Posts

Showing posts from 2025

प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख पहुंची सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर

Image
प्रत्येक विद्यालय में एक अच्छी शिशु वाटिका विकसित हो : मीरा पाठक प्रयागराज/ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर प्रयागराज की मिडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार वन्दना सत्र में विद्यालय के सरस्वती सभागार में अतिथि के रूप में प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मीरा पाठक प्रधानाचार्या सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर प्रयागराज का आगमन हुआ। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य दीदी जी का तिलक बैच लगाकर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद अतिथि महोदया ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी के साथ माँ सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ, प्राणों से प्रिय माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर चरणों  में पुष्पार्चन किया। वन्दना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभ्यागत अतिथि महोदया का परिचय एवं सम्मान कराया। उसके पश्चात् प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मीरा पाठक जी ने सभागार में उपस्थित भैया बहिनों एवं आचार्य बंधु भगिनी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एक अच्छी शिशु वाटिका विकसित हो क्योंकि शिशु वाटिका विद्यालय की नींव होती है इसे हम सभी को मि...

शांतिपुरम कॉलोनी में बंदरों का आतंक, लोग घरों में कैद

Image
फाफामऊ (प्रयागराज)। फाफामऊ क्षेत्र की न्यू शांतिपुरम कॉलोनी में बंदरों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कॉलोनीवासी पिछले दस दिनों से बंदरों की बढ़ती गतिविधियों से इतने दहशत में हैं कि दिन में भी घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। नव दुर्गा मार्ग के रहने वाले शिव विशाल त्रिपाठी, रामजी त्रिपाठी, आनंद कुमार पांडे, धीरेंद्र कुमार सिंह, मारुति नंदन, अजय कुमार, बंसराज पांडे, चंद्रसेन सिंह, नीरज त्रिपाठी समेत अन्य लोगों का कहना है कि बंदर छतों पर रखे कपड़े और अन्य सामान फाड़ दे रहे हैं, घरों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं और महिलाएं खुले बरामदे व अन्य खुले स्थानों में काम करने से डर रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह निष्क्रिय बने हुए हैं। कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग से जल्द कार्रवाई करते हुए बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।    कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

कार की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,

Image
प्रयागराज फाफामऊ / थरवई प्रयागराज मंगलवार को वेद प्रकाश विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र धर्मराज विश्वकर्मा निवासी पारनडीह पन्ने अपने दोस्त गोलू 22 वर्ष पुत्र महेंद्र निवासी बेरूई के साथ स्कूटी से शहर से घर आ रहां था। रामनगर राजनारायण पांडेय डिग्री कालेज के सामने कार ने स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दिया था। जिसमे वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवार के लोग घायल वेद प्रकाश को इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल ले गये थे। जहां पर वेद प्रकाश विश्वकर्मा का इलाज चल रहा था। शनिवार शाम को इलाज के दौरान वेद प्रकाश विश्वकर्मा की मौत हो गई। जैसे ही मौत की सूचना घर पर पहुंची कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वेद प्रकाश विश्वकर्मा दो भाई और एक बहन मे सबसे बड़ा था। पत्नी गुज्जना व 6 साल का बेटा कार्तिक और परिवार वालो का रो रोककर बुरा हाल रहा।    कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

*जौनपुर: अंतरजनपदीय लुटेरों से केराकत में मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार,*

Image
        *चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और 4.4 ग्राम गला हुआ सोना बरामद,*                  *जौनपुर।* जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना केराकत पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों की घेराबंदी कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जिसके जवाब में की गई जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार बीती  रात थाना केराकत क्षेत्र के पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाल ही में हुई चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाशों को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के पैर में गोली...

*जौनपुर: मोहर्रम और सावन को लेकर जौनपुर पुलिस अलर्ट मोड में, संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी,*

Image
 *सीसीटीवी, ड्रोन और कंट्रोल रूम के जरिये होगी चौकसी, आठ थानों पर अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था,* *जौनपुर।* जनपद में आगामी मोहर्रम जुलूस और सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। सुरक्षा की दृष्टि से न सिर्फ तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया गया है बल्कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।    इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कुल 23 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन इलाकों में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बैठकें कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।    डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रमुख शिवालयों और मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही 11 ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़ और गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। निगरानी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां से ...

