Posts

Showing posts from August 28, 2023

सात हजार रुपए का घूस लेते लेखपाल चढ़ा एनटी करप्शन टीम के हाथ गया जेल

Image
जौनपुर। तहसील मछलीशहर में कार्यरत रामगढ़ सर्किल के भिदुना गांव का लेखपाल मुकेश यादव भिदुना गांव के लेखपाल को सात हजार रुपए घूस लेते हुए एंटी करेपशन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पैमाईश के लिए भिदुना गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र राम अकबाल सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था उक्त प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगाने अथवा अपने आराजी नंबर 1140 की पैमाइश करने के लिए उक्त हल्का लेखपाल ने 7 हजार रुपए घुस मांग रहा था। काश्तकार सुनील सिंह के द्वारा बार-बार हल्का लेखपाल से निवेदन करने के बावजूद भी लेखपाल ने उपरोक्त किसान के प्रार्थना पत्र का निस्तारण सात हजार रुपए का घूस लिए बगैर तैयार नहीं था तब सुनील सिंह ने लेखपाल के इस आतंक से ऊबकर वाराणसी मंडल में स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस जा पहुंचा जहां एंटी करप्शन के सारे नियम फॉलो करते हुए उक्त हल्का लेखपाल को घूस देते हुए रंगे हाथ पकड़वाने के लिए अपनी अर्जी डाल दी तब उसे एंटी करप्शन ऑफिस से अधिकारियों द्वारा यह दिलासा दिलाया जाता। उस भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम द्वारा छापा मारकर

लोकायुक्त ने शुरू कर दी इन दो आईएएस अधिकारियों की जांच, 06 सितम्बर तक स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी

Image
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार पर पद का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच लोकायुक्त संगठन ने शुरू कर दी है। लोकायुक्त संगठन में हुई शिकायत में उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक रामयज्ञ मिश्रा पर भी भ्रष्टाचार अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। लोकायुक्त संगठन के सचिव अनिल कुमार सिंह ने दोनों आईएएस अधिकारियों को नोटिस जारी कर 6 सितंबर तक स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। मामला शाहजहांपुर जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सेंट्रल मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम की स्थापना से संबंधित है। यह कार्य उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड को सौंपा गया, जो कि कार्यदायी संस्था नहीं थी। बाद में निगम ने यह कार्य प्रयागराज की फर्म मेसर्स मैक्सवेल टेक्नोलॉजी को दे दिया, जिसे ऐेसे कार्य का कोई पूर्व अनुभव नहीं था। बता दें कि लखनऊ निवासी समाजसेवी माेनिका सिंह ने लोकायुक्त संगठन में इस प्रकरण की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमुख सचिव ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रयागराज की फर्म को कार्य आवंटित करने के मकसद से ही लघु उद्योग निगम क

एसडीएम के निरीक्षण मे बंद मिले इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक हुए निलम्बित सहायक अध्यापको के रूके वेतन

Image
  जौनपुर। उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामनगर, विकास क्षेत्र-बदलापुर, जौनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रामनगर मे केवल प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार विश्वकर्मा उपस्थित पाये गये। मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रधानाध्यापक छुट्टी पर है एवं विद्यालय पर कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र अनुपस्थित है। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अध्ययनरत कोई भी छात्र उपस्थित नहीं पाया गया। विद्यालय निर्धारित अवधि के पूर्व ही अपरान्ह् 01.00 बजे बंद कर दिया गया था। एसडीएम की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिये समय अवधि एवं कार्य निर्धारण की अवहेलना किये जाने के परिणाम स्वरूप प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार विश्वकर्मा को निलम्बित एवं शेष समस्त सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया।  उपजिलाधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय रमनीपुर, विकास क्षेत्र-बदलापुर, जौनपुर का आकस्मिक निरीक्षण अ

नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए अध्यक्ष नगर पालिका ने 2 टाटा ट्रक और 3 रिफ्यूज कॉम्पैक्ट वाहन को पूजा कर किया रवाना

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर को शासन द्वारा 15वां वित्त/स्वच्छ भारत मिशन आयोग निधि के अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी धनराशि से नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु क्रय किये गये 2 अदद टाटा ट्रक डम्फर व 3 अदद रिफ्यूज कमपैक्ट वाहनों को नगर की दैनिक सफाई कार्यों हेतु जनहित में पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनता द्वारा अच्छी उपलब्धि बताते हुए पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की गयी। पालिका के उपनगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी पवन कुमार व सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव व अन्य उपस्थित कर्मचारियों एवं लोगो द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पालिका के कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार यादव, स्टोर लिपिक मनोज यादव, अन्य कर्मचारीगण तथा सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

धर्म को लेकर नये बयान से फिर चर्चा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य, ब्राम्हण वाद पर जानें कैसे है सीधा हमला

Image
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य धार्मिक मुद्दो पर लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो विवादो के घेरे में आ जाता है। अब उनका एक और नया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म ही नहीं है। हिंदू धर्म केवल धोखा है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है। हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। इस दौरान सपा नेता ने राष्ट्रपति पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग भले ही पागल होकर के हिंदू धर्म के लिए मरें पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालाक लोग हमें आदिवासी मानते हैं। ऐसा ही व्यवहार भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ हुआ। दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया।  इसी तरह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास और कालिदास मार्ग को गौमूत्र से पवित्

