Posts

Showing posts from February, 2024

ओम प्रकाश राजभर क एलान अगर राजपाट नहीं मिला तो होली नहीं मानाएगे

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है कि अगर राजपाट न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा। उन्होंने कहा कि भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा। राजभर के एनडीए में शामिल हुए कई महीने गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक यूपी सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने होली न मनाने की बात कही है। राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग करने पर राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा के सिंबल पर अपना प्रत्याशी लड़ाया था उसी ने क्रॉस वोटिंग की है। हम उसकी सदस्यता खत्म कर देंगे।राजभर ने अपने अंदाज में कहा कि 'बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।'

अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया राष्ट्रीय साइंस दिवस

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में भारत के विख्यात साइंटिस्ट सर सीवी रमन के जन्म दिन को राष्ट्रीय साइंस दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के बायोटेक्नोलॉजी एण्ड अप्लाइड साइंस विभाग की ओर से फण्डामेंटल एण्ड एप्लीकेशन्स ऑफ स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेक्निक फॉर फार्मेसी एण्ड इंजीनियरिंग विशय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रोफेसर सत्येन साहा ने सर सीवी रमन के चित्र पर पुष्पांजति अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर उद््घाटन किया जिनके साथ संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह मचासिन थे। तत्पश्चात अपने गेस्ट लेक्चर में बीएचयू  इंस्टीट्यूट ऑॅफ साइंस के प्रोफेसर सत्येन साहा ने सर सीवी रमन के जीवन का परिचय देते हुए छात्रों को बताया उनके द्वारा इजात किए रमन स्पेक्ट्र्र्रोस्कोपी जिसपर उन्हें नोबल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था ये हमारे भारत देष के लिए गर्व की बात है     उन्होंने तरह तरह के इन्वेंशस के बारे में बातया जैसे कि बल्ब से एलईडी की तरफ कैस डिस्कवरी हुई स्पेक्ट्र्र्रोस्कोपी न्वायज कैंशिलेशन जो का

जानिए आखिर अभिषेक सिंह ने क्यों दिया था इस्तीफा, जानें आईएएस बनने से लेकर इस्तीफ़े तक की कहांनी

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव से पहले 2011 बैच यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह अपनी 12 साल की सेवा के  बाद अक्टूबर 23 में पद से वीआरएस लेते हुए इस्तीफा सरकार को भेजा था जो 29 फरवरी 24 को स्वीकार कर लिया गया है।अब वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हो गए है। इतना ही सत्ताधारी दल भाजपा से चुनाव मैदान में आने के लिए ताल भी ठोंक दिया है।भाजपा अगर टिकट देगी तो सांसद बनने के लिए चुनावी जंग में जोर आजमाइश करेंगे। बता दे  साल 2022 में आईएएस अभिषेक सिंह उस समय चर्चा में आ गए थे। जब वह गुजरात चुनाव में ऑब्जर्वर के तौर पर अहदाबाद भेजे गए थे तब उन्होंने सरकारी गाड़ी के सामने खड़े होकर एक फोटो पोस्ट कर दी थी इस घटना पर उनको सस्पेंड कर दिया गया था। साल 2011 के आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उन्होंने जौनपुर के लोगों को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की है। जो उन्हें रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लेकर जाती राम मंदिर दर्शन के बाद उन्हें जौनपुर वापस भी छोड़ रही है चर्चा इस बात की भी है कि अभिषेक सिंह 2024 लोकसभा

ट्रेन की चपेट में आने से दो सगे भाईयो सहित तीन की मौत, परिवार में कोहराम

Image
नैनी कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा में बीती रात करीब10 बजे रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाजार से सामान लेकर वापस लौट रहे थे। दोनों भाई मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। यहां रहकर मजदूरी करते थे। मध्य प्रदेश के झबुआ के रहने वाले मजदूर मांजू भूरिया (38) और उसका भाई रामसू भूरिया (26) परिवार के साथ पचदेवरा में रहते थे। वह चार भाइयों में पहले और तीसरे नंबर के थे। वह पचदेवरा में बन रही रेलवे की तीसरी लाइन के बिछाने का का कार्य करते थे। दोनों ठेकेदार मान सिंह की देखरेख में काम करते थे। रात में वह सामान लाने के लिए बाजार गए थे। लौटते समय पचदेवरा में रेलवे पटरी पार करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  इसी तरह पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरदेह माफी के रहने वाले इरफान (20) बीती देर रात ट्रेन ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जौनपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने वालो की समाज में जानें कितनी है ग्राह्यता

