Posts

Showing posts from November 20, 2020

स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर भाजपा ने की ब्लॉक स्तर बैठक

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने स्नातक और शिक्षक चुनाव की तैयारी के लिए खुटहन ब्लाक पर जिला महामंत्री रामसूरत बिन्द ने बैठक ली, बदलापुर ब्लॉक पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय और जिला मंत्री अवधेश यादव ने सयुक्त रूप से ली और महराजगंज ब्लॉक पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बैठक आहूत की, बैठक में अपने- अपने ब्लॉक पर चुनाव को लेकर तैयारी की समीक्षा की और भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिलाने का संकल्प लिये इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल, लवकुश सिंह, विनोद शर्मा, गंगा सिंह, मिथिलेश सिंह हरसू पाठक, विनोद मौर्या, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ सिंह, शिवम पाण्डेय, नवनीत सिंह, केशव तिवारी, अजय सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छठ पूजा: आज सायं डूबते सूरज को अर्घ से जाने क्या है लाभ

Image
छठ पूजा के व्रतधारी आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति कई व्रतों में हैं लेकिन डूबटे सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ पूजा में ही देखी जाती है। ऐसे तो इस ख़ास दिन को महिलाए घाट किनारे ,नदी में पूजा करती हैं लेकिन इस कोरोना संकट के बीच लोग अपने घरों सहित घाट पर भी पूजा करेंगे। बता दें, कि सूर्य को अर्घ्य देते वक़्त बांस की एक टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाया जाता है। सूर्यास्त होने से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा की जाती है, पूजा होने के बाद डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है। वही छठ पूजा पर सूर्य की पूजा के साथ ही पुत्र और पति की दीर्घायु और धनधान्य की कामना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सायंकाल में सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं। इसलिए छठ पूजा में शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्रत करने वाली महिलाओं को दोहरा लाभ होता है। जो लोग डूबते सूर्य की उपासना करते हैं, उन्हें उगत

बेखौफ़ बदमाशो ने भाजपा नेता पर तानी पिस्तौल, इलाके में अफरा तफरी

Image
वाराणसी: शहर की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। दबंगों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता पर हमला किया। पांडेपुर इलाके में दबंगों ने बीजेपी नेता दिग्विजय सिंह पर पिस्तौल तान दी। घटना के बाबत पुलिस ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बुधवार की देर रात ठाकुरापुरा मेंटल हास्पिटल पांडेयपुर के पास नई दिल्‍ली के भाजपा नेता दिग्‍विजय सिंह पर घर के बाहर विवाद कर रहे दबंगों ने पिस्‍तौल तान दी तो क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी को धमकाने और पिस्‍तौल दिखाकर आतंकित करने का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पीड़ि‍त पक्ष भाजपा नेता के अनुसार बुधवार की रात विवाद कर रहे लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मौके से बदमाश भाग गए। हालांकि, दबंगों द्वार असलहा निकालकर धमकाने की धमक पुलिस तक पहुंची और आनन फानन मुकदमा कैंट थाने में दर्ज कर लिया गया।