मंकीपाक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, जानें कैसे फैलती है यह बीमारी

प्रदेश में मंकीपाक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय इस संबंध में सोमवार यानी आज गाइडलाइन भी जारी की हैं। लगभग चार माह से दुनिया भर में मंकीपाक्स के मरीज मिल रहे हैं। बीते दिनों केरल में भी मंकीपाक्स का मरीज मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लक्षण वाले मरीजों की जानकारी देने और उनके नमूने एकत्र करने की तैयारी रखने का निर्देश दिया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां भी विदेश यात्रा से कोई लौटा हो, उसे अन्य लोगों से अलग रहने के लिए कहा जाए। यदि विदेश से लौटने वालों में लक्षण हैं तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। यदि विदेश यात्रा से लौटने वाला व्यक्ति मंकीपाक्स संक्रमित किसी मरीज के संपर्क में आया है और उसमें लक्षण हैं तो उसे तत्काल आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अस्पतालों के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी नमूने एकत्र करने की व्यवस्था के निर्...