग सेक्टर में सरकार निजीकरण के पहले चरण के तहत मिड साइज और छोटे बैंकों में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले सालों में सरकार देश के बड़े बैंकों पर भी दांव लगा सकती है। वीएम पोर्टफोलियो के रिसर्च हेड विवेक मित्तल ने TV9 हिंदी को बताया क

अधिक रसायनिक खादो के प्रयोग से मिट्टी हो रही बीमार - उप निदेशक कृषि

Image
जौनपुर। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जनपद के किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा प्रेक्षागृह में किसान गोष्ठी आयोजित कर जैविक खेती एवं प्रमाणित बीज उत्पादन की तकनीकियों से किसानों को प्रशिक्षित किया गया। उप निदेशक कृषि जय प्रकाश ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण मिट्टी लगातार बीमार होती जा रही है। जिससे उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही उत्पाद का सेवन करने वालों के शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा था। मृदा की सेहत सुधारकर जैविक खेती को बढ़ावा देने के सरकार किसानों की सहायता कर रही हैं। जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे ने कहा कि  जैविक खेती में प्रमाणीकरण की जरूरत है राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था की स्थापना की गई है जहां पर किसान प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए वीजामृत,जीवामृत, पंचगव्य के निर्माण एवं खेती में उसका प्रयोग कर कम लागत में गुणवत्ता युक्त उत्पादन की तकनीकी जानकारी दिया।कृषि वैज्ञानिक डॉ सोमेंद्र सिंह ने प्रमाणित बीज उत्पादन  की विस्तार से जानकारी दिया। कृषि वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र

उद्योग बन्धु की बैठक में पानी सड़क प्रमुख मुद्दे उद्यमियों ने बतायी दर्जनों सम्स्यायें

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के विभिन्न उद्यमियों के समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस क्रम में रामा पालीमर्श, त्रिलोचन महोदव के प्रबन्धक द्वारा इकाई के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि आगणन रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को भेज कर कार्यवाही सुनिश्चित कराये। सीडा के उद्यमियों द्वारा सीडा में विद्युत, जल आपूर्ति, सडक तथा पार्को के सुन्दरीकरण हेतु अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सीडा प्रबन्धक को ससमय समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये। जनपद के त्रिलोचन महादेव में 5.00 करोड की लागत से निर्मित औद्योगिक इकाई मेसर्स जयवी फूड्स कैटिल फीड के निर्माण के लिये कच्चे माल (सीरा) हेतु जिला आबकारी विभाग से अनापत्ति हेतु अनुरोध किया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समिति की अनुशंसा प्रदान की गयी।  बैठक में उपायुक्त उद्योग साहब सरन रावत, आई0आईए0 के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह, अध्यक्ष,

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थिति मिले अभियन्ता सहित कर्मचारियों का कटा एक दिन का वेतन

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नलकूप खण्ड जौनपुर, लघुडाल नहर खण्ड जौनपुर, सिंचाई खण्ड जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता नलकूप शारदा राम सहित कर्मचरियो का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। लघुडाल नहर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय गेट पर बने हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर उपलब्ध नहीं था और न ही हेल्प डेस्क पर कोई कर्मचारी पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर रखने तथा एक कर्मचारी को ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिले की नहरों का मैप देखा। कर्यालय में अस्त व्यस्त पड़ी फाइलों को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए लम्बित पड़ी फाइलों को 15 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया। सिंचाई खण्ड जौनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पट्टे की गई जमीन का रजिस्टर देखा, जिसमे वर्तमान समय मे 17 जमीनों का पट्टा किये जाने का रिकॉर्ड दर्ज मिला। जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 आशीष कुशवाहा को कार्यालय के बाहर

26 मार्च से शामिल होंगे भाजपा के बरिष्ठ जन बूथ सम्पर्क अभियान में :- पुष्पराज सिंह

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि "चार साल बेमिसाल" उत्तर प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है इस सरकार को जनता का अपार जनसमर्थन मिला और 4 वर्ष पूर्ण हो गए अपने 4 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने जनहित में विभिन्न योजनाओं की नीतियां बनाई और क्रियान्वयन किया जिससे लाखों करोड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए और आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठा सरकार की इन्हीं योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संगठन जन जन के बीच जाकर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और साथ ही प्रदेश की बुद्धिजीवी जनता से अपील भी है कि वह सरकार की योजनाओं पर जरूरतमंद लोगों तक बताने का प्रयास करें और उनकी मदद करें ।  इसी क्रम में 26 मार्च को जनपद जौनपुर में भारी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता बूथ संपर्क अभियान में शामिल होंगे जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, पूर्व सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिं

