18 जुलाई तक अगर नाला का सफाई नहीं कराया गया तो ब्लॉक खुटहन के परिसर में होगा भूख हड़ताल
जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लाक अन्तर्गत इमामपुर बाजार में आराजी न.249 जिसका पुराना नम्बर 125 के नाले की सफाई न होने से बारिश में गम्भीर स्थिति पैदा हो जाने की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया तथा लिखित शिकायत के रूप में मांग किए कि इमामपुर बाजार सू होते हुए इमामपुर बॉर्डर (पुलिया ) तक कच्चे नाला पर कई जगह अतिक्रमण हुआ है। नाला में जंगली पौधा, घुर व अन्य चीज जमा हो जाने से पानी के निकासी गांव से बाहर नहीं हो पा रही है। इसलिए तत्काल नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना अत्यंत महत्वपूर्ण और जरूरी है। जिससे अत्यधिक बरसात होने पर गांव से पानी गोमती नदी में निकल जाए। श्री वर्मा ने कहा कि अगर नाला की सफाई नहीं होता है तो बरसात से होने वाली गांव में हानि की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी व जिला प्रशासन के ऊपर होगा। श्री वर्मा ने कहा कि कई बार ब्लॉक से लेकर जिलाधिकारी तक प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक नाला का सफाई नहीं कराया गया अगर 17 जुलाई तारीख के अंदर नाल...