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।

Image
उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  दिनेश चंद्र शर्मा  एवं जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के आह्वान पर आज    उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक शाहगंज इकाई के अध्यक्ष  वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे माननीय मंत्री खेल एवं युवा कल्याण(स्वतंत्र प्रभार )श्री गिरीश चंद्र यादव कों विद्यालय मर्जर के आदेश के विरोध में ज्ञापन सौपा गया। मंत्री द्वारा आश्वास्त किया गया कि कोई भी विद्यालय बंद नहीं किया जायेगा।   संवाददाता से बातचीत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहा कि यह नीति गरीब छात्रों को  शिक्षा से वंचित कर देगी एवं रसोइयों पर जीविकोपार्जन का संकट आ जायेगा।संगठन इसके विरोध में कमर कस चुका है।अवसर पर जिला उपाध्यक्ष  शिवेंद्र सिंह रानू, कोषाध्यक्ष  दयाशंकर यादव, मंत्री पंकज सिंह संगठन मंत्री  रजनीश सिंह, श्री रविशंकर पाण्डेय , तेज बहादुर सिंह  एवं पंकज सिंह, राजमणि यादव , अखिलेश कुमार,अरशद कमाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए कंट्रोल रूम नंबर: सभापति

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जाँच समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह,  सदस्य डॉ रतनपाल सिंह, सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदस्य विजय बहादुर पाठक, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया एवं समिति के साथ आए हुए अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें। समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया गया।  बैठक के दौरान सभापति व समिति के सदस्यगण ने जनपद में ट्रांसफार्मर की मरम्मत, जनपद में औसत विद्युत आपूर्ति का विवरण, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति व उसके रख-रखाव की व्यवस्था, 1912 पर विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व मीटर रीडिंग से से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व कार्यवाही के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की, मीटर रीडरों के तैनाती और संख्या के संबंध में जानकारी ली।  बैठक के दौ...

****जौनपुर में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी, केराकत पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़***

Image
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जौनपुर।  जिले की केराकत कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। शुक्रवार की रात हुए मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई एक अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल व लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया। एसपी के पीआरओ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कुसरना में चैन स्नैचिंग की घटना के अभियुक्त को पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया के चौराहे के पास रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश रुके नहीं और पुलिस से घिरा देखकर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा गोली चलाने पर बदमाश चंद्रदीप चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवालाल पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के बायें पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया।  पुलिस द्व...

***जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र सीडा का किया निरीक्षण, विकास कार्यों का जाना हाल,***

Image
जौनपुर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सीडा/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा सीडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीडा में कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। सीडा में क्रियाशील हो रही नई इकाई हॉकिन्स कूकर्स लि० का निरीक्षण किया गया साथ ही आवासीय कालोनी के अन्तर्गत निर्मित पार्क का निरीक्षण के दौरान पार्क को हरा-भरा रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पौध रोपण कराये जाने तथा इसके साथ ही सीडा कार्यालय परिसर में किये जा रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।          इसके अतिरिक्त सीडा में बद पड़ी इकाइयों को नोटिस जारी करने तथा जिन औद्योगिक भूखण्डों पर आवंटन के उपरान्त अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया ऐसे भूखण्डों को नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त करने का निर्देश दिया गया।         इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

*जौनपुर: बादशाहपुर डीपो से लखनऊ व कानपुर के लिए बस सेवा शुरू*

Image
मुंगराबादशाहपुर और औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया व आसपास के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब लखनऊ या कानपुर जाने के लिए बस जौनपुर, प्रयागराज या प्रतापगढ़ से बस नहीं पकड़नी पड़ेगी। सोमवार को सतहरिया बस डीपो से लखनऊ व कानपुर के लिए बस सेवा शुरू की गई। अब यात्री पांच की जगह चार घंटे में लखनऊ पहुंचे जाएंगे। इसी तरह सात की जगह छह घंटे में कानपुर पहुंच जाएंगे। लखनऊ व कानपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए बादशाहपुर डीपो से कोई बस सेवा नही थी। इससे व्यापारियों, उद्यमियों व लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें बस पकड़ने या तो जौनपुर या प्रयागराज या फिर प्रतापगढ़ जाना पड़ता था। इससे उनके लिए किराया अधिक देने के साथ ही समय बर्बाद होता था। बादशाहपुर डीपो इंचार्ज शशि प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से डीपो से बस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। लखनऊ से चलकर शाम 4 बजे वापस बादशाहपुर डीपो पहुंचेगी। ऐसे ही कानपुर के लिए सुबह 8.30 बजे बस प्रस्थान करेगी। जो वहां से शाम 5 बजे वापसी के लिए चलेगी। उन्होंने बताया कि हर प्रमुख स्थानों पर बस चलवाने के लिए मेरी पहली प्राथमिकता है।...

***स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की जांच का अभियान शुरू कर***

Image
जौनपुर स्कूल खुलते ही अनफिट वाहनों में बच्चों को ढोया जाने लगा है, जिससे उनकी जान को खतरा बना है। जिसको लेकर स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी निरीक्षक सुशील मिश्रा ने किया। उनके साथ टीम ने जिले के विभिन्न स्कूलों की बसों की गहन जांच की।स्कूल खुलते ही अनफिट वाहनों में बच्चों को ढोया जाने लगा है, जिससे उनकी जान को खतरा बना है। चेकिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक बसों के आवश्यक कागजात अधूरे पाए गए, जिस पर संबंधित बस संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। जांच में यह भी सामने आया कि अधिकांश स्कूली बसों में न तो अग्निशमन यंत्र (फायर सिलेंडर) मौजूद थे और न ही प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड बॉक्स) की व्यवस्था की गई थी। इस लापरवाही पर यातायात विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार ऐसी चूक पाई गई तो संबंधित बस को सीज कर दिया जाएगा। यातायात प्रभारी ने बसों में सवार बच्चों को भी सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक रहने का संदेश दिया। बच्चों ने भी पूरी रुचि के साथ बातें सुनीं और नियमों का पालन करने ...

