Posts

Showing posts from April 5, 2023

14 विकास खंडों में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की इकाइयों का हुआ गठन

Image
सिरकोनी में डॉ प्रदीप सिंह, खुटहन में संजय यादव तथा डोभी में अजीत कुमार बने अध्यक्ष जौनपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की 14 विकास खंड इकाइयों का गठन संपन्न हुआ। आज विकासखंड सिरकोनी में अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह एवं मंत्री मो. साजिद अंसारी, बरसठी में अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र एवं मंत्री प्रदीप कुमार, सुईथाकला में अध्यक्ष हरीशचंद्र यादव एवं मंत्री जयप्रकाश मौर्य, रामनगर में अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह यादव एवं मंत्री मनोज कुमार,मुंगरा बादशाहपुर में अध्यक्ष आशीष यादव एवं मंत्री डॉ हरीश प्रताप सिंह, खुटहन में अध्यक्ष संजय यादव एवं मंत्री अखिलेश वर्मा, करंजा कला में अध्यक्ष नागेंद्र कुमार यादव एवं मंत्री नवनीत सिंह,शाहगंज में अध्यक्ष लक्ष्मीचंद एवं मंत्री नरेंद्र कुमार,मड़ियाहूं में अध्यक्ष विश्राम बिंद एवं मंत्री कृष्णपाल सिंह यादव, महाराजगंज में अध्यक्ष श्याम बहादुर यादव एवं मंत्री विकास यादव,रामपुर में अध्यक्ष आकाश यादव मंत्री दीपक सरोज, मुफ्तीगंज में अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं मंत्री धर्मराज यादव,मछली शहर में अध्यक्ष सुशील क

निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बनी योजना डीएम ने दिया आदेश अराजक तत्वो पर हो कड़ी नजर

Image
जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने मतदान, मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री, मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, डिजिटल कैमरा, वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट फर्नीचर, बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग दिए गए दायित्वों का निष्ठापूर्व

लड़की के बयान से स्तब्ध है पुलिस और परिजन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थित होगी स्पष्ट, जानें क्या है कहांनी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित एक गांव की किशोरी के अपहरण की कहांनी पर घटना के दूसरे दिन खुद लड़की द्वारा थाने पर पहुंचकर दिये गए बयान सभी के होश उड़ा दिए। हलांकि सच के खुलासे के लिए किशोरी का मेडिकल करा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित साफ हो सकेगी। पुलिस को दिये बयान में लड़की ने बताया कि उस परिजनों की बात इतनी नागवार लगी कि वह नाराज होकर घर से निकल गई। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित गेहूं के खेत में रातभर बैठी रही। इधर, उसकी मां ने रात में थाने पहुंचकर अपहरण का मुकदमा करा दिया। सुबह होने पर किशोरी घर न जाकर सीधे थाने पहुंच गई। उसने जो सच्चाई बताई तो  पुलिस और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने कहा कि न तो मेरा अपहरण हुआ और न ही किसी ने मुझे भगाया है। परिजनों की बात से नाराज होकर मैं घर से चली गई थी। रातभऱ गेहूं की खेत में बैठी रही। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। किशोरी के मेडिकल के लिए भेजा गया है। हाईस्कूल में पढ़ने वाली किशोरी मंगलवार सुबह घर से गायब हो गई थी। उसकी मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री का अपहरण कर कोई घर

यूपी संयुक्त बीएड परीक्षा फार्म भरने की तिथि हुई खत्म, 10 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ जमा होगे फार्म

Image
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा वर्ष-2023 के फार्म आनलाइन भरने का बुधवार को अंतिम मौका है। गुरुवार से छात्र- छात्राओं को विलंब शुल्क देना होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा की तैयारी में चौधरी चरण सिंह मेरठ भी जुटा हुआ है। परीक्षा के लिए मेरठ मंडल में कुल 120 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जबकि मंडल के मेरठ जिले में सबसे अधिक 35 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित के गए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखी गई है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 5 अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। गुरुवार से 10 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। उधर, बिना विलम्ब शुल्क फार्म भरने का बुधवार अंतिम दिन होने के कारण चौधरी चरण सिंह विधायक परिसर व

सीएम योगी की यलगार:युवाओ के जीवन से खिलवाड़ करने वालो को काटने पड़ेगे जेल के चक्कर, परिवार होगा बर्बाद