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है चुनाव की तैयारियों लगे जिला प्रशासन के अधिकारी मान रहे है कि 14 अथवा 15 मार्च तक अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में सांसद बनने का सपना संजोये नेता गण दिल्ली लखनऊ अपने आकाओ के दरबार में मत्था टेक रहे है। टिकट की दावेदारी करते हुए खुद को जिताऊ प्रत्याशी बनाने का आकड़ा भी प्रस्तुत कर रहे है। लेकिन सच तो यह है कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दावेदारो पर नजर डाले तो कुछ ही चेहरे ऐसे है जिनके पास पार्टी के अतिरिक्त खुद के सम्बन्धो का वोट बैंक है। यहां बता दे कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह ऐसे नेता है जिनके पास अपना जनाधार है लेकिन इनको सत्ताधारी दल अपने साथ नहीं जोड़ रही है। दूसरे नेता में लगभग पचास साल से जौनपुर की सियासी पिच पर जन जन को अपना बनाने वाले एवं सभी के सुख दुख के साथी कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह का नाम है जिनके साथ दलीय मर्यादाएं गौण हो जाती है।  कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह राजनैतिक सफर पर नजर डाले तो वह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, पूर्व-एमएलसी एवं अध्यक्ष जिला पंचा

जनपद में 3405 करोड़ रूपये की लागत से भनेगा धर्म पथ जो अयोध्या से काशी को जोड़ेगा,जानें क्या होगा रूट

Image
जौनपुर। जिले में पहली बार धर्म पथ बनाया जाएगा जो अयोध्या, वाराणसी और मिर्जापुर को जौनपुर से जोड़ेगा। आगामी शुक्रवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जौनपुर प्रवास के दौरान इस मार्ग की नींव रखेंगे। हौज से पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक व पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शाहगंज तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इनके निर्माण में 3405 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस मार्ग का निर्माण खुद मोर्थ (मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे) कराएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135-ए के तहत जौनपुर से अकबरपुर मार्ग पर फोरलेन बनाया जाएगा। इसके तहत पूर्वांचल विश्वविद्यालय के देवकली से शाहगंज सीमा तक जिले में 31 किमी सड़क बनाई जाएगी। यह काम पैकेज-टू के तहत किया जाएगा। इसके लिए 1511 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें एक हजार 31 करोड़ रुपये से सड़क तो 480 करोड़ रुपये से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 81 गांवों के करीब एक हजार काश्तकारों की भूमि ली जाएगी। वहीं पैकेज प्रथम के तहत सिरकोनी के हौज से होते हुए पूर्वांचल तक फोरलेन सड़क जाएगी। यह मार्ग 1

आखिरकार अभिषेक को चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया,इस्तीफा हुआ स्वीकार

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने केंद्र शासन की अनुमति मिलने पर VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्त) मांगने वाले जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है जनपद जौनपुर मूल के निवासी अभिषेक सिंह ने पिछले वर्ष के अक्तूबर महीने में VRS लेने का आवेदन किया था। बताते चलें कि अभिषेक सिंह जौनपुर सदर सीट से भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं और पिछले कुछ महीनों से जिले में सक्रिय भी है। इतना ही नहीं जौनपुर संसदीय क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान भी चला रहे है जौनपुर की जनता को भगवान श्रीराम के दर्शन मुफ्त में करवा रहे है तो ड्रोन से किसानो की फसलो पर जैविक खाद का छिड़काव भी करवा कर किसानो को लाभ पहुंचा रहे है।

शादी के बाद जानिए दुल्हन ने ससुराल जाने से क्यों किया मना जानें कारण

Image
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में सात फेरों के बाद नशे में धुत शराबी दूल्हे के साथ जाने से दुल्हन ने इनकार कर दिया। पहले डीजे पर नाचने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच जमकर विवाद हुआ। किसी तरह मान मन्नौव्वल के बाद शादी संपन्न कराया गया, लेकिन मंडप में भी नशे में धुत रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि बरातियों को बंधक भी बना लिया है।  जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नवधन गांव की वनवासी बस्ती के एक परिवार में प्रयागराज जिले से बरात आई थी। जनवासे से बारात उठाने के बाद बराती नाचते-गाते दुल्हन के घर पहुंचे। इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर घरातियों और बरातियों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। हालांकि जिम्मेदारों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद शादी संपन्न हुई।  शादी के दौरान मंडप में भी नशे में धुत होकर बैठे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद घराती और बराती पक्ष हैरा

छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए शासन ने इन जिलो के बदले गए एसपी

Image
डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत एसपी रैंक के छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। एसपी तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया है। वहीं अमेठी के एसपी इलामारन जी. को मऊ का एसपी बनाया गया है। मऊ के एसपी अविनाश पांडेय को पीलीभीत का एसपी बनाया गया है। पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सीबीसीआईडी में तैनात सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। इसी तरह आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है।

चुनावी घोषणा से पूर्व पूर्वांचल की सियासत में सपा का बड़ा दांव गुड्डू जमाली बने सपाई होगे एमएलसीअखिलेश इस लोकसभा से चुनावी जंग में

Image
आजमगढ़ की सियासत में बड़ी हैसियत रखने वाले बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बुधवार को सपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही यह साफ हो गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, गुड्डू जमाली को अगले माह विधान परिषद भेजा जाएगा। इस अवसर पर जमाली ने कहा कि वह किसी लालच में सपा में शामिल नहीं हुए हैं। देश के हालात को देखते हुए यह फैसला किया है। गुड्डू जमाली वर्ष 2022 में आजमगढ़ लोकसभा का उपचुनाव बसपा के टिकट पर लड़े थे। उन्हें 2.66 लाख वोट मिले थे। यह चुनाव सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव भाजपा के दिनेश यादव निरहुआ से मामूली मतों से हार गए थे। तभी से सपा नेतृत्व की नजर गुड्डू जमाली पर थी। इस अवसर पर गुड्डू जमाली ने कहा कि देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच खाई पैदा की जा रही है। इसलिए किसी सौदेबाजी के तहत वह सपा में नहीं आए हैं। पीडीए की हां में हां मिलाने आए हैं। पूरी जिंदगी सपा और उसके नेताओं के प्रति वफादार रहूंगा। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए भी उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया। उनके साथ रिश्ते भी बेहतर थे। जमाली न

राज्यसभा के चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले सपा विधायको के खिलाफ जौनपुर में लगा गद्दार विधायक को पोस्टर

Image
जौनपुर। राज्यसभा चुनाव में जो भी विधायक क्रॉस वोटिंग किए हैं,उन लोगों ने शुद्ध रूप से धूर्तता और गद्दारी का परिचय दिया है। ये सभी धोखेबाज जयचंद की तरह हैं। यह बात बुधवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहीं। रजनीश ने अपने सहयोगियों संग कचहरी परिसर के बाहर दीवार पर गद्दार विधायक लिखा पोस्टर लगा कर विरोध जताया और नारेबाजी की। रजनीश ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इन लोगों को जवाब देगी। इन लोगों को समाजवादी पार्टी की याद सताएगी। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और पार्टी के खिलाफ ही वोट दिया। इस दौरान विधायक गद्दार का बैनर लिए नौजवान अंबेडकर तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर बैनर को दीवाल पर लगाकर क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही गद्दार है, गद्दार है के नारे लगाते रहे। इस मौके पर राहुल, विकास, अजय, अजीत आदि मौजूद रहे।

70 प्रतिशत उपस्थित वाले विद्यालयों प्रतिदिन हो खेलकूद का कार्यक्रम,जल्द प्रस्तुत करे निपुण विद्यालयो की सूची - सीडीओ

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में मिशन प्रेरणा फेज-2, निपुण भारत / मध्यान्ह भोजन योजना / कायाकल्प के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय सदस्य टास्क फोर्स सदस्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया  कि जिन विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से अधिक है,उन विद्यालयों में खेल-कूद का आयोजन प्रतिदिन किया जाय। जिसमें भिन्न-भिन्न दिनों में यथा-खेल-कूद, डांसिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कोई छात्र अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य कराये आदि कार्यक्रम कराये जाय व आगामी समीक्षा बैठक में यह अवगत कराये कि खेल-कूद का कालांश बढ़ाये जाने पर विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में पहले की अपेक्षा वर्तमान में क्या वृद्वि हुई है। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्