*प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनाया जाएगा बाईपास*

Image
प्रयागराज से जौनपुर का सड़क मार्ग से सफर करने में अब आपको परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस रूट पर वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज की सीमा पर स्थित मुंगराबादशाहपुर में कोदहूं से नौवादांडी बाईपास बनाने की कवायद शुरू हो गई है।  *4,500 मीटर बाईपास को टेंडर प्रक्रिया एनएचएआई ने पूरी की* इस बाईपास के बन जाने के बाद मुंगरा बादशाहपुर में लगने वाले जाम से वाहन चालकों को जल्द ही छुटकारा मिल जाएगी। 4,500 मीटर बाईपास बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से पूरी कर ली गई है। एक माह में बाईपास बनाने का काम शुरू हो जाएगा। *मिलेगा जाम से छुटकारा* प्रयागराज से गोरखपुर मार्ग वाया जौनपुर,आजमगढ़ मुंगराबादशाहपुर में रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने से दो और चार पहिया वाहन सवार लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है। जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए टू लेन बाईपास का निर्माण किए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंजूरी मिल गई है। *90 करोड़ रुपये आएगी लागत* 90 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास का निर्माण किया जाएगा। ...

***वर्षों पुराना चकमार्ग विवाद समाप्त, बीडीओ की पहल पर शुरू हुआ निर्माण कार्य***

Image
जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड के सादीपुर गांव में वर्षों से लंबित चकमार्ग (चकरोड) विवाद का आखिरकार समाधान हो गया। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नीरज जायसवाल की सक्रिय पहल से इस विवाद का पटाक्षेप हुआ और मौके पर ही चकरोड निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। जानकारी के अनुसार, गांव की निवासी सरस्वती देवी पत्नी अजय कुमार द्वारा लंबे समय से चकमार्ग को लेकर प्रार्थनापत्र दिए जा रहे थे। लेखपाल द्वारा कई बार भूमि की पैमाइश भी की गई, लेकिन सीमावर्ती ज़मीन के मालिकों द्वारा आपत्ति किए जाने के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को बीडीओ नीरज जायसवाल स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ लेखपाल हनुमान प्रसाद गुप्ता, ग्राम सचिव श्यामबहादुर यादव और ग्राम प्रधान सुनीता देवी भी मौजूद रहे। बीडीओ ने मौके पर पैमाइश करवाई और फिर अपनी उपस्थिति में मनरेगा मजदूरों को बुलवाकर चकमार्ग निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता और बीडीओ के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बताया

जौनपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर ने अवगत कराया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्राविधानों के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग

Image
जौनपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर ने अवगत कराया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्राविधानों के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से 2024 (06 वर्षो) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़े जाने के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा आवाम अधिकार जागरण पार्टी, ग्राम-सरोखनपुर, निकट सरकारी अस्पताल (सीएचसी) पोस्ट-बदलापुर, जिला-जौनपुर, उत्तर प्रदेश-222125 को ’’कारण बताओ नोटिस’’ जारी किया गया है।            कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जारी ’’कारण बताओ नोटिस’’ पार्टी के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया गया है।’’कारण बताओ नोटिस’’के सम्बन्ध में उक्त पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव अपना प्रत्यावेदन हलफनामा एवं सुसंगत अभिलेखों के साथ 14 जुलाई 2025 तक कार्य...

*जौनपुर:कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर से ढहाया गया नवनिर्मित पुलिस बूथ*

Image
जौनपुर --  मुफ्तीगंज जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में एक पुलिस बूथ डेढ़ महीने पहले ही बनाया गया था ।जफराबाद थाना द्वारा बना बूथ कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार साढ़े पांच बजे शाम को बुलडोजर लगवाकर गिरवा दिया गया। सेवईनाला निवासी राम बुझारत यादव ने कोर्ट में याचिका दी थी,कि जहां बूथ बना है वहां पर उनका खेत है।खेत के सामने पुलिस बूथ बन जाने से उनके सामने अवरोध उत्पन्न हो रहा है।तो कोर्ट ने जांच करा कर सही पाये जाने पर डेढ़ महीने पहले बने पुलिस बूथ को पुलिस के निगरानी में ही बुलडोजर लगवा गिरवा दिया।जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आनन फानन में जिले में जगह जगह पुलिस बूथ तो बन रहे है जो कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम करने के उद्देश्य से जनहित में पुलिस प्रशासन का एक न्याय संगत कार्य है।लेकिन बूथ बनाते समय राजस्व दृष्टि से किसकी जमीन है जहां बूथ बन रहा है वहां किसके घर या धार्मिक स्थल या अन्य के सामने है इसमें जल्दबाजी पुलिस की फजीहत कर रही है।

