Posts

Showing posts from December 11, 2021

अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों को मिला जबर्दस्त जाब प्लेसमेंट, 85 स्टूडेट्स ने लाखों के पैकेज पर पाई नौकरियां

Image
  वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज, पहड़िया में आयोजित ऑन कैंपस और वर्चुवल प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट को जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की 40 से अधिक कंपनियों ने 85 छात्र-छात्राओं का चयन किया। कई स्टूडेंट को 7.50 लाख के पैकेज पर कंपनियों ने अपने यहां नौकरियां दी हैं। अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक कॉलेज में चले कैंपस जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम में करीब पौने दो सौ स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड में बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता पाई। बाद में कंपनियों के साक्षात्कार में 85 छात्रों को आफर लेटर जारी किया। सबसे बड़ी बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), विप्रो लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, जारो एजुकेशन, अपग्रेड एजुकेशन, प्रिज्म जानसन ने अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट में खास दिलचस्प दिखाई। इस बार भी टीसीएस ने दस से अधिक स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में जाब आफर किया। विप्रो लिमिटेड ने चार स्टूड

मंजू पटेल काण्ड को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओ के साथ पुलिस का व्यवहार चर्चा का बिषय

Image
जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित जगदीश पट्टी निवासी आमोद पटेल कर्मचारी कृषि विभाग की पत्नी मंजू पटेल के साथ दुष्कर्म के पश्चात हत्या कर रेलवे लाइन के किनारे फेंकी लाश मिलने में पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हत्यारों की गिरफ्तारी का वादा न पूरा करने पर आज टीडी कालेज की छात्राओं द्वारा एस पी आवास पर प्रदर्शन के दौरान लाइन बाजार की पुलिस द्वारा छात्राओ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हे एसपी आवास से जबरिया भगाये जाने की खबर वायरल हुई है।  यहां बता दे कि बीते 09 दिसम्बर की सायंकाल लगभग 07 बजे सायंकाल जगदीश पट्टी निवासी आमोद पटेल की पत्नी मंजू पटेल घर से निकली और वापस नहीं लौटी 10 दिसम्बर की सुबह उसकी लाश रेलवे लाइन के पास सूनसान झाड़ी में मिली थी। लाश की स्थिति देख अनुमान लगाया गया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या किया गया है। इस घटना के बाद जगदीश पट्टी के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो कर घटना को लेकर गुस्से का इजहार करते हुए वाराणसी लखनऊ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।  बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जनों के प्रयासों के बा

स्व बिपिन रावत सहित 13 शहीदो के शोक में एनसीसी कैडेटो ने निकाला कैडिल मार्च

Image
  जौनपुर। कुन्नूर के हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 सेना के अधिकारियों के शोक में आज जौनपुर टीडीपीजी कालेज एनसीसी के कैडेटो द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और मृतको की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया है। इस अवसर पर कैडेटो के साथ साथ एनसीसी के अधिकारीगण भी शामिल रहे। 

निर्वाचन 2022 की तैयारी के तहत बैठक में डीएम ने दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा कलेक्ट्रट सभागार निर्वाचन -2022 के तैयारियो के सम्बंध में अधिकारियों साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ई.आर.ओ. को निर्देश दिया कि फार्म के डिजिटाइजेशन का कार्य जहां पूरा नहीं हुआ है उसे आज ही पूर्ण करा ले।  जिलाधिकारी  द्वारा मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, केराकत के उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके यहां जो भी कार्य अधूरे है उसे आज ही समाप्त किया  जाय।     उन्होंने कहा कि सवनेदंशील बूथों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी कर ली जाए, जिससे बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था किया जा सके और बूथवार कम्युनिकेशन प्लान बना लिया जाए। शस्त्र की दुकानों का सत्यापन करा लिया जाए।  डर या भय उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए सूची बना ली जाए।    इस अवसर पर   अपर जिला अधिकारी रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह योजना के तहत 551 जोड़ो की करायी गयी शादी, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

