राजस्व वसूली बढ़ाने तथा बिजली चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें - एम0 देवराज
जौनपुर। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम0 देवराज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये निर्देश दिया कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे विद्युत चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें। उन्होंने कहा कि जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलने एवं बिजली चोरी रोककर ही प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। जनपद के विद्युत अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि विद्युत निगमों का घाटा लगातार बढ़ रहा है जो कि एक लाख करोड़ से अधिक है। भारत सरकार ने नियम कड़े कर दिये है। बिजली तभी खरीद सकते हैं जब समय से मूल्य अदा करेंगे, इसलिये राजस्व वसूलने में और प्रयास तेज किये जाये। माईक्रो लेवल पर मानीटरिंग करें जिससे राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने बिल सही करने, समय पर वितरण करने हेतु निर्देश दिया और कहा कि यदि बिल गलत है तो उपभोक्ता जमा नहीं करेंगे। रीडिंग का सही बिल सबको मिले यह अवर अभियन्ता, उपकेन्द्र अधिकारी और अधिशासी अभियन्ता की जिम्मेदारी है। फर्जी बिलिंग न हो, बिल रिवीजन जहॉ अधिक हो उसको भी चेक करे। ट...