***मिशन शक्ति जागरूकता अभियान से महिलाएं हो रहीं जागरूक***

Image
 कोई मनचला परेशान करे तो महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर लें सहायता : होगी कार्यवाही थरवई / मिशन शक्ति जागरूकता अभियान महिलाओं के लिए हो रहा सफल साबित। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है महिलाएं निडर होकर बिना किसी भय के बाहर निकल सकें और अपनी शिक्षा व लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला पुलिस टीम द्वारा निरंतर विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत उन्हें जागरूक किया जा रहा।  जिससे महिलाएं  बिना किसी भय के बाहर निकल सकें और अगर कोई राह चलते परेशान करे तो उस पर कार्यवाही भी की जा सके। उसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को महिला सब इंस्पेक्टर निधि पटेल अपनी टीम के साथ पड़िला में उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति जागरूकता अभियान का पाठ पढ़ाया और उनके अधिकार व सम्मान को लेकर उन्हें जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने बतलाया की कहीं आते जाते समय रास्ते में व कहीं भी कोई मनचला आपको परेशान करें तो ऐसे...

***मोहर्रम के छठवीं का निकला जुलूस, अकीदतमदों ने पढ़ा नौहा, किया मातम*

Image
   *ज़ुल्जनाह, ताबूत व अलम की लोगों ने किया ज़्यारत*     06 मोहर्रम की रात्रि, मोहल्ला अजमेरी में हवेली ख़ान बहादुर मुफ्ती हैदर हुसैन मरहूम में, मुफ्ती अनवार हैदर एडवोकेट के इमामबाड़े में मजलिस हुई और ज़ुल्जनाह, ताबूत व अलम का जुलूस अक़ीदत के साथ उठा जिसमे लोगों ने ज़ियारत किया मन्नते मांगी और नौहा पढ़ा मातम कर हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म मनाया।    जुलूसे अज़ा की मजलिस मे सोज़ख्वानी हैदर काज़मी ने किया। पेशख्वानी कैफी मोहम्मदाबादी ने किया। मजलिस को मौलाना सैय्यद मोहम्मद हसन आब्दी आजमगढ़ ने मजलिस को खिताब करते हुए इमाम हुसैन के किरदार पर रोशनी डाली और बताया कि इमाम हुसैन की जंग कर्बला में इस्लाम को बचाने के लिए असत्य पर सत्य की जंग यजीद के साथ हुई। इस दौरान हुसैन ने अपना सर को कलम करवा कर बता दिया। मगर इस्लाम दीन बचा लिया। हुसैन की शहादत के बाद आज तक हर घर में हुसैन का नाम लिया जाता है। मौलाना ने कहा कि हुसैन ने जिस तरह से करबला के मैदान में अपनी कुर्बानी पेश की उसकी मिसाल आज तक दुनिया में नहीं मिलती। उन्होंने इमाम पर हुए मसायब दुख पढ़ा ...

*बेलांव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपी बरी*

Image
*जौनपुर, 03 जुलाई ।* उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट पर 15 वर्ष पूर्व हुए संजय निषाद व नंदलाल निषाद हत्याकांड में जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) एमएलए-एमपी कोर्ट के न्यायाधीश सारीक सिद्दीकी की अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कुल चारों आरोपियो को बरी कर दिया हैं।                                जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी लाल बहादुर पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक अप्रैल 2010 को 5.15 बजे सुबह केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद व नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि ठेकेदारी की रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह व सुनीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिला किया। कोर्ट में गवाहों के बयान भी दर्ज हुए हैं। मेंने 20 गवाहों को परीक्षित कराया है। इस मामले में पुलिस ने सभी क...

**ग्राम सभा की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया, अस्पताल की बाउंड्री जेसीबी से गिराई गई**

Image
तहसीलदार फूलपुर व पुलिस बल की मौजूदगी में की गई  थरवई  / क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुगुर  गांव में मंगलवार को ग्राम सभा की भूमि पर बने अवैध अस्पताल के खिलाफ  तहसील प्रशासन  थरवई पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अस्पताल की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करा दिया। पीड़ित व स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ध्वस्ती करण की पूरी कार्रवाई नहीं हो पाई इस दौरान तहसीलदार फूलपुर सुरेश चंद्र नायब तहसीलदार आर.के. शुक्ला और थरवई थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम अपने टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।  कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

**चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बाल-बाल बचे 14 यात्री **

Image
जौनपुर। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चलते समय अचानक उसमें आग लग गई। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हुई। बस में उस वक्त कुल 14 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को किनारे रोक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

