Posts

Showing posts from November 6, 2023

विशेष शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण प्रारंभ

Image
जौनपुर। सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशेष शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय जी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला समन्वयक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखा अधिकारी को बुकें देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से विशेष शिक्षक सभी दिव्यांगता पर कार्य कर सकते है। समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर शरद तिवारी, अमरबहादुर पटेल, सुशील दीक्षित द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष शिक्षक अपने अपने विकास खण्डों में जाकर होमबेस्ड एजुकेशन के बच्चों को व आगनवाड़ी केंद्रों में एक सेसिविलिटी समावेशी शिक्षा में आई सी टी का उपयोग एवं क्रास डिसेबिलिटी पर जानकारी देंगे, जिससे दिव्यांग बच्चों को लाभ मिल सके। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी विकास खण्डों के विशेष शिक्षक प्रमोद कुमार माली, सचिन मिश्रा, भानु प्रकाश सिंह, प्रियंक द

ए0के0टी0यू0 द्वारा आयोजित जोनल प्रतियोगिता में अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं ने ए0के0टी0यू0 द्वारा आयोजित दो दिवसीय जोनल प्रतियोगिता 2023 में 3 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कास्य पदक जीतकर अपना और अपने संस्थान का नाम रौशन किया। यह प्रतियोगिता प्रयागराज के शम्भू सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी के परिसर में आयोजित थी।  प्रतियोगिता में ए0के0टी0यू0 से सम्बद्ध अनेकों कालेज के छात्रों द्वारा हिस्सा लिया जिसमें अशोका इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराते हुए बड़ी सफलता अर्जित किये। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 400मीटर दौड़ में सुप्रिया यादव ने प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक जीता और यह सिलसिला जारी रखते हुए शतरंज में राखी गुप्ता और अमिषा द्वारा भी स्वर्ण पदक  तथा 400 मीटर रिले रेस में प्रतीक, नवाजिस, अभिमन्यु और अनिल की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए कुल 3 स्वर्ण पदक संस्थान के नाम करने में सफल रहे। वहीं 400 मीटर बालिका रिले रेस में अंशु यादव, सुप्रिया, वैष्णवी और सौम्या की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रज

मनरेगा से जुड़े कर्मचारी आन्दोलन की राह पर, कार्य पूर्ण रूप से बन्द करने हेतु प्रशासन को 48 घण्टे का अल्टीमेटम

Image
जौनपुर। विकास भवन परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी- ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जौनपुर की बैठक डॉ. प्रदीप सिंह एवं डॉ. फूलचन्द कनौजिया संयोजक की संयुक्त अध्यक्षता में मनरेगा की विसंगतियों के सन्दर्भ में सम्पन्न हुयी। जनपद के समस्त विकास खण्डों से आए हुए ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आदि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विकास खण्डों से आये हुये सचिवों ने मनरेगा योजना में हो रहे शोषण एवं उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा किया तथा बैठक में उपस्थित सभी सचिवों ने सर्वसम्मति से निम्नवत प्रस्ताव पारित किया-धर्मापुर के मनरेगा लेखा सहायक आकाश मौर्य की संविदा समाप्त करने व प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय, खंड विकास अधिकारी धर्मापुर जो मनरेगा प्रकरण में स्वयं विधिवत संलिप्त है तथा जनप्रतिनिधियों के दबाव में रहते हैं को जिले से संबद्ध किया जाय, वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी द्वारा उनके कार्यकाल में सिरकोनी एवं सुजानगंज विकासखंड की सभी भुगतानित परियोजनाओं की सामग्री एवं श्रमांश के

साढ़े अट्ठारह करोड़ रूपए लागत से बनने जा रहा है सिद्दीकपुर जमुहाई मार्ग धन हुआ स्वीकृत, सीएम को राज्यमंत्री का आभार

Image
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के प्रयास से सदर विधानसभा में कई परियोजना स्वीकृति कराई गयी जिसमे कुछ परियोजना पूरे हो गए और कुछ परियोजना अभी चल रही है उसी कड़ी में एक परियोजना जनपद में सिद्दीकपुर से जमुहायी मार्ग जिसकी लम्बाई 11.600 किलोमीटर है यह सड़क जौनपुर व आजमगढ़ की सीमा को जोड़ती है। इस सड़क को चौड़ीकरण व सुध्दरिकरण करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत मिल गयी है। इस सड़क परियोजना में खर्च होने वाली राशि की अनुमोदित लागत 1843.25 लाख रूपये (अठ्ठारह करोड़ तिरालिस लाख पच्चीस हजार ) है। इस परियोजना के बन जाने से जनपद वासियों को बहुत लाभ मिलेगा. इस परियोजना को स्वीकृत करने के लिए यशस्वी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व लोक निर्माण मन्त्री जितीन प्रसाद को बहुत-बहुत आभार है। इस आशय की खबर राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी ने जरिए विज्ञप्ति दी है।

जौनपुर : बरसठी क्षेत्र में लाश मिलने से सनसनी, हत्या की संभावना, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित निगोह के पास कटवार मार्ग पर निगोह गांव के निकट एक युवक की फेंकी गयी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है उसके हत्या की आशंका जताई जा रही है। खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान जनपद भदोही स्थित सुरियावां थाना क्षेत्र निवासी चंदन गौतम पुत्र कैलाश के रूप में हुई है। वह निगोह में एक बारात में शामिल होने के लिए आया था। बता दें 38 वर्षीय दिव्यांग चंदन गौतम रविवार को निगोह गांव में जितेन्द्र के घर लड़की की शादी में आयी बारात में शामिल होने आया था। दूसरे दिन सुबह गांव से ही कुछ दूर निगोह कटवार मार्ग पर सड़क किनारे पानी में उसकी लाश मिली। उसके कान से रक्तस्राव हो रहा था, घटना स्थल पर ही ऐसा संकेत मिला कि मृतक के साथ मारपीट हुई है और वही उसकी हत्या कर लाश फेंक दिया गया।सड़क किनारे दो फिट नीचे गड्ढे में बाइक के पहिये का निशान है और उसका इंडिकेटर वही टूटा है और घास पूरी तरह से रौंदा गया है। आशंका जतायी जा रही है कि घट

