अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों को मिला जबर्दस्त जाब प्लेसमेंट, 85 स्टूडेट्स ने लाखों के पैकेज पर पाई नौकरियां
वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज, पहड़िया में आयोजित ऑन कैंपस और वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट को जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की 40 से अधिक कंपनियों ने 85 छात्र-छात्राओं का चयन किया। कई स्टूडेंट को 7.50 लाख के पैकेज पर कंपनियों ने अपने यहां नौकरियां दी हैं। अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक कॉलेज में चले कैंपस जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम में करीब पौने दो सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड में बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता पाई। बाद में कंपनियों के साक्षात्कार में 85 छात्रों को आफर लेटर जारी किया। सबसे बड़ी बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), विप्रो लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, जारो एजुकेशन, अपग्रेड एजुकेशन, प्रिज्म जानसन ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट में खास दिलचस्प दिखाई। इस बार भी टीसीएस ने दस से अधिक स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में जाब आफर किया। विप्रो लिमिटेड ने चार स्टूड