*चीन-पाकिस्तान के बंकर में रखे हथियार भी उड़ाएगा भारत, जमीन के 100 मीटर नीचे भी मार करेगा अग्नि-5 मिसाइल का ‘बंकर बस्टर’ वेरिएंट: DRDO कर रहा डेवलप, 9800 KM/H की रफ़्तार से चलेगी*

Image
ईरान और इजरायल के युद्ध में बड़े-बड़े हथियार, बम और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। युद्ध के बीच जब अमेरिका ने ईरान के परमाणु हथियार फोर्डो पर हमला किया, तो उस वक्त बंकर बस्टर GBU-57/A को तैनात किया गया था। इसने ईरान के परमाणु हथियार बनाने के अड्डे को सतह तक तबाह कर दिया था। ऐसे में अब भारत भी अपने मिसाइल सिस्टम को मजबूत करने में लगा है। इसी कड़ी में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अब एग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बलिस्टिक मिसाइल को अब नए रूप में विकसित करने जा रहा है। फिलहाल इस अग्नि-5 मिसाइल को 5000 किलोमीटर की रेंज तक फेंका जा सकता है। अब नए वैरिएंट में 7500 किलोग्राम बंकर बस्टर की क्षमता होगी। इससे भारत अपने दुश्मन चीन और पाकिस्तान के ठिकानों को आसानी से निशाना बना लेगा। जमीन की कितने भी भीतर दुश्मन घुसा हो, यह मिसाइल तबाह करने में सफल होगी। जमीन के 100 मीटर अंदर घुसकर मचाएगा तबाही डीआरडीओ अब अग्नि-5 के नए वैरिएंट में बढ़ी क्षमता 

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

Image
प्रयागराज  फाफामऊ/थरवई मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की गंगापार इकाई द्वारा क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों को डॉक्ट दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया गया जिसमें अवध चिकित्सालय के डॉक्टर एच.पी. तिवारी, विनीता हॉस्पिटल की डॉक्टर विनीता विश्वकर्मा, शक्ति मेडिकल सेंटर से डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव, मीनाक्षी डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर जितेंद्र राय, न्यू लाइफ लाइन केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर एस.वी. यादव, नवजीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर के.के. पांडे, प्राची हॉस्पिटल के डॉ प्रशांत पटेल, डीआईजी मेडिकल विनय अग्रवाल, कास मेडिकेयर सेंटर से कपिल जायसवाल आदि शामिल रहे  इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर न केवल शरीर के रोगों का इलाज करते हैं, बल्कि वे समाज को नई आशा और ऊर्जा भी देते हैं। आज जब दुनिया अनेक चुनौतियों से जूझ रही है,  तब डॉक्टरों की भूमिका किसी रक्षक या देवदूत  से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों ने न केवल महामारी के समय जान की बाजी लगाई, बल्कि सामान्य दिनों में भी दिन-रात जनसेवा के लिए समर्पित रहते हैं। कार्यक्रम ...

पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा बदलापुर में पीली नदी पर खुदाई के कार्य का औचक निरीक्षण किया किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा पीली नदी के जीर्णोद्धार के कार्य को शुरू किया गया था। 11 जून 2025 को जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया था और अनवरत यह कार्य जारी रहा तथा लगभग अब तक 90% से भी अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, 25 किलोमीटर के लक्ष्य के सापेक्ष 20 से 22 किलोमीटर तक खुदाई का कार्य कर दिया गया है जो प्रशंसनीय है। इसमें विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र के सहयोग, उप जिलाधिकारी बदलापुर सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जेसीबी संचालक, ग्राम प्रधान, स्थानीय निवासियों, समाजसेवियों के स्तर से किए गए सहयोग पर उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वाहन पर आप सभी ने आकर इस पुनीत कार्य में सहयोग किया, इसके लिए सभी का हृदय से आभार है, यह एक सामाजिक कार्य है, जिसमें आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान अपने जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने पीली नदी के तट पर स्थित प्राचीन शि...

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रारंभ हुआ नया शिक्षण सत्र

Image
सभी बच्चों को तिलक चन्दन लगाकर किया भव्य स्वागत प्रयागराज / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय में जुलाई की पहली तारीख से नए शिक्षण सत्र का  शुभारंभ किया गया । सर्व प्रथम भैया बहिनों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी एवं अन्य आचार्य बंधु भगिनी ने तिलक चन्दन लगाकर स्वागत  एवं अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात  कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पर्चान के साथ किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत शिरोमणि परमपूज्य स्वामी जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य जी श्री धराचार्या महाराज एवम अतिथि में शैलेन्द्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय रामायण मेला, दुर्गेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सांस्कृतिक   परिषद एवं सतीश महानगर अध्यक्ष भारतीय सांस्कृतिक परिषद। परम सन्त पूज्य श्री रामानुजाचार्य जी महाराज का परिचय सतीश कुमार गुप्ता ने कराया तथा विद्यालय प्रधानाचार्य ने महाराज का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत - अभिनन्दन...