Image
जौनपुर। टीडी पीजी कालेज के उमानाथ सिंह मैदान में आज शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक मंडप में लगभग 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ।  राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव एवं राज्यसभा सदस्य सीमा दिवेदी एवं विधायक जफराबाद डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि समाज में दहेज एक बडी विडंबना है। पिता को बेटी के पैदा होते ही शादी की चिंता सताने लगती थी ,लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने सबकी चिंता करते हुए उन गरीब पिता की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने की जिम्मेदारी ली है। इस अवसर  पर अन्य सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। सांसद ने नवदंपतियो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से  लगभग 551 लोंगो का घर बस पाया है। उन्होंने कहा कि बेटी बेटे में कोई फर्क नही है ,अब बेटियां परिवार के लिए बोझ नहीं है। गरीब बेटियो के शादी की चिंता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कन्यादान से बडा कोई दान नही है। यह बड़ा पु

जौनपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल तेज, सजेगी ऐतिहासिक धरोहर शाही किला

Image
जौनपुर।  जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब प्रशासनिक पहल तेज होने लगी है। जौनपुर के शाही किला को अब झांसी के किला की तरह ऐतिहासिक धरोहर और पहचान के रूप में विकसित करके सुंदर बनाये जाने की योजना है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो गोमती नदी के तट पर बना यह किला भी झांसी के किले की तरह सुंदर दिखेगा और इसका लुफ्त पर्यटक सैलानी उठा सकेंगे।  बता दें जनपद मुख्यालय पर शहर के मध्य गोमती तट पर स्थित शाही किला का निर्माण फिरोजशाह ने 1362 ई0 में कराया था। इस किले के भीतरी फाटक 26.5 फीट ऊंचा तथा 16 फीट चौड़ा है। केंद्रीय फाटक 36 फीट ऊंचा है। इसके ऊपर एक विशाल गुंबद बना है। वर्तमान में इसका पूर्वी द्वार तथा अंदर की तरफ मेहराबे आदि बनी हैं, जो इसकी भव्यता बयां करती हैं। इसके सामने के शानदार फाटक सुरक्षा की दृष्टि से बनवाए गए थे। इसे नीले एवं पीले पत्थरों से सजाया गया था। किला के अंदर तुर्की शैली का हमाम एवं एक मस्जिद भी है। इस किला से गोमती नदी एवं नगर का मनोहर दृश्य दिखाई देता है। इस किले को देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी भी आते हैं। शासन-प्रशासन पर्यटन को

पीएम के आगमन को लेकर अब दिनो तक वाहन चलेगे डायवर्जन मार्ग से

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय काशी दौरे व वीवीआइपी आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके मद्देनजर आमजन के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। लोगों से अपील की गई है कि आवागमन के लिए वैकल्पिक व निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें यातायात संबंधी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े तथा अनावश्यक रूप से उनके समय का नुकसान न हो। 13 दिसंबर को पीएम के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड से बाबा काल भैरव मंदिर व राजघाट कार्यक्रम के दौरान चौकाघाट से तेलियाबाग, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, मैदागिन चौराहा, कालभैरव मंदिर, विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी, गायघाट, प्रहलादघाट, राजघाट, भदउचुंगी पुलिस बूथ तिराहा, राजघाट पुल, सुजाबाद पुलिस चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। - इन मार्ग का प्रयोग करने वाले निम्न मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकते हैं। पड़ाव च

जौनपुर से भदोही तक सड़क मरम्मत के लिए 395 करोड़ रुपए स्वीकृत

Image
जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के जौनपुर से लेकर भदोही तक एनएच-135 के मरम्मत के लिए 395 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। पचवल सीमा से लेकर जमालापुर तक मुख्य मार्ग के नाम पर बड़े-बड़े गड्ढे को देखते हुए शुक्रवार को जमालापुर तिराहे पर विधायक डाक्टर लीना तिवारी ने अधिशासी अभियंता एके सिंह को बुलाकर कड़ा निर्देश दिया। कहा कि एक सप्ताह में सड़क को गड्ढामुक्त करें व एक माह में पचवल से लेकर जमालापुर तक पैचिग कराएं। चेतावनी भी दी कि यदि एक माह के भीतर सड़क को नहीं सुधारा गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आपके विभाग की होगी। उपस्थित ग्रामीणों ने भी सड़क की दशा पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान एक्सईएन एके सिंह ने कहा कि पचवल से लेकर जौनपुर के लिए शासन से 395 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। इसमें 195 करोड़ का टेंडर भी हो गया है। अतिशीघ्र एक सप्ताह में गड्ढों को भर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज सिंह, मुकेश सिंह, संतोष दुबे ,संजू पटेल , राजू तिवारी, पिटू तिवारी,भुल्लन सिंह आदि उपस्थित रहे।