देश और प्रदेश में पीएम एवं सीएम की परिकल्पनायें हो रही है साकार- जतिन प्रसाद
बदलापुर में ओवर ब्रिज सहित 16688.62 लाख रुपए की परियोजनाओ का मंत्री ने किया भूमि पूजन जौनपुर। उत्तर प्रदेश निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा 16688.62 लाख की 63 परियोजनाओं का भूमि पूजन/शिलान्यास/लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। जिसके क्रम में बदलापुर में विकास की बौछार की जा रही है पीएम और सीएम के निर्देशन में भारत का नव निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। श्री कृष्णा नगर फ्लाई ओवर बन जाने से आमजन को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रेलवे और ओवर ब्रिज निर्माण विकास के दरवाजे खोलते हैं आने वाले समय में लोक निर्माण विभाग के द्वारा गांव में घर-घर तक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जनपद को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को