25 साल पुराने हत्या के मामले में बीजेपी नेता समेत दो को आजीवन कारावास

Image
हत्या के मामले में बीजेपी नेता समेत दो को आजीवन कारावास  जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रणजीत कुमार की अदालत ने बहुचर्चित जनार्दन सिंह हत्याकांड में सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह विद्यार्थी व प्रमोद कुमार सिंह को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  यह मामला 25 वर्ष पूर्व 3 अक्टूबर 2000 को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार का है। वादी अनिरुद्ध सिंह निवासी उड़ली सरायख्वाजा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनके भाई जनार्दन सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना से चार दिन पूर्व वादी का भतीजा देवेंद्र सिंह बाजार गया था, जहां सोनिकपुर निवासी अजय कुमार ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसके काम में किसी ने दखल दिया, तो गोली मार दी जाएगी। इस पर वादी ने एक पंचायत बुलाई, जिसकी जानकारी अजय समेत विजय सिंह विद्यार्थी को हो गई। इस पर वे लोग नाराज़ हो गए। वारदात वाले दिन वादी का भाई जनार्दन सिंह और भतीजा देवेंद्र जब इटौरी बाजार से लौट रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों से अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह (पुत...

*लायंस क्लब जौनपुर सूरज के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया जिले में वृक्षारोपण का शुभारंभ।*

Image
जौनपुर। जिले में आज मंगलवार को लायंस क्लब जौनपुर सूरज के तत्वाधान में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के शुभ अवसर पर इंग्लिश क्लब जौनपुर के प्रांगण में लायंस क्लब के पदाधिकारीयों के साथ-साथ डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. डीसी मौर्य पूर्व पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह, अधिवक्ता दिनेश श्रीवास्तव, लायंस क्लब जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू बच्चा, पूर्व अध्यक्ष सतीश मौर्य, पूर्व अध्यक्ष त्रिपुंड भास्कर मौर्य, सचिव राजेंद्र खत्री, ललित कुशवाहा, दशरथ मौर्य, संतोष मौर्य, पूर्व बैंक मैनेजर रमाकांत यादव, अमित साहू, अनिरुद्ध, विशाल यादव, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेश कुमार, कनौजिया आदि की उपस्थिति में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात आए हुए सभी सम्मानित साथियों का लायंस क्लब जौनपुर सूरज संस्था अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए माह जुलाई अगस्त में बृहद वृक्षारोपण का कार्य किए जाने का संकल्प लेते हुए सभी के सहयोग वी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञाप किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एंव सम्मानित जन उपस्थित रहे। 

***बदलापुर के लेदुका का हैप्पी यादव लड़की से शादी का झांसा देकर बनाया शारिरिक संबंध अब दे रहा था धमकी हुआ गिरफ्तार। ***

Image
 जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने एक फौरेबी युवक जो शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब मुकर कर लड़की को धमकी दे रहा था, के आरोप में वांछित अभियुक्त हैप्पी यादव पुत्र शामले यादव निवासी लेदुका थाना बदलापुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके आधार पर सरायख्वाजा थाने में मु0अ0सं0-394/2025, धारा 69, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।                 पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि हैप्पी यादव पिछले पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। वह जब-जब बुलाता, पीड़िता उसके कहे अनुसार हर जगह जाती रही। लेकिन जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके अलावा दिनांक 28 जून 2025 को हैप्पी ने न केवल पीड़िता के साथ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।                 दिनांक 30 जून 2025 को उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकि...

23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने बनेगा फुट ओवरब्रिज

Image
सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, डग्गामार वाहन और अवैध स्टैंड पर जताई सख्त नाराज़गी जौनपुर।  जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि  सेंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाए , ताकि वहां जाम की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने फुट ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि  सड़क सुरक्षा के नियमों का हर हाल में पालन हो , इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।  डग्गामार वाहनों और अवैध बस/टैक्सी स्टैंड पर पूरी तरह रोक  लगाई जाए। उन्होंने साफ कहा कि  जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए । इस कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि गड्ढों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। यातायात निरीक्षक ने...

***लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव का असामयिक निधन, गांव में पसरा मातम**

Image
  भोपाल में हुआ अंतिम संस्कार, नासिक में थे तैनात, दो बेटियों को छोड़ गए पीछे खुटहन (जौनपुर)।  जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मूल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव का दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। 38 वर्षीय नवीन यादव मध्यप्रदेश के अयोध्या नगर, भोपाल में निवासरत थे और वर्तमान में नासिक में सैन्य सेवा में तैनात थे। बीते 26 जून को ड्यूटी से लौटने के बाद जब वे बाथरूम में गए, तभी अचानक हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव, शोभनाथ यादव के पुत्र थे, जो स्वयं भोपाल में प्रोफेसर रहे। मूलतः जौनपुर जनपद के नसीब सराय गाँव (थाना खुटहन) के निवासी रहे इस परिवार ने करीब तीन दशक पूर्व ही भोपाल को स्थायी निवास बना लिया था। नवीन यादव की असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही नसीब सराय गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और संबंधियों में गहरा दुख व्याप्त है। नवीन यादव अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बेटियों को छोड़ गए हैं — नौ वर्षीय  नत्या  और डेढ़ वर्ष की  श्रीबि । परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका अंतिम संस्कार भोपाल में सैन्य स...