भारतीय समृद्धि के लिए स्वदेशी तकनीक का विकास जरूरी - प्रो. वंदना सिंह

Image
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर हुई संगोष्ठी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका थीम " विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक" था। यह थीम सामाजिक कल्याण के लिए घरेलू तकनीकी समाधानों को बढ़ावा देने की देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस अवसर पर  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि भारतीय समृद्धि के लिए स्वदेशी तकनीकी विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वदेशी तकनीकी उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देकर हम अपनी आत्मनिर्भरता को मजबूत कर सकते हैं। स्वदेशी तकनीकी उत्पादन विशेष रूप से अर्थव्यवस्था को मजबूत और स्थिर बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान के बिना हमारी जिंदगी में कुछ नहीं है। साथ ही विकसित भारत का सपना पूरा करने में विज्ञान और तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान है। रमन प्रभाव दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है जो भारत के महान भौतिक वैज्ञानिक, सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की जयंती के साथ- साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप मे

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में स्काउटिंग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न प्रबंधक ने जानें कैसे किया छात्रो की हौसलाअफजाई

Image
जौनपुर। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर के पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन नरसिंह बहादुर जूनियर हाई स्कूल बदलापुर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अन्तिम दिन  समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारी एवं सजावट की प्रशंसा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रभारी एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किये। विशिष्ट अतिथि प्रो.धीरेन्द्र पटेल, प्रो.विमलेश पाण्डेय, डॉ.रोहित सिंह, राजुल सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, डॉ.कुलदीप शुक्ला ने अपने-अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। रोवर-रेंजर्स प्रभारी डॉ कर्मचन्द यादव और डॉ.रेखा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए शिविर का निरीक्षण कराया। प्रशिक्षक सुनील यादव, सोनम गुप्ता एवं अंकित यादव ने गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने शि

मन्दिरो और घाट के सुन्दरीकरड़ के कार्यो का निरीक्षण कर पर्यटन सूचनाधिकारी का जानें क्या रहा निर्देश

Image
जौनपुर। उपनिदेशक पर्यटन वाराणसी एवं विन्ध्याचल मण्डल के निर्देश के क्रम में पर्यटन  सूचनाधिकारी मनोकामना राय ने शाही पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गा जी मंदिर एवं शिव जी मंदिर, शास्त्री पुल के पास स्थित शिव जी मंदिर एवं हनुमान मंदिर, ग्राम रामराय पट्टी परगना-हवेली, तहसील सदर स्थित चौरा माता मंदिर, गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट के पास अवशेष घाट का निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त कार्य कार्यदायी यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 वाराणसी द्वारा किये जाने हेतु नामित किया गया है। जिसमें शाही पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गा जी मंदिर एवं शिव जी मंदिर पर लगभग 87 प्रतिशत कार्य, शास्त्री पुल के पास स्थित शिव जी मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर 90 प्रतिशत कार्य, ग्राम रामराय पट्टी परगना-हवेली, तहसील सदर स्थित चौरा माता मंदिर पर 36 प्रतिशत कार्य, गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट के पास अवशेष घाट पर 02 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया।    निरीक्षण के दौरान पर्यटन सूचना

कुलपति प्रो वंदना सिंह ने किया डॉ सुधीर उपाध्याय की पुस्तक का विमोचन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पर्यावरण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय की पर्यावरण पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने बुधवार को किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर कुलपति के साथ-साथ छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय द्विवेदी, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा  आदि उपस्थित रहे। डॉ. उपाध्याय की यह पुस्तक मानव और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए नैनो-बायोफोर्टिफिकेशन पर है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक स्प्रिंगर नेचर, स्विट्जरलैंड ने प्रकाशित किया है। यह पुस्तक पौधों और मानव स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों के महत्व का वर्णन करती है। फसलों के बायोफोर्टिफिकेशन के लिए नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे किया जा सकता है एवं प्रदूषित मिट्टी में नैनोटेक्नोलॉजी के विषैले प्रभावों से संबंधित समस्या को पुस्तक में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।  विदित है कि डॉ. उपाध्याय के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च कोटि के शोध हमेशा प्रकाशित होते रहते है। आने वाले समय में  डॉ. उपाध्याय की तीन और पुस्तकें

साढ़े अठ्ठारह करोड़ रूपये से होगा सिद्दीकपुर से जमुहाई मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण