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के पहले चयन आयोगों पर सवाल उठते थे, युवाओं को आंदोलन करना पड़ता था। चयन प्रक्रिया के पारदर्शी न होने की वजह से युवाओं को धरना- प्रदर्शन और आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ता था। भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। पैसे का लेनदेन होता था। कुछ लोगों के घरों से सूची बन कर जाती थी, जो योग्य नहीं होते थे उनको आयोग का अध्यक्ष बनाया जाता था। लेकिन आज वह स्थित नहीं है उन्होंने 13 से ज्यादा विभागों के चयनित हुए 795 अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य करना देश के किसी भी अधिकारी या कार्मिक के लिये गर्व की बात है। ये मान्यता है कि जिस अधिकारी या कार्मिक ने उत्तर प्रदेश के अंदर ईमानदारी से कार्य कर लिया वह देश और दुनिया के अंदर कहीं भी सफलता के नये झंडे गाड़ सकता है। यहां कार्य करने वाले कार्मिकों के बा

स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का बीएसए ने किया शुभारंभ

Image
                                                               जौनपुर।विकासखंड-सुजानगंज,जौनपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय- मतरी व प्राथमिक विद्यालय-मिश्रमऊ से सत्र- 2023-24 के लिए स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भिन्न-भिन्न मजरों एवं ईंट भट्ठों पर जाकर अभिभावकों को अपनी ऊर्जामयी उद्बोधन द्वारा बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह, विवेक प्रकाश सिंह, विनोद कुमार पाल, अभिनव कुमार मिश्र, अतुल कुमार सिंह एआरपी व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अजय कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश तिवारी, प्रभाकर शुक्ला, राजीव मणि त्रिपाठी, कौसेन अहमद, अरुण सिंह, रामअवध पाल आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

हड़ताल में शामिल बिजली विभाग ने जौनपुर सहित इन जनपदो के 1800 कर्मचारियों का कटा वेतन, विभाग ने थमाया नोटिस

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से वाराणसी जोन के सभी जिलो में पिछले दिनों हुई हड़ताल में शामिल अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता समेत 1800 लोगों का तीन दिन का वेतन काटा लिया गया है। इसमें वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इन लोगों को नोटिस भी जारी की गई है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर हुई हड़ताल के कारण तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हड़ताल में केवल कर्मचारी ही नहीं बल्कि अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता भी शामिल रहे। मुख्य अभियंता अनूप वर्मा ने बताया कि सभी को नोटिस जारी की गई है।इसमें उनके हड़ताल को सेवा नियमावली के विपरीत बताते हुए राजस्व हानि का भी जिक्र किया गया है। बताया कि वाराणसी जोन के चारों जिलों में सभी की सैलरी काटे जाने का नोटिस जारी किया गया था। उसका पालन करते हुए करीब 1800 लोगों का वेतन काटा गया है।

महुआ बीनने गये किशोर की लाश पेड़ से लटकती मिली, हत्या आत्महत्या का पता लगाने में जुटी पुलिस

Image
भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के चक हरदयाल गांव में बुधवार की सुबह महुआ के पेड़ से एक किशोर की लाश लटकती मिली। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सूचना के बाद परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजन किशोर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक औराई कोतवाली के चक हरदयाल निवासी योगेश कुमार उर्फ पाठक का 17 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ बंदू कक्षा 10वीं का छात्र है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह वह महुआ बिनने के लिए बगीचे की ओर गया था। सुबह कुछ ग्रामीण बगीचे की ओर टहलने गए तो महुए के पेड़ पर शिवम लाश लटकती देख सन्न रह गए। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर जांच में जुट गई। वही डाग स्क्वायड के सहारे भी छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ परिजन किशोर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तर प्रदेश में फिर बदले गये छह आईएएस अफसर,जानें किसे कहां मिली नयी तैनाती

Image
यूपी सरकार ने मंगलवार की देर रात छह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया। शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव गन्ना से विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है। अपर आयुक्त श्रम, कानपुर अटल राय को विशेष सचिव खाद्य आपूर्ति, यूपी लघु उद्योग विकास निगम के एमडी रामयज्ञ मिश्रा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा और राकेश मिश्रा विशेष सचिव आवास से विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं। गौरव वर्मा विशेष सचिव वन से विशेष सचिव राज्य कर और प्रतीक्षारत अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है।