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले

Image
जौनपुर  — जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग संबंधी मुआवजे के प्रकरण के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।   बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान वर्ष 2013 से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी, किन्ही कारणों से किसानों तथा एनएचएआई के मध्य मुआवजे के निर्धारण को लेकर गतिरोध चल रहा था। उन्होंने कहा कि किसानों को न्यायोचित मुआवजा मिल सके इस हेतु तीन गांव का अभिनिर्णय किया जा चुका है तथा अन्य सभी गांवों में अभिनिर्णय की प्रक्रिया चल रही है, दोनो पक्षों को सुनते हुए न्यायोचित निर्णय किया जाएगा जिससे आने वाले समय में शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा सके तथा किसानों और एनएचएआई के मध्य जो गतिरोध है उसे समाप्त किया जा सके। लम्बित मुआवजे के प्रकरण के निस्तारण के लिए एनएचएआई और किसानों के मध्य कई बार बैठक कराया गया है और पूरे प्रकरण को उच्च अधिकारियों से भी अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि जो दर निर्धारित किया गया है अभिनिर्णय के पश्चात स...

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

Image
*लखनऊ।* उत्तर प्रदेश में 2026 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार से ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश की 2,300 से अधिक ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी, जिनमें से कई का विलोपन होगा तो कुछ को नगर क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। इस परिसीमन प्रक्रिया का मुख्य आधार हालिया जनसंख्या वृद्धि, शहरी विस्तार, नवगठित नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्रों में हुए बदलाव हैं। ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का निर्धारण 28 से 30 जून के बीच किया जाएगा। इसके बाद 12 से 14 जुलाई के बीच अंतिम सूची जारी की जाएगी। प्रशासनिक निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को 8 जुलाई तक ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का प्रस्ताव भेजने को कहा है। इसमें यह देखा जाएगा कि किन गांवों को नगर पंचायतों या नगर पालिका क्षेत्रों में शामिल किया जाना है और किन ग्राम पंचायतों को विभाजित या जोड़ा जाना है।

*समाज मे बेहतर सेवा कार्य के लिए समर्पित चिकित्सकों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने किया सम्मानित*

Image
जीवन रक्षक चिकित्सक समाज के सच्चे नायक-डॉ लक्ष्मी सिंह*   *डॉक्टर्स जीवन की आशा लौटाते हैं-डॉ के के राय*   समाज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान और बेहतर सेवा कार्य के लिए समर्पित चिकित्सकों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।     समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ के के राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया।      चिकित्सा रत्न से सम्मानित होने वाले चिकित्सको सीनियर सर्जन डॉ सैफ हुसैन खान, डॉ एस पी तिवारी, डॉ एस पी अग्रवाल, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ संजय कन्नौजिया, डॉ राम नगीना राम, डॉ वी के सोनकर, डॉ अमरदीप, डॉ दीप शिखा, डॉ शायन दास, डॉ शिव देव रजक, डॉ अशोक यादव, डॉ शशांक यादव, डॉ प्रभात सिंह, डॉ के के पाण्डेय, डॉ सलमान अंसारी, डॉ एस के मिश्रा, डॉ मानसी उपाध्याय, डॉ सत्येंद्र, डॉ अशोक ...

भामाशाह जैसे नायक युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे” : दिनेश टंडन

Image
  दानवीर भामाशाह की जयंती पर व्यापारी संगोष्ठी — देशभक्ति व समर्पण की मिसाल से मिली प्रेरणा जौनपुर।  दान, त्याग और राष्ट्रसेवा के महान प्रतीक  दानवीर भामाशाह  की जयंती पर  उद्योग व्यापार मंडल, जौनपुर  द्वारा एक  संगोष्ठी का भव्य आयोजन  सुतहट्टी बाजार स्थित जिला कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के  जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन  ने की, जिन्होंने उपस्थित व्यापारियों को  भामाशाह के देशप्रेम, त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेने  का आह्वान किया।   अपने उद्बोधन में श्री टंडन ने कहा, “भामाशाह भारतीय व्यापारियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने न केवल अपना समस्त धन राष्ट्रसेवा में समर्पित किया, बल्कि मेवाड़ की अस्मिता बचाने में भी अहम भूमिका निभाई। आज का व्यापारी समाज यदि उनके पदचिह्नों पर चले, तो देश को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा योगदान दे सकता है।”    व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में ऐतिहासिक मान्यता इस मौके पर  नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल  और  प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी  ने संयुक्त...