Image
जौनपुर। जनपद में विकास पुरुष का पर्याय बन चुके प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने सदर विधान सभा क्षेत्र में आज बुधवार को फिर एक ऐसी सड़क का शिलान्यास किया जो जौनपुर मुख्यालय और आजमगढ़ की सीमाओ को जोड़ने का काम करेगी। राज्य मंत्री श्री यादव ने खासा प्रयास कर 11.6 किमी लम्बी सड़क सिद्दीकपुर से जमुहाई तक के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत कराया है। यहां बता दे कि इस सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने में कुल लागत लगभग 1843.25 लाख रूपये यानी (अठ्ठारह करोड़ तिरालिस लाख पच्चीस हजार मात्र) रूपये खर्च होगा। शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि इस सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण हो जाने से दोनों जनपद के लोगो को लाभ मिलेगा। इस परियोजना को पूरा होने पर जनपद वासियों को बहुत लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा मोदी जी योगी जी की सरकार में विकास कि गंगा बह रही है। चारो तरफ सड़को का जाल बिछ गया है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम किया है। चाहे सड़क हो,बिजली हो,ग्रामीण पेयजल हो, गरीबो का आवास हो,आयुष्मान का

पीडीए समाज की मज़बूत आवाज़ थे शफीकुर रहमान बर्क - राकेश मौर्या

Image
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री, संभल से सांसद डा.शफीकुर रहमान बर्क के निधन पर सपा के ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद स्व.शफीकुर रहमान बर्क के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोकसभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहाकि शफीकुर रहमान बर्क के निधन से पूरी सपा मर्माहत और दुखी है बर्क साहब का निधन पार्टी और पीडीए समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बर्क साहब और उनका परिवार समाज और दल के प्रति कितना निष्ठावान है। खुद गंभीर रूप से बीमार रहे राज्यसभा के चुनाव में उनके पौत्र ने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आये।इससे हम सभी समाजवादियों को सीख लेनी चाहिए। उपस्थित सपाजनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बर्क साहब के निधन को देश की बड़ी क्षति बताया। शोक सभा में वरिष्ठ नेता हिसामुद्दीन शाह, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, ऋषि यादव ,लाल मोहम्मद राइनी, रुखसार अहमद, गुड्डू सोनकर आदि ने संबोधित

ट्रेन के जनरल बोगी में किशोरी की मिली लाश परिजनो सहित लोग उतरे सड़क पर जानें क्या रही मांग

Image
जनपद वाराणसी में एक किशोरी की हत्या की घटना को लेकर आज बुधवार को आम जनमानस ने जोरदार प्रदर्शन किया और हत्यारो को फांसी देने की मांग करते रहे।खबर हैलखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन के जनरल कोच में शव मिलने के बाद न्याय की मांग कर बुधवार को लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। 20 फरवरी की रात में किशोरी का शव ट्रेन में टॉयलेट के पास जूट के बोरे में हाथ-पैर बंधा मिला था। किशोरी के परिजनों समेत काफी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया है।     प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्यारों के खिलाफ फांसी की कार्रवाई करने की मांग करते हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। उधर, पुलिस की टीम लोगों को शांत कराने में जुटी है। कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा सेवापुरी स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। छात्रा के पिता के अनुसार, गत 19 जनवरी सुबह 11 बजे उनकी बेटी एक सहेली के पास से किताब लाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं लगा। 20 फरवर

विवाहिता की मौत हुई लुधियाना में पति शव लेकर पहुंचा घर, मृतका के मामा ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता की लुधियाना में दो दिन पूर्व मौत हो गई। मंगलवार को पति शव लेकर अपने गांव बरदह थाना क्षेत्र के महुआरी पहुंचा। मृतका के मामा ने हत्या की आशंका जताई है। जिस पर बरदह थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का विवाह मामा ने ही कराया था।  मूल रूप से शहर कोतवाली के एलवल मोहल्ला निवासी दिव्या (20) पुत्री अशोक बचपन से ही अपने मामा सुनील कुमार के घर बरदह थाना क्षेत्र के बेला गांव में रहती थी। पिता की मौत के बाद से परिवार की हालत दयनीय थी। जिसके चलते मामा ने ही दिव्या का विवाह बरदह थाना के महुआरी गांव निवासी डिंपल के साथ ब्रह्म बाबा मंदिर पर कराया था।  शादी के बाद डिंपल अपनी पत्नी दिव्या को लेकर रोजगार के सिलसिले में लुधियाना चला गया। लुधियाना में ही सोमवार को दिव्या की मौत हो गई। इसके बाद पति डिंपल पत्नी दिव्या का शव लेकर अपने गांव महुआरी मंगलवार की देर शाम पहुंचा। जानकारी पर मामा सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचा और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दिया।