गुरु जी की घिनौनी करतूत ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित,लोकलाज के डर से नहीं दर्ज किया मुकदमा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित निकट दीवानी न्यायालय तिराहा के एक विद्यालय के शिक्षक द्वारा अपने कक्षा दस की छात्रा  से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पुलिस ने शिक्षक की दैहिक समीक्षा के बाद छात्रा के मर्यादा का वास्ता देते हुए मुकदमा नहीं दर्ज किया। घटना कचहरी सहित पूरे मुहल्ले में चर्चा का बिषय बना रहा।  मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना लाइन बाजर की अधीनस्थ चौकी मीयांपुर क्षेत्र में  दीवानी न्यायालय तिराहा के पास संचालित प्राइवेट विद्यालय सावित्री कान्वेंट स्कूल से सम्बंधित है। यहां पर सेवा रत शिक्षक निवासी ग्राम बीरभानपुर ने अपने कक्षा में पढ़ने वाली कक्षा दस की छात्रा से अश्लील हरकतें करते हुए वाटसप पर गन्दे संदेश भेजते रहे। सारी हदें पार करते हुए बेटी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया था।  शिक्षक की हरकतों से आजिज छात्रा ने घटना की सूचना अपने परिवार को दिया आज दिन में परिवार के लोग विद्यालय पहुंच गये और शिक्षक को पकड़ कर उनकी दैहिक समीक्षा करते हुए चौकी मीयांपुर पुलिस को दे दिया। इसके बाद पुलिस ने भी गुरु जी की करतूत सुन कर उनकी समीक्षा में जुट गयी। इसके बाद घन

माँ बेटी की हत्या कर घर में दफनायी गयी लाश को पुलिस ने किया बरामद, घटना से इलाके में सनसनी

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मुहल्ला तारापुर निकट शाही ईदगाह से जिले की पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक महिला और उसके बेटी की हत्या कर दफनायी गयी लाश बरामद किया है। लाश की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। हलांकि पुलिस ने बरामद लाशों को पोस्ट मार्टम हेतु भेजते हुए अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।  यहाँ बतादे कि तारापुर मुहल्ले के निवासी कैसर पुत्र बाबू की पत्नी अनीसा और उसके दो बच्चे विगत 10 मार्च से गायब थे। 23 मार्च को कैसर पुत्र बाबू ने थाना कोतवाली में तहरीर दिया कि उसका पड़ोसी अब्दुल उर्फ पुल्लू उसकी पत्नी अनीसा और दो बच्चे बेटी टीना एवं बेटा मोहम्मद के साथ फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया और अब्दुल जो अपनी पत्नी के साथ बाहर भागने की तैयारी में था को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि पहले तो अभियुक्त ने पुलिस को गुमराह करते हुए अनीसा को वाराणसी स्थित अपने पहले पति के 17 वर्षीय पुत्र के साथ होने का बयान दिया पुलिस ने क्रास चैकिंग किया तो बात फर्जी निकली इसके बाद कड़ाई से पूंछ त

रेड लाइट इलाके में मिली महिला की लाश, घटना के बाद से बेटी दामाद है गायब

Image
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद स्थित शिवदासपुर रेड लाइट एरिया में मंगलवार देर रात एक महिला का शव मिला था। महिला लालता देवी की हत्या की आरोपी उसकी गोद ली हुई बेटी हिना और दामाद राहुल घटना के बाद से लापता है। लालता के घर से मिली शराब की बोतलों और ग्लास के आधार पर पुलिस यह मान रही है कि वारदात में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। हत्या के बाद शव को अन्यत्र ले जाकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। इसी बीच आए लालता के भाई की सूचना पर पुलिस आ गई तो सभी मौके से भाग निकले। बेटी दामाद दोनों के गिरफ्त में आने तक लालता के घर आया उसका भाई और भाभी पुलिस निगरानी में हैं। वहीं, पुलिस की तीन टीमें आरोपी पति-पत्नी की तलाश कर रही है। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर रेड लाइट एरिया में मंगलवार की देर रात लालता देवी का गला दबाकर और सिर पर वजनी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को दरी में लपेट कर रस्सी से बांध कर मकान के पीछे पोखरे के समीप रखा गया था। बिहार के भभुआ से आए लालता के भाई विजय की सूचना पर हिना और राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार

अपहरण बलात्कार और हत्या के तीन आरोपितो को तीन साल बाद मिली फांसी की सजा

Image
अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने तीन बलात्कारियों हत्यारों को फांसी की सजा दे कर यह संदेश दिया है कि अब कानून ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटकाये जाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जी हां जनपद बुलन्दशहर के अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट राजेश कुमार ने बीते मंगलवार को तीनों आरोपितो को दोषी पाने के बाद सीधे फांसी की सजा सुनाया है। साथ ही 10हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। सजा सुनाये जाने के समय अभियुक्तों सहित मृतक छात्रा के मां बाप भी मौजूद रहे जिन्होंने फैसला को न्याय की जीत बताया।  मुकदमे के अनुसार वर्ष 2018 में 02 जनवरी को बुलन्दशहर नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय छात्रा को उसके घर के पास से कार सवार तीनों आरोपितो ने अपहरण कर लिया इसके बाद चलती कार में तीनों ने छात्रा की आबरू को तार तार किया तत्पश्चात गला दबा कर उसकी हत्या कर दिया हत्या के पश्चात शव को दादरी नहर के पास फेंक कर फरार हो गये। घटना के 48घन्टे बाद गौतम बुद्ध नगर के थाना दादरी की पुलिस ने लाश बरामद किया। शिनाख्त कराये जाने पर अपहृत छात्रा के रूप में हुईं। पुलिस अधिकारी ने दादरी टोल पर लगे सीसीटीबी फुटेज को