*बदलापुर में महिला ट्रेन के सामने कूदकर, करली आत्महत्या, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी।*

Image
*जौनपुर।* जिले में रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के पूरब सरायहरखू- श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के बीच ऊदपुरघाटमपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। घटना रविवार अल सुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर की जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊदपुर घाटमपुर की निवासिनी कुसुम देवी 52 वर्ष पत्नी रमापति प्रजापति ने गृह कलह से ऊब कर हावड़ा से हरिद्वार जानें वाली कुम्भ एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान दे दी। शव रेल की पटरी के बीच पड़ा रहनें के कारण रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के स्टेशन अधीक्षक चन्दन कुमार ने घटना की सूचना जीआरपी जौनपुर को दिया। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर महिला के शव पाए जाने की खबर ऊदपुर घाटमपुर गांव के लोगों को हुई। चूंकि कुसुम देवी रात से ही घर से गायब थीं। जिनकी खोज बीन परिजनों द्वारा किया जा रहा था। परिजन जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचें तो पहचान होने पर चीख पुकार मच गई। इधर वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलवे ट्...

**जौनपुर में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के लिये हुई कार्ययोजना बैठक**

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता और सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को जनपद एवं विधानसभा की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों, सेतुओं, सड़क सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त मार्गों/सेतुओं के विशेष मरम्मत के कार्यों पर विधानसभावार चर्चा की गयी। जनप्रतिनिधियों के सुझाव/प्रस्ताव प्राप्त किये गये। इस दौरान मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री ग्राम योजना, कृषि विपणन योजना, लघु सेतु, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण गेट निर्माण, धर्माथ योजना, रेल उपरिगामी सेतु आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर राज्यमंत्री ने अधीक्षण अभिंयता को निर्देश दिया कि जनपद की सभी सड़कें बरसात के पहले गड्ढामुक्त हो जायं। इसके साथ ही जहां सड़कें खराब हों, सम्बन्धि...

**खेतों में लौटी रौनक, धान की रोपाई में जुट गये अन्नदाता**

Image
गर्मी उमस के बावजूद धान की रोपाई ने पकड़ी रफ्तार  जौनपुर।  मानसून की शुरुआती आहट के साथ ही अन्नदाता खेतों में धान की रोपाई की जुगत में लग गये हैं। हालाँकि तीखी धूप और उमस के बावजूद किसानों द्वारा क्षेत्र में कई स्थानों पर धान की रोपाई का कार्य आरंभ हो गया है। खासकर वे किसान जिन्होंने मई के आखिरी  सप्ताह में ही धान की नर्सरी डाल दी थी,अब रोपाई में जुट गए हैं। कुछ किसानों को नहरों में पानी मिलने से सिंचाई में सुविधा मिल रही है, वहीं ज्यादातर किसान निजी पंपिंग सेट के सहारे ही  खेतों में पानी पहुंचा रहे हैं। गैरवाह हरनावल निवासी दूरदर्शी किसान सूर्यभान यादव ने बताया कि हमने समय से नर्सरी डाल दी थी। बारिश में देर हो रही है, लेकिन सिंचाई के लिए पंपिंग सेट की मदद से हम रोपाई शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि मौसम साथ देगा तो पैदावार अच्छी होगी।" सुइथाकला, समोधपुर,अर्शिया, बांधगाँव और गैरवाह सहित शारदा सहायक नहर से सटे दर्जनों गांवों में धान की रोपाई ने अब रफ्तार पकड़ ली है जनपद में कुल लगभग 153641 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान धान की खेती करते हैं। आंकड़ों के अनुसार जनप...

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

Image
गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के 461वें बलिदान दिवस के आयोजन और गोंड समाज की मांगों से संबंधित है। कार्यक्रम का आयोजन **गोंडवाना गणतंत्र पार्टी** के जिलाध्यक्ष **अमरजीत गोंड** के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कचहरी के प्रांगण में हुआ, जहाँ उनके व्यक्तित्व और योगदान पर चर्चा की गई।    **मुख्य उपस्थित लोग:**    समरजीत गोंड, अनिल गोंड, संजय गोंड, विजय प्रकाश गोंड, धनंजय गोंड   - सतीश कुमार (एडवोकेट), संतोष गोंड, ओमप्रकाश गोंड, त्रिलोकी गोंड   - रवि गोंड, नन्हे गोंड, विनोद गोंड, उदयराज गोंड   - डॉ. रामचंदर गोंड, श्यामफल गोंड, डॉ. चंद्रभान गोंड   - हेमंत गोंड, जनार्दन गोंड (ब्यूरो चीफ)   **संचालन:** आदित्य गोंड (जिला महासचिव) और विकास गोंड (जन समर्पण पार्टी के जिलाध्यक्ष) ने किया।   **गोंड समाज की मांगें:**   1. **सुचिता पूर्ण जाति प्रमाण पत्र** – गोंड समाज के लोगों को उचित दस्तावेजीकरण के साथ जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएँ।   2. **रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापना** – जिला...