ज्योति और आलोक विवाद में आया नया मोड़ आलोक ने शिकायत ली वापस जानें कारण

Image
पीसीएस अधिकारी ज्‍योति मौर्या और उनके पत‍ि आलोक मौर्य मामले में सोमवार को नया मोड़ सामने आ गया है। पति आलोक मौर्या ने पत्नी ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्‍टाचार की शिकायत वापस ले ली है। आलोक मौर्य सोमवार को जांच कमेटी के सामने पेश हुए, जहां उन्‍होंने ल‍िखित पत्र देते हुए अपनी शि‍कायत वापस ले ली है। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ उनके पति आलोक मौर्य ने शिकायत वापस ले लिया है। सोमवार को जांच कमेटी के सामने पेश हुए आलोक ने लिखित रूप से शिकायत वापस लेने अनुरोध किया। शिकायत क्यों वापस लिया,इस पर कोई भी टिप्पणी करने से आलोक ने इनकार कर दिया। कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही कमेटी आगे बढ़ेगी। माना जा रहा है कि ज्योति और उनके पति के बीच गुपचुप समझौता हुआ है। संभव है कि जल्द ही ज्योति भी अपना मुकदमा वापस ले लें। उन्होंने धूमनगंज थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद आलोक ने शासन में शिकायत की थी कि ज्योति ने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों से अवैध रूप से लेनदेन किया है।

इस्लाम के चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 5 एवं 6 सितंबर को

Image
कमेटी ने एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, तैयारी हुई शुरू। जौनपुर। इस्लाम के चौक का ऐतिहासिक चेहलुम 5 एवं 6 सितंबर को मनाया जायेगा। इस सिलसिले में सोमवार को चेहलुम कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल सैयद लाडले हसन ज़ैदी कार्यवाहक मुतवल्ली के नेतृत्तव में एडीएम  (वि०रा०) राम अक्षयबर चौहान से उनके कार्यालय में मिला और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं की मांग का ज्ञापन सौंपा। डीएम अनुज कुमार झा के निर्देश पर  एडीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी मौजद थे ।इन्ही अधिकारियों को चेहलुम को सकुशल संपंन कराने की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।एडीएम प्रशासन ने तत्काल संबंधित विभागों को आदेश जारी कर सभी कार्यो को सही करवाने का निर्देश दिया है खास तौर पर आवागमन, सड़क, विद्युत विभाग को अपनी व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया।सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने जल्दी मौका मुहाना कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया है गौरतलब है  कि शिराजे हिन्द का ऐतिहासिक चेहलुम पूरी दुनिया में अपना अलग

घोसी का उप चुनाव अब जानें कैसे बन गया है इंडिया गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का बिषय

Image
सपा और विपक्षी समावेशी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए घोसी की सीट अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। उसके नेता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि यह चुनाव उनके पक्ष में रहे, ताकि इसके जरिये पूरे देश में गठबंधन की सफलता का संदेश दिया जा सके। यही वजह है कि सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 29 अगस्त को चुनाव प्रचार के लिए घोसी जाएंगे। सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल और महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत सभी प्रमुख दिग्गज नेता वहां पहले से ही डेरा जमाए हैं। सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कांग्रेस, रालोद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का भी समर्थन मिल चुका है। ये सभी ‘इंडिया’ के घटक दल हैं। सभी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए सपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया है। अगर चुनाव में जनता का फैसला सपा के पक्ष में रहा तो ‘इंडिया’ ने इसे बड़े पैमाने पर प्रचारित करने का फैसला भी किया है। जिससे कि पूरे देश को यह संदेश दिया जा सके कि यूपी में इस प्रयोग को जनता ने पसंद किया है। क्षेत्र में शिवपाल यादव कई दिनों से घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। छोटी-छो

जौनपुर में फिर तड़तड़ाई गोलियां एक युवक घायल, तहरीर के आधार पर एफआईआर हुआ दर्ज

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित नईगंज में अरुणोदय अस्पताल के पास लखनऊ एन एच पर आज फिर गोलियां तड़तड़ा उठी है। इस गोलीकांड में नितेश सिंह पत्र शैलेंद्र सिंह निवासी तेजी बाजार नामक युवक घायल हो गया है।घटना के पश्चात घायल को तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घटना के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल नितेश सिंह ने अपने बयान में बताया है कि काले रंग की स्कॉर्पियो सवार दो युवक अचानक घटनास्थल पर हमको रोके और मां बहन की गालियां देते हुए गोलियां चलाने लगे चार पांच राउंड गोली चलाये जिससे हम घायल हो गये।  घायल युवक नितेश ने अपने बयान में गोली मारने वालो में एक नाम लिया घायल के अनुसार गोली मारने वालों में अभिनव सिंह साहिल नामक युवक शामिल रहा है। घटना की खबर लगने के आधा घन्टा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घायल के उपचार कराने में जुटी साथ ही तहरीर लेकर नाम जद केस दर्ज किया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। सूत्र ने जो जा