अपने निजी हितो के लिए सरकार के पिलग्गू नेता शिक्षको के खिलाफ कर रहे है षड्यंत्र - रमेश सिंह

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये नये शिक्षा चयन आयोग, जिसको प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा, अल्पसंख्यक से लेकर व्यवासायिक शिक्षकों तक चयन की जिम्मेदारी केे साथ टीइटी परीक्षा कराने का भी दायित्व सौंपते हुये माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड और उसके अधिनियमों को समाप्त कर दिये जाने के विरोध में आज अपनी मांगों सम्बन्धी मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोचा द्वारा सौपा गया। ज्ञापन देने से पहले उमड़े शिक्षकों के सैलाब को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक रमेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक साथियों यह समय हमारी सेवा, सुरक्षा और उपलब्धियों को बचाये रखने के दृष्टिकोण से संक्रमण काल है। सरकार तो सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को बन्द करने पर अमादा है और सरकार के कुछ पिछल्लगू शिक्षक नेता भी अपने निजी हितों के लिए इस षडयंत्र में शामिल होकर शिक्षक आन्दालनों को कमजोर करने में लगे हैं। ऐसी दशा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत द्वारा अन्य शिक्षक संगठनों के साथ समन्व

पीयू के अधीन महाविद्यालयो को कुलपति का निर्देश पहले भारत निर्वाचन आयोग के अभियान को बनाए सफल

Image
जौनपुर। शिक्षण कार्य के इतर अब विश्वविद्यालय प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के अभियान को सफल बनाने के लिए अधीनस्थ कालेजो को निर्देश जारी कर रहा है। जी हां इसका ताजा उदाहरण है भारत निर्वाचन आयोग का चल रहा स्वीप कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वीबीएस पूर्वांचल विश्व विधालय में इस मुद्दे को बैठक कुलपति कक्ष में हुई। जिसमें तय किया गया कि विश्व विधालय परिसर के शैक्षणिक संस्थानो सहित जनपद के सभी महाविधालयो में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित करके सक्रीयता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए और अर्ह लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाए। इस अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने बताया कि जनपद जौनपुर के सभी महाविधालयो को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सक्रियता के साथ चलाया जाना है तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराये जाने एंव विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता बढ़ाना है और लोगों को जागरूक करना है कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराये।  आगे उ

भाजपा को पिछड़ो का वोट चाहिए लेकिन काम नहीं करने का आरोप, पार्टी कार्यालय पर नियुक्ति से वंचित शिक्षको का प्रदर्शन

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा के कार्यालय पर आज सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने कार्यालय का घेराव किया और नियुक्ति दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद भी उनकी आवाज अनसुनी होने की खबर है। अभ्यर्थियों का स्पष्ट आरोप है कि पिछले तीन साल से वह भटक रहे हैं। सरकार से लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग भी मान चुका है कि उनका हक मारा गया है। सरकार ने 6400 अभ्यर्थियों की सूची भी तैयार की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ वह सूची भी ढाक के तीन पा बनकर रह गयी है। अभ्यर्थियों ने कोर्ट से निरस्त सूची के बाद समायोजन की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा कार्यालय के बाहर इसलिए आए हैं कि पिछड़ों के नाम पर वोट तो लिया जाता है लेकिन उनका हक नहीं दिया जाता। आखिर दोहरा मानदण्ड सरकार क्यों अपना रही है। प्रदर्शन कारियों ने एलान किया कि हमारी मांग पर सरकार गम्भीर नहीं हुई तो इसका असर लोकसभा के चुनाव में जरूर नजर आयेगा। प्रदर्शन कारी अभ्यर्थियों का नेतृत्व विजय यादव ने किया।

हवा में सड़क बनाने वाला जेई को मिला बड़ा दन्ड, जानें अब कितने धनराशि की होगी रिकवरी

Image
'हवा' में सड़क बनाने वाले छह अवर अभियंताओं (जेई) को बड़ा दंड दिया गया है। उनकी पांच वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोक दी गई हैं। जबकि, इनमें से प्रत्येक जेई से 19 लाख रुपये तक की रिकवरी भी होगी। वर्तमान में यह जेई बस्ती से बाहर अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। पीडब्ल्यूडी में वर्ष 2017-18 में बस्ती में 300 सड़कों के निर्माण में बड़ा घपला हुआ था, जिसका खुलासा अमर उजाला ने किया था। दरअसल मौके पर काम कराए बिना राशि खर्च दिखा दी गई थी। इनमें से कई सड़कें तो ऐसी थीं, जो शासन से स्वीकृत नहीं थीं। जांच हुई तो कुल 44 करोड़ रुपये का घपला निकला। जांच में वहां तैनात रहे तत्कालीन जेई जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राम चंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार राय, राज कुमार यादव, काजू प्रसाद और प्रवीण कुमार श्रीवास्तव दोषी मिले। इन्हें परिनिंदित करते हुए 5 वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोक दी गई हैं। इससे भविष्य में उन्हें कभी भी कोई प्रमोशन नहीं मिल सकेगा। इतना ही नहीं नुकसान की भरपाई की वसूली भी इन अवर अभियंताओं से करने का आदेश दिया गया है। यहां बता दें कि इस मामले में एक अधिशासी अभियंता और