जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुईं तीन, दो दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल थे
जौनपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर लाक डाऊन की अवधि में अबतक जनपद जौनपुर में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये जाने पर जहां पूरा जनपद दहशत जदा है वहीं पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद से जिला प्रशासन ने लाक डाऊन का पालन कराने के लिए और भी शक्ति करते हुए जनता से अपील किया कि वह शोसल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें। साथ ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं सीडीओ तथा विकास खण्ड से जुड़े अधिकारियों की टीम बनाकर हर एक उन गावों में जाकर लोगों की जांच का आदेश दिया जहां विदेशी अथवा बाहर से आने वाले रूके थे। यहां बतादे कि जनपद में सबसे पहले विगत 23 मार्च को सऊदी अरब से जौनपुर आने वाले शहर के मुहल्ला पिरोसोपुर निवासी मो. असहद नामक युवक को कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आयी थी। उसी दिन जौनपुर को लाक डाऊन कर दिया गया था और मो. असहद को तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया। इसके बाद पूरा देश लाक डाऊन हो गया। तत्पश्चात 31 मार्च 2020 को जौनपुर में दिल्ली निजामुद्दीनु से मरकज जमात से वापस लौटे बड़ी संख्या में लोग पकड़े गये। जिसमें